ब्लॉग के लिए अच्छा नाम कैसे ढूंढें? | FIND PERFECT BLOG NAME IN HINDI Part: 13

ब्लॉग के लिए अच्छा नाम कैसे ढूंढें? | FIND PERFECT BLOG NAME IN HINDI

ब्लॉगिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएँ? WHAT IS BLOGGING AND ALL ITS BASICS IN HINDI भाग:१

ब्लॉगस्पॉट की मदद से 2 मिनट में ब्लॉग कैसे बनाएँ? (Step-by-Step) भाग:२

ब्लॉग कैसे लिखें? भाग:३

SEO क्या है? पूरी जानकारी | SEO in Hindi – भाग:४

अपने ब्लॉग के लिए अच्छे आर्टिकल कैसे लिखें? | WRITE ARTICLES FOR BLOG IN HINDI भाग: ५

ब्लॉग, वेबसाइट बनाने के 3 सबसे बड़े प्लेटफॉर्म्स | BEST BLOGGING PLATFORMS IN HINDI भाग : ६

ब्लॉगिंग की शुरुआत में इन गलतियों से बचें – भाग : ७

ब्लॉगिंग कैसे सीखें? HOW TO LEARN BLOGGING IN HINDI भाग : 8

नए ब्लॉगर्स के लिए ब्लॉगिंग टिप्स | BLOGGING TIPS FOR NEWBIE BLOGGERS IN HINDI भाग: ९

ब्लॉग से कमाई करने के 5 तरीके | 5 WAYS TO EARN MONEY FROM YOUR BLOG IN HINDI. PART 10

ब्लॉग पर बहुत सारा ट्रैफिक कैसे लाएँ?| HOW TO GET HIGH-TRAFFIC ON YOUR BLOG IN HINDI – PART 11

SEO-फ़्रेंडली ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें? | HOW TO WRITE SEO OPTIMISED BLOG POST IN HINDI – PART 12

नए ब्लॉगर को ये सीखना बहुत जरूरी रहता है कि उनके ब्लॉग का नाम किस तरह का हो।

अगर आप ब्लॉगिंग की फील्ड में आने की सोच रहे है तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढियेगा क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने ब्लॉग का नाम किस तरह से चुन सकते है।

ब्लॉग का नाम चुनने में पूरा समय ले क्योंकि इसे बार बार बदलना आसान नही होता है।

आपको अपने ब्लॉग का नाम क्रिएटिव और ब्रांडेड रखना है जिससे कि जैसे है ट्रैफिक हमारे ब्लॉग पर आये तो हमारे ब्लॉग के नाम से totally attract हो जाये।

बाद में पछताने से अच्छा है कि शुरू में थोड़ा ज्यादा समय लगाके ब्लॉग का नाम परफेक्ट रखे आपने बहुत से brand के नाम सुने होंगे लेकिन जो फेमस ब्रांड रहते है उनका नाम सबसे हटकर होता है तो इसी तरह आपको अपने ब्लॉग का नाम सबसे हटकर रखना होगा ।

ये है बो 8 तरीके जिन्हें अपनाकर आप अपने ब्लॉग के लिए एक बेहतरीन एवं perfect नाम चुन सकते है…

ब्लॉग का नाम रखने के बेस्ट टिप्स | TIPS FOR NAMING YOUR BLOG IN HINDI

1. आपके ब्लॉग का विषय (Main topic of blog ) :-

आप अपने ब्लॉग के द्वारा लोगों को जो सिखाना चाहते हो या ब्लॉग में जो जानकारियां शेयर करना चाहते हो उसी को कहते है – ब्लॉग का विषय (Niche)।

आप अपने ब्लॉग का नाम उसी के इर्द गिर्द रखे जो आपके ब्लॉग का विषय हो।

इस तरह से आपके ब्लॉग के नाम को पढ़ते ही visitors समझ जाएंगे कि आपका ब्लॉग किस बारे में है तो आप अपने ब्लॉग का नाम ब्लॉग के niche से संबंधित ही रखे।

2. ब्लॉग का नाम सबसे अलग रखे (unique Name ) :-

दोस्तों जिस तरह सफल होने के लिए हमे भीड़ से अलग होकर अपना रास्ता खुद बनाना होता है ठीक उसी तरह आपको अपने ब्लॉग का नाम सबसे हटकर रखना होगा इसके लिए आपको सबसे अलग सोचना पड़ेगा जिससे आपको अपने ब्लॉग के लिए branded और unique नाम मिल सके।

जैसे – achhikhabar, sochokuchnaya, etc. आपके ब्लॉग का नाम जितना unique होगा लोगो को नाम उतना ही पसंद आएगा ।

3. आपके Niche से संबंधित दूसरे ब्लॉग से ideas लीजिये :-

जिस विषय पर भी आप ब्लॉग बनाना चाहते है आप अपने Niche से related दूसरे ब्लॉग के नाम से ideas लीजिये उन्हें नोट करते जाइये और उन सबसे ideas लेकर अपने ब्लॉग के लिए 4 या 5 अच्छे नाम सेट कीजिये और फिर उन 4 या 5 नाम में से जो नाम सबसे ज्यादा आपका niche से belong करता हो उसे select कर लीजिये इस तरह आपको एक परफेक्ट नाम का idea मिल जायेगा।

लेकिन याद रखे कि आप किसी के ब्लॉग का नाम copy ना करें बल्कि उनसे ideas लीजिये।

4. डिक्शनरी की मदद से perfect नाम बनाये :-

आपको अपने niche से संबंधित डिक्शनरी में ढूंढने है जैसे अगर आप अपने ब्लॉग पर मोटिवेशनल स्पीच, स्टोरीज शेयर करते है तो आप डिक्शनरी में या गूगल पर Motivation के similar words सर्च कीजिये जैसे – Inspiration , Incentive etc.

