आज का राशिफल, 24 September, 2022

आज का राशिफल, 24 September, 2022

Today’s Horoscope (24 September, 2022)

पढ़ें 24, सितंबर 2022 का राशिफल। सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेगी खुशियां और किन राशि वालों को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है “आज का राशिफल”।

मेष (ARIES)

आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा। बिजनेस करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आप अपने काम करने के तरीकों में बदलाव करेंगे,

जिससे आपको भविष्य में फायदे होने के आसार नजर आ रहे हैं। आप कम समय में बहुत से काम निपटाने की कोशिश करेंगे।

वृष (TAURUS)

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं। शाम को बच्चों के साथ अच्छा टाइम बीतेगा।

आपके कई दिनों से रुके हुए काम पूरे होंगे। ऑफिस में किसी काम को लेकर जल्दबाजी करने से बचना चाहिए।

मिथुन (GEMINI)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। कोर्ट-कचहरी से जुड़े कामों में आपकी जीत होगी। किसी पुराने लोन की ई.एम.आई. से छुटकारा मिलेगा। छात्रों को किसी कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। स्पोर्ट से जुड़े लोगों को कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है। लवमेट्स के लिए दिन अच्छा है।

कर्क (CANCER)

आज आपकी किस्मत आपका साथ देगी। ऑफिस में काम को लेकर आपकी अहमियत बढ़ेगी। जो लोग राजनीति से जुड़ें है, उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी।

पहले किए गए निवेश का आपको लाभ होगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को ऑफर आएगा। शाम को दोस्तों से मुलाकात करने का मन बनायेंगे।

सिंह (LEO)

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। अगर आप खुद पर भरोसा रखेंगे तो करियर को लेकर कुछ नए अवसर ढूंढ निकालने में सफल होंगे।

वकीलों के लिए दिन अच्छा रहेगा। किसी क्लाइंट से अच्छा धन लाभ होगा। लवमेट के साथ बाहर घूमने का प्लान बनेगा।

कन्या (VIRGO) 

आज घर में कुछ मरम्मत या सजावट करने की योजना बनाएंगे। आप गाड़ी खरीदने का भी मन बना सकते हैं।

किसी से ऐसा वादा ना करें, जिसे पूरा ना कर पाएं। जरूरत से ज्यादा खर्च करने से बचें। लवमेट्स कहीं घूमने जाएंगे।

तुला (LIBRA)

आज आपका दिन परिवार वालों के साथ बीतेगा। दुकानदारों के लिए दिन अच्छा रहेगा। दुकान पर ज्यादा बिक्री होने के योग बन रहे हैं।

आपके अधूरे काम पूरे होंगे। कारोबारियों को किसी दूसरे शहर की यात्रा करनी पड़ेगी। इस राशि के न्यायाधीश कई मामलों को सुलझा लेंगे।

वृश्चिक (SCORPIO) 

आज आपका मन अध्यात्मक की तरफ रहेगा। जो स्टूडेंट्स कॉमर्स की पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए दिन बेहतरीन रहेगा।

जो लोग सोने-चांदी का व्यापार करते हैं उन्हें धनलाभ होगा। लवमेट अपने पार्टनर को उनका मनपसंद गिफ्ट देंगे। ऑफिस के कार्यों को पूरा करने में थोड़ा वक्त लगेगा।

धनु (SAGITTARIUS)

आज आपको बिजनेस और कार्यक्षेत्र से जुड़ी यात्रा करनी पड़ेगी, जिसका फायदा आपको आने वाले समय में होगा। मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहेगा।

किसी अस्पताल से आपको जॉब का ऑफर आ सकता है। नई जमीन से संबंधित लेन-देन करने जा रहे हैं तो पहले उसकी अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें।

मकर (CAPRICORN)

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। कोई फैसला लेने से पहले उस पर दोबारा सोच-विचार करें। आपको किसी बर्थडे पार्टी में जाने का मौका मिलेगा।

लवमेट एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे। इससे उनके रिश्ते में और मधुरता आएगी। ऑनलाइन व्यापार कर रहे व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होने वाला है।

कुंभ (AQUARIUS)

आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा। व्यापारी अपने व्यापार को बढ़ाने का नया तरीका अपनाएंगे।

फर्नीचर का सामान खरीदने के लिए आज का दिन शुभ है। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए का दिन बेहतरीन रहने वाला है।

मीन (PISCES)

आज आपके मन में नए-नए विचार आऐंगे। किसी नए काम की शुरुआत करने की योजना बनायेंगे।

जो लोग प्राईवेट ऑफिस में काम करते हैं उनके इन्क्रीमेंट के साथ प्रमोशन भी होगा। बिजनेसमैन, बड़े बिजनेसमैन से मिलकर डील साइन करेंगे जिसका फायदा आपको भविष्य में मिलेगा।

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © Copyrights 2022. All rights reserved!