कीवर्ड रिसर्च कैसे करें? | HOW TO DO KEYWORD RESEARCH FOR YOUR BLOG POST IN HIND: Part 15

कीवर्ड रिसर्च कैसे करें? | HOW TO DO KEYWORD RESEARCH FOR YOUR BLOG POST IN HIND

ब्लॉगिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएँ? WHAT IS BLOGGING AND ALL ITS BASICS IN HINDI भाग:१

ब्लॉगस्पॉट की मदद से 2 मिनट में ब्लॉग कैसे बनाएँ? (Step-by-Step) भाग:२

ब्लॉग कैसे लिखें? भाग:३

SEO क्या है? पूरी जानकारी | SEO in Hindi – भाग:४

अपने ब्लॉग के लिए अच्छे आर्टिकल कैसे लिखें? | WRITE ARTICLES FOR BLOG IN HINDI भाग: ५

ब्लॉग, वेबसाइट बनाने के 3 सबसे बड़े प्लेटफॉर्म्स | BEST BLOGGING PLATFORMS IN HINDI भाग : ६

ब्लॉगिंग की शुरुआत में इन गलतियों से बचें – भाग : ७

ब्लॉगिंग कैसे सीखें? HOW TO LEARN BLOGGING IN HINDI भाग : 8

नए ब्लॉगर्स के लिए ब्लॉगिंग टिप्स | BLOGGING TIPS FOR NEWBIE BLOGGERS IN HINDI भाग: ९

ब्लॉग से कमाई करने के 5 तरीके | 5 WAYS TO EARN MONEY FROM YOUR BLOG IN HINDI. PART 10

ब्लॉग पर बहुत सारा ट्रैफिक कैसे लाएँ?| HOW TO GET HIGH-TRAFFIC ON YOUR BLOG IN HINDI – PART 11

SEO-फ़्रेंडली ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें? | HOW TO WRITE SEO OPTIMISED BLOG POST IN HINDI – PART 12

ब्लॉग के लिए अच्छा नाम कैसे ढूंढें? | FIND PERFECT BLOG NAME IN HINDI Part : 13

कंटेन्ट राइटिंग क्या है? पूरी जानकारी | WHAT IS CONTENT WRITING IN HINDI : Part 14

गूगल और सभी अन्य सर्च इंजन मुख्य तौर पर कीवर्डस पर काम करते हैं। यानि वे कीवर्डस के द्वारा लोगों के लिए वह कंटेन्ट ढूंढते हैं जिसकी उनएँ जरूरत होती है।

इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग गूगल में सबसे पहले दिखे तो आपको उसमें ऐसे keywords डालने होंगे जिन्हें लोग पहले से ही गूगल में सर्च कर रहे हैं।

लेकिन हम उन keywords को तभी अपने आर्टिकल में शामिल कर पाएंगे जकी हमें पता होगा कि ज्यादातर लोग गूगल में क्या सर्च कर रहें हैं।

इस बात का पता लगाने के लिए लिए हमारे पास एक पूरी प्रक्रिया होती है जिसे हम “कीवर्ड रिसर्च (Keyword Research)” कहते हैं।

तो क्या है यह कीवर्ड रिसर्च चलिए जानते हैं आज के इस विस्तृत आर्टिकल में-

कीवर्ड रिसर्च के बारे में पूरी जानकारी | ALL INFORMATION ABOUT KEYWORD RESEARCH IN HINDI

1). कीवर्ड रिसर्च क्या है? (WHAT IS KEYWORD RESEARCH):

आप जो कुछ भी गूगल या फिर यूट्यूब पे सर्च करते हैं उसए “कीवर्ड (keyword)” कहा जाता है।

और रिसर्च का मतलब तो आप जानते ही हैं जो होता है- “किसी चीज के बारे में पता लगाना या फिर उसके बारे में कुछ जानकारी ढूंढना।”

तो इस तरह से कुल-मिलाकर देखें तो keyword research का मतलब होता है- “इंटरनेट से keywords को ढूंढना।”

अब आपमें से कई लोगों को लग सकता है कि हमें कीवर्डस क्यों ढूंढने हैं हम इसके बिना भी तो ब्लॉग लिख सकते हैं?

