ब्लॉगस्पॉट की मदद से 2 मिनट में ब्लॉग कैसे बनाएँ? (Step by Step Guide)

इस #Diwali_Project ‘दीवाली प्रोजेक्ट’ के लिए आपको एक छोटीसी पर इंटरेस्टिंग बात सीखनी, औऱ अप्लाई करनी हैं।
आज यहाँ आपको सीखना हैं, ‘ब्लॉगस्पॉट की मदद से ब्लॉग कैसे बनायें’
तो ब्लॉग कैसे बनाएँ? यह काफी सिम्पल है। यहाँ तक कि आप अपना पहला ब्लॉग सिर्फ 2 मिनट में बना सकते हैं। लेकिन कैसे? चलिए जानते हैं-
ब्लॉगर.कॉम की मदद से ब्लॉग कैसे बनाएँ? | CREATING A BLOG WITH BLOGGER.COM IN HINDI
1) ब्लॉगस्पॉट के द्वारा ब्लॉग कैसे बनाएँ? (CREATE A SIMPLE BLOG):
ब्लॉगस्पॉट.कॉम ब्लॉग बनाने का एक फ्री और सबसे सिम्पल प्लेटफॉर्म है। इसके द्वारा अपने लिए ब्लॉग बनाने के लिए आपको बस इन सिम्पल स्टेप्स को फॉलो करना है:
1. सबसे पहले आपको blogger.com पर चले जाना है।
2. ब्लॉगर.कॉम पे जाने के बाद आपके सामने “CREATE NEW BLOG” का ऑप्शन दिखेगा आपको इसपे क्लिक कर देना है।
3. इसके बाद अगर आपने अपने GOOGLE ACCOUNT से लॉगिन नहीं किया है तो आपको पहले लॉगइन करना पड़ेगा। अगर आप पहले से ही Logged In हैं तो आपके सामने सीधे एक नया पेज खुल जाएगा।
4. गूगल अकाउंट से लॉगइन कर लेने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह के पेज खुल जाते है जिसमें आपको तीन details भरनी होती है-
1) BLOG TITLE- ब्लॉग टाइटल में आपको अपने ब्लॉग का नाम भरना है जो आप अपने नए ब्लॉग को देना चाहते हैं। (इसे आप बाद में चेंज भी कर सकते हैं)
2) BLOG ADDRESS- ब्लॉग अड्रेस यानि लोग आपके ब्लॉग पर क्या टाइप करके पहुँच सकते हैं। जैसे कि- meranayablog.blogspot.com तो ये आपके ब्लॉग का ब्लॉग अड्रेस या फिर URL हो गया। ध्यान दें कि आपके नए ब्लॉग पर blogspot.com जरूर आएगा क्योंकि ये एक फ्री ब्लॉग है बाद में आप अपना डोमेन खरीदकर .com या फिर .in कर सकते हैं। जैसे- meranayablog.com
3) THEME- थीम यानि आपके ब्लॉग का डिजाइन। आपका ब्लॉग किस तरह दिखेगा उसमें कौन-कौन-सी कलर होंगे; कौन-सी जगह में कौन-सा टूल होगा ये सब थीम पर निर्भर करता है। थीम को आप बाद में कभी भी अपनी सहूलियत के हिसाब से चेंज कर सकते हैं।

लॉगिन करने के बाद आप ये स्क्रीन देख सकेंगे
ये प्रोसेस निचे दिए व्हिडिओ में देखे।
5. जब आप ये डिटेल्स भर देते हैं तो Okay पर क्लिक कीजिए।
6. इसके बाद आपके सामने Google Domains का एक popup आएगा आपको उसे cut कर देना है। इस तरह से आपका Brand New Blog तैयार हो जाता है।
7. अब आप New Post पर क्लिक करके अपने ब्लॉग पर नई पोस्ट लिख सकते हैं। नई पोस्ट यानि नया कंटेन्ट डाल सकते हैं नया आर्टिकल लिख सकते हैं, जो आप चाहें वो लिख सकते हैं।
8. ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले यह बेहतर रहेगा कि आप ब्लॉग की सही settings कर लें ताकि आपके ब्लॉग को आगे चलकर किसी technical problem का सामना न करना पड़े। आप SEO का भी थोड़ा बहुत ज्ञान प्राप्त कर लें ताकि आपका ब्लॉग गूगल में सर्च करने वाले लोगों को दिख सके और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आ सकें।
CONCLUSION:
ब्लॉगस्पॉट.कॉम गूगल का एक फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसकी मदद से आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं। यह एक बहुत ही सिम्पल सा प्लेटफॉर्म है।
इस #diwali_project में आपने ब्लॉग बनाना सीखा। इस ब्लॉग में आप शॉर्ट स्टोरीज, ख़ुद की डायरी वगैरह क़ुछ इंटरेस्ट्रिंग बातें संजोकर रख सकते हो। कमेंट्स में बताइएगा, की आपने इस प्रोजेक्ट मे क्या ब्लॉग बनाया और इसमें आगे आप क्या लिखना चाहोगे।
http://mathsbuzzz.weebly.com/ ये एक ऐसाही ब्लॉग है जो एक विद्यार्थी ने ८ साल की उम्र में डिज़ाइन किया था। छोटे दोस्तों आप भी ऐसे प्रयास करके इस दिवाली में कुछ नया सीखनेकी कोशिश करें यही शुभकामना।
Happy Diwali
इस लेख या इसके किसी भी भाग को कॉपी पेस्ट करके सोशल मीडिया अथवा मुद्रित रूप में छापना दंडनीय अपराध है, कॉपीराइट का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।