रेलवेज़ SECR में अप्रेंटिस के 413 पदों पर भर्ती, 2020

railway recruitment 2020 SECR RECRUITMENT FOR APRENTICE IN HINDI

SECR RECRUITMENT FOR APRENTICE IN HINDI

रेलवे की भर्ती का बहुत सारे युवाओं को खासा इंतज़ार रहता है।

दक्षिण-पूर्वी-मध्य रेलवे में हाल ही  में 400 से अधिक पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती आई है।

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेल्वे अप्रेन्टिस के पदों पर भर्ती कर रहा है।

आवेदक SECR की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in से भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि 1 दिसंबर 2020 सुनिश्चित की गई है।

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के 413 पदों के लिए भर्ती निकाली है।

इस भर्ती में सफल अभ्यर्थियों को रायपुर डिविशन और वैगन रिपेर शॉप/रायपुर ऑफ SECR में नियुक्त किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन की प्रथम तिथि- 2 नवंबर 2020

आवेदन की अंतिम तिथि- 1 दिसंबर 2020

भर्ती में पदों का विवरण-

DRM ऑफिस राईपुर डिवीसन में रिक्त पद- 255 पद

वैगन रिपेर शॉप रायपुर में रिक्त पदों की संख्या- 158 पद

योग्यता क्राइटेरिया (Eligibility Criteria)

SECR की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए यह आवश्यक है कि आपने 10 वीं पास किया हो।

साथ ही आपने मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से ITI का कॉर्स भी किया हो।

और इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच सुनिश्चित की गई है।

यदि आवेदक नाबालिक यानि उसकी आयु 18 वर्ष से कम है तो उसके अभिभावक (guardian) को कान्ट्रैक्ट साइन करना होगा। बालिग अभ्यर्थियों के लिए इस प्रकार का कोई नियम नहीं है।

प्रत्येक अभ्यर्थी 1 वर्ष के लिए अप्रेंटिस रहेगा और उसे SECR में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

SECR में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती से जुड़ी इस पोस्ट को लेकर यदी आपका कोई सवाल हो तो उसे कमेन्ट में जरूर पूछें।

और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

10 वीं -12 वीं पास के लिए सरकारी नोकरी, आवेदन अंतिम तिथि २४ नवंबर

अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © Copyrights 2022. All rights reserved!