जी हाँ! हम बिना targeted keyword के भी ब्लॉग लिख सकते हैं लेकिन इस तरह से लिखने से उस ब्लॉग के रैंक करने के chances काफी कम होंगे क्योंकि गूगल और अन्य सर्च इंजन जो कीवर्ड लोग सर्च कर रहे हैं, उसे आपकी पोस्ट में ढूंढते हैं और उसके आधार पर निर्णय लेते हैं कि आपके ब्लॉग आर्टिकल को किस स्थान पर रैंक किया जाना चाहिए।

2). कीवर्ड रिसर्च क्यों जरूरी है? (WHY IS KEYWORD RESEARCH IMPORTANT):

अगर आप ऐसी ब्लॉग पोस्ट लिखना चाहते हैं जो कि गूगल में अच्छी पज़िशन पर रैंक करें तो इसके लिए जरूरी है कि आपके पास ऐसे keywords मौजूद हों जिन्हें बहुत बड़ी संख्या में लोग गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन में सर्च कर रहे हों।

और ये कीवर्डस हमें keywords रिसर्च की मदद से ही प्राप्त होते हैं जिन्हें अपने आर्टिकल में शामिल करके हम उसे गूगल में अच्छी पज़िशन पर रैंक करवा सकते हैं।

इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग सर्च इंजन में ऊपर रैंक करें और आपके ब्लॉग पर बहुत सारे लोग आयें या फिर कहें कि बहुत सारा traffic आए तो इसके लिए आपको keyword रिसर्च करनी पड़ेगी और उससे प्राप्त keywords को आपको अपने पोस्ट में strategically शामिल करना होगा।

3). कीवर्ड रिसर्च के लिए जरूरी चीजें-

कीवर्ड रिसर्च करने से पहले ये चीजें आपके पास हों तो बेहतर रहेगा-

1. नोटबुक/नोटपैड सॉफ्टवेयर

2. फोन या कंप्युटर (नेट कनेक्शन के साथ)

4) कीवर्ड रिसर्च कैसे करते हैं- स्टेप बाइ स्टेप (HOW TO DO KEYWORD RESEARCH):

कीवर्ड रिसर्च कोई रॉकेट साइंस नहीं आई बल्कि यह एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है। इसको बस आप थोड़े से ही समय में पूरा कर सकते हैं।

तो ये कुछ तरीके हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से high traffic keywords ढूंढ सकते हैं और उन्हें अपनी पोस्ट में शामिल करके उसे गूगल और अन्य सर्च इंजनों में अकछके स्थान पर rank करवा सकते हैं।

1. पहला तरीका (FIRST METHOD)- गूगल सर्च की मदद से.

कीवर्ड रिसर्च करने का यह सबसे आसान और सबसे कम समय लेने वाला तरीका है। इसके द्वारा keyword research करने के लिए आपको….

1. सबसे पहले गूगल में चले जाना है।

2. इसके बाद आपको उस topic का नाम टाइप करना है जिससे जुड़ा आप आर्टिकल लिख रहे हैं। (ध्यान रहे अभी आपको सिर्फ टॉपिक का नाम लिखना है ना कि सर्च करना है)

3. इसके बाद आपको अपने टाइप किये गए सेन्टन्स के नीचे कई सारे दूसरे suggestions दिखाई देंगे आपको उन्हें वहाँ से कॉपी कर देना है और नोटपैड पर डाल देना है। या फिर आप चाहे तो उनमें से उन keywords को अपने नोटबुक पर भी लिख सकते हो जिन्हें आप अपने आर्टिकल म एँ शामिल करने वाले हो।

4. इसके बाद आप अपने sentence को सर्च कर देना है।

5. सर्च करने के बाद आपको बहुत सारी वेबसाइटें दिखती हैं आपको उनके टाइटल में उपयोग किये गए keywords को नोट करना है और देखना है कि उनके टाइटल्स को किस तरह लिखा गया है।

6. इसके बाद आपको इन्ही वेबसाइटों के बीच में कई सारे questions भी दिख जाते हैं आपको इन्हें भी नोट कर देना है।

7. इसके अलावा आपको गूगल सर्च के सबसे आखिर में people also search for बॉक्स भी दिख जाता है आपको इसमें भी जो keywords दिख रहे हैं उन्हें भी नोट कर देना है।

