ब्लॉग से कमाई करने के 5 तरीके | 5 WAYS TO EARN MONEY FROM YOUR BLOG IN HINDI. PART 10

ब्लॉग से कमाई करने के 5 तरीके

ब्लॉगिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएँ? WHAT IS BLOGGING AND ALL ITS BASICS IN HINDI भाग:१

ब्लॉगस्पॉट की मदद से 2 मिनट में ब्लॉग कैसे बनाएँ? (Step-by-Step) भाग:२

ब्लॉग कैसे लिखें? भाग:३

SEO क्या है? पूरी जानकारी | SEO in Hindi – भाग:४

अपने ब्लॉग के लिए अच्छे आर्टिकल कैसे लिखें? | WRITE ARTICLES FOR BLOG IN HINDI भाग: ५

ब्लॉग, वेबसाइट बनाने के 3 सबसे बड़े प्लेटफॉर्म्स | BEST BLOGGING PLATFORMS IN HINDI भाग : ६

ब्लॉगिंग की शुरुआत में इन गलतियों से बचें – भाग : ७

ब्लॉगिंग कैसे सीखें? HOW TO LEARN BLOGGING IN HINDI भाग : 8

नए ब्लॉगर्स के लिए ब्लॉगिंग टिप्स | BLOGGING TIPS FOR NEWBIE BLOGGERS IN HINDI भाग: ९

आपने एक ब्लॉग बनाया. उसपे बहुत सारा अच्छा कंटेन्ट डाला और मान लीजिए कि वह पॉपुलर हो गया तो अब क्या?

अब बारी है अपने ब्लॉग को Montetise करने की; यानि उससे पैसा कमाने की।

कई लोगों को लगता है कि ब्लॉग से पैसे views के आधार पर मिलते हैं; जितने views उतने ही ज्यादा पैसे। लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि ऐसा नहीं होता!

ब्लॉग आपकी प्रॉपर्टी है और इससे पैसा सिर्फ तब ही आ सकता है जबकि आप इससे पैसा कमाने की कोशिश करें। हा, इस काम में बेहद मेहनत और कोशिश की जरुरत हैं।

गूगल अड़सेंस के द्वारा ads लगाना ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे सरल तरीका है। इसके लिए आपको adsense के लिए अप्लाइ करना होता है और अगर आपका ब्लॉग गूगल की policies पर खरा उतर जाता है तो आपको गूगल की तरफ से अपने ब्लॉग पर ads लगाने की permission मिल जाती है।

लेकिन इसके अलावा भी ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं। और इन तरीकों के बारे में बहुत सारे नए ब्लॉगर्स को पता नहीं होता।

उन्हें लगता है कि अगर उन्हें ADSENSE का अप्रूवल नहीं मिला तो इसका मतलब है कि वे अपने ब्लॉग से पैसे नहीं काम सकते। लेकिन ऐसा नहीं है।

मैंने देखा है कि ज्यादातर बड़े ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए ADSENSE का प्रयोग नहीं करते हैं बल्कि वे इन तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। तो क्या हैं वो तरीके, चलिए जानते हैं-

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएँ? | HOW TO MAKE MONEY FROM BLOGIGNG IN HINDI

1. गूगल एड़सेंस के ads लगाकर (BY GOOGLE ADSENSE):

गूगल एसडेन्स गूगल की एक सर्विस है जिसके द्वारा लोग अपनी वेबसाइट पर ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन गूगल हर किसी वेबसाइट पर ads नहीं लगाता। इसके लिए आपको पहले एडसेंस के लिए अप्लाइ करना होता है। उसके बाद गूगल से एक व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर जाता है और चेक करता है कि क्या आपकी वेबसाइट लोगों के लिए useful है।

अगर उसे आपकी वेबसाइट सही लगती है तो आपका अड़सेंस अप्रूव हो जाता है और आपकी वेबसाइट ads लगाने के लिए तैयार हो जाती है जिसके बाद आप अपने ब्लाग पर ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं।

गूगल आपकी वेबसाइट को adsense अप्रूवल दे, इसके लिए इन बातों का ध्यान रखें : 

1) आपकी वेबसाइट में पर्याप्त मात्रा में कंटेन्ट उपलब्ध हो और साथ ही साथ वह अच्छा भी हो।

2) आपकी वेबसाइट spammy ना हो।

3) आपकी वेबसाइट में कोई adult content ना हो।

4) आपकी वेबसाइट गूगल की policies का उलँघन न करती हो।

5) आपकी वेबसाइट का design और SEO अच्छा हो।

6) आपकी वेबसाइट में कोई टेक्निकल दिक्कत न हो।

गूगल अड़सेंस के अलावा भी कई अन्य तरीकों से आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज़ कर सकते हैं।

2.  मीडिया डॉट नेट (MEDIA.NET):

अड़सेंस गूगल की ad service है जबकि media.net याहू और बिंग की।

यह भी करीब-करीब गूगल अड़सेंस के जैसी ही है और इसके लिए भी आपको अप्लाइ करना होता है और अगर आपकी वेबसाइट उन्हें पसंद आ जाती है तो आपका अकाउंट approve हो जाता है और फिर आप अपने ब्लॉग पर ads शो करवाकर पैसे कमा सकते हैं।

