कंटेन्ट राइटिंग क्या है? पूरी जानकारी | WHAT IS CONTENT WRITING IN HINDI : Part 14

कंटेन्ट राइटिंग क्या है? WHAT IS CONTENT WRITING IN HINDI

ब्लॉगिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएँ? WHAT IS BLOGGING AND ALL ITS BASICS IN HINDI भाग:१

ब्लॉगस्पॉट की मदद से 2 मिनट में ब्लॉग कैसे बनाएँ? (Step-by-Step) भाग:२

ब्लॉग कैसे लिखें? भाग:३

SEO क्या है? पूरी जानकारी | SEO in Hindi – भाग:४

अपने ब्लॉग के लिए अच्छे आर्टिकल कैसे लिखें? | WRITE ARTICLES FOR BLOG IN HINDI भाग: ५

ब्लॉग, वेबसाइट बनाने के 3 सबसे बड़े प्लेटफॉर्म्स | BEST BLOGGING PLATFORMS IN HINDI भाग : ६

ब्लॉगिंग की शुरुआत में इन गलतियों से बचें – भाग : ७

ब्लॉगिंग कैसे सीखें? HOW TO LEARN BLOGGING IN HINDI भाग : 8

नए ब्लॉगर्स के लिए ब्लॉगिंग टिप्स | BLOGGING TIPS FOR NEWBIE BLOGGERS IN HINDI भाग: ९

ब्लॉग से कमाई करने के 5 तरीके | 5 WAYS TO EARN MONEY FROM YOUR BLOG IN HINDI. PART 10

ब्लॉग पर बहुत सारा ट्रैफिक कैसे लाएँ?| HOW TO GET HIGH-TRAFFIC ON YOUR BLOG IN HINDI – PART 11

SEO-फ़्रेंडली ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें? | HOW TO WRITE SEO OPTIMISED BLOG POST IN HINDI – PART 12

ब्लॉग के लिए अच्छा नाम कैसे ढूंढें? | FIND PERFECT BLOG NAME IN HINDI Part : 13

जब बात ऑनलाइन पैसे कमाने की आती है तो इसके लिए बहुत सारे विकल्प आपके पास रहते हैं जैसे आप यूट्यूब पर वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं और ब्लॉगिंग कर के भी पैसे कमा सकते हैं।

और भी ऐसे बहुत से तरीके हैं जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब और ब्लॉगिंग पैसे कमाने के दो प्रसिद्ध तरीके हैं।

लेकिन इन दोनों में ही आपको सब्र रखने की जरूरत होती है, इनमें ऐसा नहीं होता है कि आपने आज काम किया और कल पैसे आने लगे।

लेकिन ब्लॉगिंग से ही जुड़ा एक काम होता है जिसमें आपको काम करने के तुरंत बाद ही पेमेंट दे दिया जाता है उसका नाम है – कंटेंट राइटिंग (Content Writing)।

अगर आप एक स्टूडेंट है या आप पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं जिससे आप कम समय में अच्छा कमा सकें और आपके खाली समय का सदुपयोग हो सके तो कंटेंट राइटिंग आपके लिए बेहतर विकल्प होगा।

कंटेंट राइटिंग का मतलब, उसके नाम से ही समझ सकते हैं, कि आपको लेखन का काम करना होगा।

अगर आप किसी क्षेत्र में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आपके लिए कंटेंट राइटिंग बहुत ही आसान काम हो सकता है आप अपने खाली समय में 3 या 4 घंटे में एक मजेदार , रोचक और ज्ञानवर्द्धक कंटेंट लिखकर इनकम कर सकते हैं।

एक कंटेंट राइटर की तौर पर काम करके आप 10 हजार से 15 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं और जैसे-जैसे आप कंटेंट राइटिंग मैं मास्टर होते जाएंगे तो आपको कंटेंट लिखने का मुंह मांगा रुपया मिलेगा।

आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे लोग मिल जाएंगे जिन्हें कंटेंट राइटर की जरूरत है।

आप इस आर्टिकल में जान पाएंगे कि आपको कंटेंट राइटिंग का काम कहां से मिलेगा यदि आप कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में लिखी बातों को ध्यान से पढ़िएगा।

इस आर्टिकल में हमने कंटेंट राइटिंग से जुड़ी हर एक बात को सरल शब्दों में बताया है।

1. कंटेंट राइटिंग क्या है ? (What is Content writing ):-

कंटेंट राइटिंग का मतलब समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि कंटेंट का मतलब क्या होता है?

