वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (WCL) में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर।

सरकारी नौकरी सरकारी नौकरी बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)
वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (WCL) ने एक साल की ट्रेनिंग के लिए ITI अप्रेंटिस, ग्रैजुएट अप्रेंटिस और टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकरिक वेबसाइट नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 1281 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीद्वार 21 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
आवेदन का संक्षिप्त विवरण:
पद का नाम / पद संख्या:
आई.टी.आई अपरेंटिस: 965 पद
नौकरी स्थान : चंद्रपुर (Chandrapur), नागपुर (Nagpur), यावतमल (Yavatmal), छिंदवारा (Chhindwara), बेतुल (Betul)
टेक्नीशियन अपरेंटिस: 215 पद
नौकरी स्थान : नागपुर (Nagpur)
ग्रैजुएट अप्रेंटिस: 101 पद
नौकरी स्थान : नागपुर (Nagpur)
आयु सीमा: 18 वर्ष से 30 वर्ष
शैक्षणिक योग्यताएं:
आईटीआई अप्रेंटिस पद: संबंधित क्षेत्र में ITI का सर्टिफिकेट।
टेक्नीशियन अप्रेंटिस पद: माइनिंग इंजीनियरिंग में बी.ई/ बी.टेक/ ए.एम.आई.ई की डिग्री।
ग्रैजुएट अप्रेंटिस पद: माइनिंग/ माइन सर्वेइंग (फुल टाइम) में डिप्लोमा।
वेतनमान:
आईटीआई अप्रेंटिस पद के लिए:
7750 रु. प्रति महीना (अगर एक साल का ITI सर्टिफिकेट है तो)।
8050 रु. प्रति महीना (अगर दो साल का ITI सर्टिफिकेट है तो)।
टेक्नीशियन अप्रेंटिस पद के लिए: 8000 रु. प्रति महीना।
ग्रैजुएट अप्रेंटिस पद के लिए: 9000 रु. प्रति महीना।
आवेदन प्रक्रिया:
रजिस्ट्रेशन:
आईटीआई अप्रेंटिस पद के लिए: ट्रेड अप्रेंटिसशिप के आधिकारिक पोर्टल पर।
ग्रेजुएट/ टेक्नीशियन अप्रेंटिस पद के लिए: नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेंनिंग स्कीम (NATS) पर।
रजिस्ट्रेशन के बाद WCL की आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
महत्त्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की आरंभिक तिथि: 6 सितंबर 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21 सितंबर 2021

अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © Copyrights 2022. All rights reserved!