आप इन शब्दों से एक नया शब्द बनाने की कोशिश कीजिये जो नया शब्द बनेगा बो creative तो पक्का होगा और ये निश्चित है कि creative चीजे तो लोग पसंद करेंगे ।

5. आपका ब्लॉग नाम Human Friendly हो :-

आपको ऊपर दिए गए 4 टिप्स की मदद से इस नाम select करना है जो Human Friendly हो मतलब जो नाम आम बोलचाल में आता हो।

यह कोशिश कीजिये कि आपके ब्लॉग का नाम ज्यादा कठिन ना हो जो नाम बोलने में सरल लगे उसे आप चुन सकते है।

इससे आपके ब्लॉग का नाम देखते ही लोगों को याद हो जायेगा इससे आपके ब्लॉग के popular होने के chances बढ़ जाते है।

अपने ब्लॉग नाम के आगे या पीछे आप कोई मस्त सा देशी या उर्दू शब्द fit करने की कोशिश करें जैसे – Suddhmotivation , motivationkijwala , Motivationwallah etc. ये मेरी तरफ से आपको suggestions है ऐसे नाम लोगों को पसंद आयेंगे।

6. संभव हो तो नाम के साथ keyword जोड़े –

यदि संभव हो तो आप अपने ब्लॉग Name के साथ आपके ब्लॉग के Niche से सम्बन्धित keywords जरूर add करे इससे आपके ब्लॉग का नाम काफी attractive लगेगा
For example – अगर आप technology पर ब्लॉग बना रहे है तो आप अपने ब्लॉग के नाम के साथ technical, techno जैसे शब्दों का उपयोग करे इससे आपके ब्लॉग को अच्छे स्थान पर Rank होने में सहायता होती है फिर भी आप यह ना सोचे कि इससे आपको बिना मेहनत के सफलता मिल जायेगी।

ब्लॉग का Rank होना आपकी लगन और मेहनत पर निर्भर करता है।

7.  नाम चुनने में जल्दबाजी ना करें –

इस आर्टिकल में ऊपर बताई गई 6 टिप्स के जरिये आप ध्यानपूर्वक अपने ब्लॉग का नाम Decide कीजिये नाम चुनने में बिलकुल भी जल्दबाजी ना करें।

नाम ऐसा चुने जो आसानी से लोग याद रख सके और जो जुबान पर चढ़ जाए।

अच्छे से सोचकर ही ब्लॉग का नाम Decide करे याद रखे आपके द्वारा चुना गया नाम unique हो नाम को जितना हो सके छोटा रखने की कोशिश करें
जैसे – manachetalk.com एक अच्छा नाम है इसका मतलब है मन की बातें।

इस ब्लॉग के नाम में बो सभी qualities है जो एक अच्छे ब्लॉग नाम में होनी चाहिए ।

8. नाम चुनने में ध्यान रखने योग्य बातें –

नीचे दी गई बातों को ध्यान में रखकर आप perfect ब्लॉग नाम चुन सकते है –

1. किसी एक particular टॉपिक पर ब्लॉग का नाम कतई ना रखे जैसे – यदि आप ब्लॉगिंग सिखाते है और आपने अपने ब्लॉग का नाम bloggingtips या blogginghelper रख दिया तो यदि आप भविष्य में अपने ब्लॉग पर अन्य किसी टॉपिक को add करना चाहे तो इससे आपके ब्लॉग का नाम और काम दोनों विपरीत हो जाएंगे।

इसलिए एक specific टॉपिक पर ब्लॉग का नाम बिलकुल भी ना रखे।

2. अपने ब्लॉग के नाम के अनुसार ही अपना यूआरएल रखे इससे आपके visitors आसानी से आपके ब्लॉग को समझ पाएंगे।

3. यह भलीभाँति सुनिश्चित कर ले कि जो नाम आपने अपने ब्लॉग के लिए चुना है वो नाम किसी और ने पहले से इस्तेमाल ना कर रखा हो इसके लिये आप ने ब्लॉग नाम चुना है उसे जानीमानी वेबसाइट Godaddy पर जाकर उस नाम की availability अच्छे से चेक कर ले।

4. कोशिश यह करे की आप Top Level Domain ही खरीदे इससे आपके ब्लॉग के रैंक करने की अच्छी संभावना रहती है ।
जैसे – .Com एक Top Level Domain है

या आप उस Domain Extension को choose करे जो आपके ब्लॉग नाम पर अच्छा लगे।

तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने सीखा कि ब्लॉग का नाम कैसे रखें / Naming Blog in hindi

तो दोस्तों कमेंट करके बताइये की आपको ये पोस्ट कैसी लगी।

ब्लॉगिंग के बारे में पूरी जानकारी देनेवाले बुक्स खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे

अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like...

2 Responses

  1. Arpita Mali says:

    Very useful information about blogging. Thanks for it.

  2. What’s up friends, pleasant article and fastidious urging commented here,
    I am truly enjoying by these.

    Feel free to surf to my page :: icc.interfo.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © Copyrights 2022. All rights reserved!