कंटेंट का हिंदी अर्थ होता है ‘सामग्री,।

और आप सभी यह तो जानते ही होंगे कि राइटिंग का मतलब होता है ‘लिखना’।

तो इस तरह से कंटेंट राइटिंग का मतलब हुआ ‘सामग्री को लिखना’।

यहाँ सामग्री का मतलब आपको लिखने के लिए दिए गए टॉपिक पर लिखी गयी जानकारी होती है।

परिभाषा : किसी विषय पर लिखी गयी जानकारी को कंटेंट राइटिंग (सामग्री लेखन) कहते है।

तो आप समझ ही गए होंगे कि कंटेंट राइटिंग में आपको एक टॉपिक दिया जाता है और आपको उस टॉपिक पर सही और सटीक जानकारी लिखनी होती है।

2. कंटेंट राइटिंग के प्रकार (Types of Content Writing):-

नीचे दिए गए प्रकारों में से जिस प्रकार की कंटेंट राइटिंग आपके लिए उचित हो आप उसे कर सकते हैं –

1. फ्रीलांसर के तौर पर कंटेंट राइटिंग (As a freelancer ) :-

इस तरह की कंटेंट राइटिंग में आप पूरी तरह से बिना किसी प्रेशर के कंटेंट राइटिंग करते हैं।

मतलब आप किसी के पास कंटेंट राइटिंग की जॉब नहीं करोगे जिस भी समय आप फ्री हो तो आप कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं।

इसके लिए आपको कोई टाइम फिक्स करने की भी जरूरत नहीं होती है।

आपने कंटेंट लिखा और उसके हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे, इस तरह की कंटेंट राइटिंग स्टूडेंट्स या उन लोगों के लिए परफेक्ट होती है जो अपने फ्री टाइम में काम करके पैसे कमाना करना चाहते हैं।

यदि आप कंटेंट राइटिंग की फील्ड मे नए है तो आप इस तरह की कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं।

2. किसी एक Website /blog या कंपनी के लिए कंटेंट राइटिंग :-

इस तरह की कंटेंट राइटिंग में आपको किसी एक कंपनी या वेबसाइट को ज्वाइन करके रेगुलर उन्हीं के लिए कंटेंट राइटिंग का काम करना पड़ता है।

इस तरह की कंटेंट राइटिंग में आपको Experience की जरूरत होती है।

और आपको कंपनी के हिसाब से काम करना पड़ता है। यह एक जॉब की तरह होती है।

आप जिस कंपनी या वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहे हो आप उनसे Per Artical या Monthly पेमेंट ले सकते है।

3. कंटेंट राइटर कैसे बने (How to become Content writer ) :-

दोस्तों कंटेंट राइटर बनना आप के टैलेंट पर निर्भर करता है।

कंटेंट राइटिंग में यह देखा जाता है कि आप किसी टॉपिक के बारे में कितना अच्छा व रोचक लिख सकते हैं।

कंटेंट राइटर बनने के लिए आपको सबसे पहले यह पता लगाना होगा कि आपका इंटरेस्ट किस फील्ड में हैं।

जिस फील्ड में आप अच्छी जानकारी रखते हो पहले उसे पता लगाइए।

कंटेंट राइटर बनना आपकी लिखने के शौक पर निर्भर करता है।

इसके लिए किसी डिग्री की जरुरत नहीं होती है।

अगर आपके पास यह चार चीजें है तो आप कंटेंट राइटिंग करके आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

1. एक स्मार्टफोन या फिर अगर आपके पास लैपटॉप है तो और बेहतर रहेगा।

2. पेमेंट रिसीव करने के लिए UPI Account ( google pay, phone pay, paytm) या फिर बैंक अकाउंट।