3. अफिलीएट मार्केटिंग के द्वारा (THROUGH AFFILIATE MARKETING):

अफिलीएट यानि जुड़ना और मर्केटिंग यानि प्रचार करना और बेचना । तो अफिलीएट मार्केटिंग का सीधा सा मतलब है, “किसी कंपनी से जुड़कर उसके प्रोडक्ट या सर्विसेज़ को बेचना ।”

अफिलीएट मर्केटिंग में आपको कंपनी के प्रोडक्टस को ऑनलाइन बेचना होता है जिसके बदले कंपनी आपको उस प्रोडक्ट के रेट के हिसाब से कुछ % कमीशन देती है।

इस तरह की मार्केटिंग में आपको कंपनी अपने प्रोडक्ट या फिर सर्विस (जो भी वह बेचती है) का एक यूनीक लिंक देती है जिसके जरिए अगर कोई भी व्यक्ति कंपनी का कोई सामान खरीदता है तो उसके बदले में आपको कमीशन मिलता है।

इस तरह से अफिलीएट मार्केटिंग के द्वारा बहुत सारे ब्लॉगर्स और डिजिटल मार्केटर्स बहुत ज्यादा पैसा कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं।

पर हा, इस ज़रिए से आप अपने ब्लॉग के वाचको को किफायतशीर और अच्छे प्रोडक्ट्स का सुझाव करे ताकि वाचक आपपर भरोसा कर सकें।

आप अफिलीएट मार्केटिंग करने के लिए अपने ब्लॉग के हिसाब से affilate marketing campaign का चुनाव कर सकते हैं। कुछ पॉपुलर affilate marketing program हैं- Amazon Affiliates, Flipcart Affiliates

4. खुद का प्रोडक्ट या सर्विस सेल करके (BY SELLING YOUR OWN PRODUCT/SERVICE):

अफिलीएट मर्केटिंग में आप दूसरों का प्रोडक्ट या फिर सर्विस बेचते हो जिसके बदले में आपको कुछ % कमीशन दिया जाता है। लेकिन कैसा रहेगा अगर अहम अपनी खुद की सर्विस या फिर प्रोडक्ट बनाएँ और फिर उसके जरिए पैसा कमाएँ।

अब आपमें से कई सारे लोग सोच सकते हैं कि इसके लिए तो बहुत ज्यादा पैसा चाहिए होगा!?

तो अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो मैं आपको बताना चाहूँगा कि ऐसा नहीं है।

उदाहरण के लिए, अगर आप “Blogging” करना जानते हैं तो आप ब्लॉगिंग पे एक किताब लिख सकते हैं और उसे अपने ब्लॉग पर सेल कर सकते हैं।

अब क्योंकि लोग आपके ब्लॉग पर भरोसा करते हैं तो वे आपकी किताब जरूर पढ़ेंगे।

इसके अलावा अगर आपको लगता है कि किताब लिखना थोड़ा-सा मुश्किल है तो आप अपना ऑनलाइन कोर्स भी बना सकते हैं और उसे अपनी वेबसाइट पर लोगों को बेच सकते हैं।

इस तरीके से आप खुद को एक एक्सपर्ट भी बना सकते हैं और साथ-ही-साथ खूब सारा पैसा भी कमा सकते हैं।

5. स्पान्सर्शिप के द्वारा (BY SPONSORSHIP):

आजकल स्पान्सर्शिप का ज़माना है। आप किसी कंपनी से जुड़कर उसके नए प्रोडक्ट या सर्विसेज़ के बारे में लोगों को डीटेल में बता सकते हैं।

लेकिन स्पान्सर्शिप अधिकतर उन ही वेबसाइट्स को मिलती हैं जो अपने विषय में पॉपुलर होते हैं। इसलिए सबसे पहले अपने ब्लॉग को पॉपुलर बनाये।

इसके अलावा आप चाहें तो कंपनियों को मेल करके भी उनसे स्पान्सर्शिप की डिमांड कर सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि आपके ब्लॉग से उन्हें ऐसा क्या फायदा होने वाला है जो अन्य ब्लॉग से होना मुश्किल है।

स्पान्सर्शिप ज्यादातर टेक्नॉलजी से जुड़े प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां देती  हैं। शुरुआत में अपना रेट (quotation) कम रखें ताकि आप ज्यादा से ज्यादा कंपनियों को attract कर सके।

CONCLUSION:

ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते हैं जिनमें से 5 मेन रास्तों के बारे में हमने इस पोस्ट में आपको बताया।

ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीकों की कोई सीमा नहीं है आप चाहें तो अपने खुद के नए तरीके भी ईजाद कर सकते हैं। पर है ऐसा कोई भी काम करने के लिए भरोसेमंद होना सबसे जरुरी है।

तो “ब्लॉग से पैसा कमाने के तरीकों” पर इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएँ।

ब्लॉगिंग के बारे में पूरी जानकारी देनेवाले बुक्स खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे

अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © Copyrights 2022. All rights reserved!