ब्लॉगिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएँ? WHAT IS BLOGGING AND ALL ITS BASICS IN HINDI भाग:१
इंटरनेट बहुत बड़ी जगह है। यहाँ पर हम Information शेयर कर सकते हैं; अपना मनोरंजन कर सकते हैं और साथ ही साथ बहुत सारी चीजों से संबंधित जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो जानकारी हम इंटरनेट पर पढ़ते हैं उसे कौन–पोस्ट करता है? कौन–उसे लिखता है और उसे ऐसा करने से क्या फायदा होता है?
आपको यह जानकर काफी हैरानी हो सकती है कि इंटरनेट पर जानकारी पोस्ट करने का यह काम एक पूरी इंडस्ट्री के रूप में तब्दील हो चुका है और इस इंडस्ट्री को “ब्लॉगिंग (BLOGGING)” कहा जाता है।
तो क्या है यह ब्लॉगिंग और आप भी ब्लॉगिंग कैसे कर सकते हैं चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में।
1) ब्लॉगिंग क्या है? (WHAT IS BLOGGING):
पहले के समय में किताबों और अखबार जैसे माध्यमों के द्वारा जानकारी को लोगों तक पहुंचाया जाता था जिसमें बहुत टाइम लगता था।
लेकिन पिछले 20 सालों में इंटरनेट इंडस्ट्री में हुए तेज विस्तार के कारण सूचनाओं के फैलने की रफ्तार में बहुत तेज बढ़ोतरी हुई है। आजकल इंटरनेट के द्वारा जानकारी को सेकंडों में पूरी दुनिया में पहुंचाया जा सकता है।
पहले के समय में पेन से पेपर पर लिखा जाता था और आज के समय में कंप्यूटर के माध्यम से इंटरनेट पर लिखा जाता है या कहें जानकारी पोस्ट की जाती है और इंटरनेट पर जानकारी शेयर करने के इसी काम को “ब्लॉगिंग (Blogging)” कहा जाता है।
इंटरनेट पर मौजूद जिस वेबसाइट पर यह जानकारी पोस्ट की जाती है उसे “ब्लॉग (Blog)” कहा जाता है। और,
जो व्यक्ति इंटरनेट पर जानकारी को डालता है उसे “ब्लॉगर (Blogger)” कहाजाताहै।
2). ब्लॉगिंग कैसे करते हैं? (HOW TO DO BLOGGING):
ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास ये चीजें होना जरूरी हैं।
- एक कंप्यूटर/स्मार्टफोन या फिर टैबलेट
- इंटरनेट कनेक्शन
- अच्छी राइटिंग स्किल
- किसी चीज के बारे में अच्छा नालिज
- थोड़ा–सा पैसा (Optional)
ब्लॉगिंग ऐसे करते हैं:
सबसे पहले आपको Blogger.com या फिर WordPress की मदद से एक ब्लॉग बना लेना है।
फिर आपको उस ब्लॉग का अच्छे से setup कर लेना है।
इसके बाद आपको उसमें पोस्ट लिखनी है और उसका SEO भी करना है।
पोस्ट लिखने के बाद आपको उसे उन लोगों के साथ शेयर करना है जिसे उसकी जरूरत है।
इस तरह आपको अपने ब्लॉग पर नई–नई जानकारिया लिखते रहना है और उसे रोज अपडेट करते रहना है।
कुछ महीनों बाद, अगर आपका ब्लॉग लोगों को पसंद आ जाता है, तो आप उस ब्लॉग पर Google Adsense के ads लगाकर उससे पैसे कमा सकते हैं। अड़सेंस के अलावा दूसरे भी कई अन्य तरीकों से आप अपने ब्लॉग के थ्रू पैसे कमा सकते हैं।
3. ब्लॉग कैसे बनाएँ? (CREATING A BLOG):
ब्लॉग बनाने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे प्लेटफॉर्म मौजूद हैं आप उसमें से कोई भी एक चूज कर सकते हैं
1. ब्लॉगर के द्वारा ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको blogger.com पे चले जाना है।
2. इसके बाद आपको “Create New Blog” बटन पर क्लिक करना है।
3. अब आपके सामने गूगल अकाउंट से sign in करने का विकल्प खुल जाता है। अपने google id से login कीजिए।
4. लॉग इन हो जाने के बाद आपको Blog Title, URL और Blog Theme Select कर देनी है।
5. इस तरह अब आपका ब्लॉग तैयार है।आप इसमें पोस्ट लिख सकते हैं।
4. ब्लॉगिंग से जुड़े कुछ बेसिक टर्म्स (BASIC BLOGGING TERMS):
इससे पहले कि आप एक ब्लॉग शुरू करें आपको इन चीजों के बारे में जरूर पता होना चाहिए–
1. कंटेन्ट (Content)- कंटेन्ट हर वो चीज होती है जो आप अपने ब्लॉग में पोस्ट करते हैं। जैसे– images, videos और text.. हालांकि अक्सर हम ब्लॉग में लिखी हुई चीजों को ही कंटेन्ट बोलते हैं।