8. इसके अलावा यदि आपके पास पर्याप्त समय हो तो आप टॉप 5 में रैंक कर रही वेबसाइटों के अंदर जाकर भी देख सकते हैं कि उनमें keywords का किस प्रकार उपयोग किया गया है। इससे आपकी keywords को effective तरीके से use करने की skill में सुधार आएगा।

टिप- और अधिक keywords ढूंढने के लिए आप गूगल के अलावा youtube, याहू और बिंग जैसे सर्च engines का भी प्रयोग कर सकते हो।

तो ये तो था बड़ा ही simple तरीका, जिसकी मदद से आप बिना किसी टूल की मदद से keyword research कर सकते हो। अब बात करते हैं दूसरे तरीके की।

2.  दूसरा तरीका- कीवर्ड रिसर्च टूल्स की मदद से

गूगल सर्च में जो कीवर्डस हमें मिलते हैं वो बहुत ही शानदार keywords होते हैं मगर उनके साथ एक दिक्कत ये होती है कि हमें ठीक से पता नहीं होता है कि कौन-से keyword को लोग कितनी बार search कर रहे हैं और कहाँ से सर्च कर रहे हैं। इसके अलावा हमें उसकी cpc आदि का भी ज्ञान नहीं होता है।

keywords के बारे में गहरी जानकारी लेने के लिए हम keyword research tools का प्रयोग करते हैं… और इन टूल्स की मदद से keyword research करने के टरीके के बारे में हम इस बार जानने वाले हैं..।

इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे टूल्स मौजूद हैं जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए अच्छे keywords बेहद ही आसानी से ढूंढ सकते हैं। ऐसे ही कुछ टूल्स हैं-

1. गूगल कीवर्ड प्लैनर (Google Keyword Planner)- free

2. Ubersuggest- free and paid both

3. Ahrefs- paid

4. Semrush

इस तरीके में हम इन टूल्स की मदद से keywords ढूंढने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं?-

1. इसके लिए आपको सबसे पहले उस टूल को ओपन कर लेना है जिसे आप use करना चाहते हैं।

2. अब आपको उसमें अपणेए पोस्ट का topic डाल देना है।

3.अब आपको filters की सहायता से उन keywords को अलग कर देना है जिस तरह के keywords आप चाहते हैं।

4. इसके बाद आपको सर्च कर देना है आपको बहुत ही शानदार keywords मिल जाते हैं।

5. इन keywords में से आप उन कीवर्डस का इस्तेमाल अपने ब्लॉग में कर सकते हैं जिनके बारे में आप लिख रहे हैं.. बाकी keywords को आप छोड़ सकते हैं।

3. तीसरा तरीका- पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स पर कीवर्डस ढूँढना.

आजकल इंटरनेट पर कई तरह के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं जिनमें बहुत सारा तरह का कंटेन्ट मौजूद है।

जैसे- amazon और flipkart जैसी साइटों पर भी लोग बहुत सारी चीजें सर्च करते हैं इसलिए यदि आप products के बारे में कुछ लिखना चाहते हैं तो इन साइटों में मौजूद keywords आपके लिए useful साबित हो सकते हैं।

इसके आलावा question-answer sites जैसे-quora, chankya और raddit जैसे प्लेटफॉर्म्स में भी आप बड़ी संख्या में keywords ढूंढ सकते हैं।

CONCLUSION:

अपने ब्लॉग पोस्ट को अच्छे स्थान पर रैंक करवाने के लिए यह बेहद जरूरी है कि हम इस बात से वाकिफ हो कि जिस ची के बारे में हम लिख रहे हैं लोग उसे गूगल या फिर किसी अन्य सर्च इंजन में किस प्रकार से सर्च कर रहे हैं। यदी हम ऐसा जानने में सफल हो जाते हैं तो हम keywords को अपने पोस्ट में बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाते हैं।

जिससे हम अपने ब्लॉग का बेहतर तरीके से SEO कर पाते हैं। इसलिए यह जरूरी हैं कि हम लोगों की जरूरत के साथ ही साथ उनके सर्च करने के तरीके को भी समझें। इससे हम बेहतर तरीके से SEO कर सकते हैं।

अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © Copyrights 2022. All rights reserved!