3. एक Gmail/email Account

4. किसी विषय पर लिखने की कला।

4. कंटेंट राइटिंग का काम कहां से ले ?:—

यहां तक आपने समझा कि कंटेंट राइटर कैसे बने? और उसे पैसे कैसे कमाएं? लेकिन अब यह बात आती है कि आपको कंटेंट राइटिंग का काम कहां से मिलेगा।

बहुत सारे ऐसे विकल्प है जहां से आप कंटेंट राइटिंग का काम ले सकते हैं –

1. अगर आप फ्रीलांस कंटेंट राइटर बनने चाहते हैं तो आप फ्रीलांस वेबसाइट्स जैसे – fiverr , upwork पे कंटेंट राइटर की तौर पर अपना अकाउंट बनाइए और अपने कंटेंट से सम्बन्धित गिग बनाकर डालें।

क्लाइंट अगर इंटरेस्टेड होगा तो वह आपके अकाउंट के माध्यम से आपसे संपर्क करेगा और आप क्लाइंट के साथ PPW, word count आदि चीजें डिस्कस कर सकते हैं और आप अपना कंटेंट लिखकर क्लाइंट को ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं और UPI अकाउंट या paypal (international) से पैसे ले सकते हैं।

2. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक व्हाट्सएप ग्रुप्स से भी आप कंटेंट राइटिंग का काम ले सकते हैं।

3. बड़ी वेबसाइट और फेमस वेबसाइट जिसमे रोज ज्यादा पोस्ट पब्लिश की जाती है आप उनसे कांटेक्ट करके उनके लिए रेगुलर कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं और प्रत्येक आर्टिकल का या मंथली पेमेंट ले सकते हैं।

6. कंटेंट राइटिंग के काम में बरती जाने वाली सावधानियां :–

कंटेंट राइटिंग के काम में आपके गलतियां बिल्कुल भी ना करें

1. जब आपको क्लाइंट से कंटेंट लिखने का टॉपिक मिले तो आप उस टॉपिक पर अच्छे से रिसर्च करें और फिर प्राप्त जानकारियों को अपने शब्दों में लिखें।

2. किसी दूसरी वेबसाइट का कंटेंट कॉपी करने की गलती ना करें।

3. भरोसेमंद वेबसाइट्स के साथ काम करें और आप पर भी क्लाइंट या एम्प्लोयी के भरोसे पर ख़रा उतरे। ऐसा करने से ये काम आपके जीवन का बेहतरीन काम भी साबित हो सकता है।

7. CONCLUSION:

अगर आप लोग कंटेंट राइटिंग सीखना चाहते हैं और कंटेंट राइटिंग का काम करना चाहते हैं, तो आपके द्वारा यह निर्णय बिल्कुल सही लिया गया क्योंकि यह पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है।

आप शुरुआत में कंटेंट लिखिए अपनी लेखन क्षमता को दिन प्रतिदिन Improve करते जाइए और जब आपको लगने लगे कि आप SEO फ्रेंडली और क्वालिटी कंटेंट लिखना सीख चुके हैं तो आप खुद का एक ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं।

मतलब आप कंटेंट राइटिंग का काम सीख कर एक कंटेंट राइटर के साथ-साथ ब्लॉगर भी बन सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।

अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप पढ़ाई के साथ-साथ अपनी पॉकेट मनी के लिए खर्च और बचत आसानी से कंटेंट राइटिंग द्वारा कर सकते हैं।

और फुल टाइम कंटेंट राइटिंग करके आप 1 महीने में 20 हजार से 30 हजार रुपए और उससे अधिक आसानी से कमा सकते हैं और कंटेंट राइटर इतने ही पैसे कमा भी रहे हैं।

तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने सीखा कि आप किस तरह से कंटेंट राइटिंग का काम करके किस तरह पैसे कमा सकते हैं ?

कमेंट करके बताइए कि आपको ये पोस्ट कैसी लगी।

अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © Copyrights 2022. All rights reserved!