2. URL- यूआरएल का मतलब होता है– Uniform Resource Locator.. यानि आपकी जानकारी इंटरनेट पर कहाँ पर रखी है उसका अड्रेस… जैसे हमारे घर का अड्रेस होता है उसी तरह इंटरनेट पर हमारे ब्लॉग का भी address होता है जिसे URL या फिर Web Address कहते हैं।
3. Layout- लेआउट को Theme या फिर Design भी कह सकते हैं। ये आपके ब्लॉग का डिजाइन होता है।
4. SEO- एसईओ यानि Search Engine Optimization. आपने जो अपने ब्लॉग पर लिखा है वो गूगल में सर्च करने वाले लोगों को भी दिखे इसके लिए कुछ techniques होती हैं जिनका आपको use करना पड़ता है और इन्हें ही SEO बोलते हैं।
5. ब्लॉग से पैसे कैसे कमा सकते हैं? (EARN MONEY FROM YOUR BLOG):
ब्लॉगिंग एक लंबी यात्रा है। ब्लॉग से पैसे आने में काफी लंबा समय लग सकता है। इसलिए इसमें धीरज की बहुत ज्यादा जरूरत होती है।
ज्यादातर ब्लॉग्स पर शुरुआत के 6 महीने तक views नहीं आते। अगर लोग आपके ब्लॉग को पसंद करते हैं तो कुछ महीनों में आपका ब्लॉग गूगल में दिखना शुरू हो जाता है और बहुत ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आने लगते हैं।
जब बहुत सारे लोग आपके ब्लॉग पर आने लगते हैं तो आप Google Adsense के लिए अप्लाइ कर सकते हैं। अगर आपको एडसेंस का approval मिल जाता है तो आप अपने ब्लॉग पर ads लगा सकते हैं और अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने ब्लॉग पर किसी App या फिर किसी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं और इसके बदले में उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं या फिर अपनी खुद की कोई सर्विस या फिर प्रोडक्ट भी sell कर सकते हैं।
लेकिन ये सब तभी होगा जब आपके ब्लॉग पर readers आएंगे और ब्लॉग पर रीडर्स तभी आएंगे जब आप अच्छा लिखेंगे और ब्लॉग का सही से SEO करेंगे।
इसलिए शुरुआत में सिर्फ अच्छा लिखने और SEO सीखने पर ध्यान दें तभी आपका ब्लॉग पॉपुलर हो सकता है।
CONCLUSION:
ब्लॉगिंग से जल्दी से पैसा नहीं कमाया जा सकता है। पैसा आने में कम–से–कम 1 साल का समय तो लगता ही है। इस में धीरज की बहुत ज्यादा जरूरत होती है।इसलिए शुरुआत में सीखने पर ज्यादा ध्यान दें और बेहतर तरीके से लिखने की कोशिश करें।आपका ब्लॉग जरूर सफल होगा।
बहुत सारे लोगों को लगता है कि, ब्लॉग पर Ads क्यों लगाए जाते हैं; इन से तो बहुत ज्यादा disturbance होता है। लोगों को लगता है ब्लॉगर बहुत सारा पैसा कमाने के लिए बहुत ज्यादा ads लगाते हैं और ब्लॉग बनाने का उनका मकसद सिर्फ पैसे कमाना होता है जबकि ऐसा नहीं है।
ब्लॉग को चलाने में बहुत खर्चे होते हैं, जैसे- Domain, Hosting, Content Writers आदि का। इन सारी चीजों का प्रबंधन करके, वाचकों के सामने जानकारियोंसे भरा कंटेंट पेश करने के लिए ads लगाने की जरूरत पड़ती है।
इसलिए अगली बार आपको जब भी ads दिखे तो कोई गलत धारणा मत बनाएँ बल्कि सोचें, कि आप जो पढ़ रहे हैं वह उस ad की वजह से ही संभव हो पा रहा है।
लेख कैसा लगा ये और क्या आप इस विषय के बारें में विस्तार से जानना चाहेंगे, ये कमेंट्स में जरूर बताए। अपने मित्रो में शेअर करे।
ब्लॉगिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएँ? WHAT IS BLOGGING AND ALL ITS BASICS IN HINDI भाग:१
ब्लॉगस्पॉट की मदद से 2 मिनट में ब्लॉग कैसे बनाएँ? (Step-by-Step) भाग:२
SEO क्या है? पूरी जानकारी | SEO in Hindi – भाग:४
अपने ब्लॉग के लिए अच्छे आर्टिकल कैसे लिखें? | WRITE ARTICLES FOR BLOG IN HINDI भाग: ५
ब्लॉग, वेबसाइट बनाने के 3 सबसे बड़े प्लेटफॉर्म्स | BEST BLOGGING PLATFORMS IN HINDI भाग : ६
ब्लॉगिंग की शुरुआत में इन गलतियों से बचें – भाग : ७
अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे।
Very nice information
Yes, blogging is best way to share knowledge and earn money
bohot badiya sir ji.
क्या आपने इस सीरीज के हमारे सभी आर्टिकल्स पढे है?
I just started blogging and its going nice thanks for your artical
बहोत ही अच्छे धन्यवाद