मां मुझे डर लगता है

मां मुझे डर लगता है
जब कोई मेरे पूरे बदन को छूता है
मां मुझे डर लगता है
जब कोई हवस भरी नजरों से मुझे देखता है
मां मुझे डर लगता है
जब कोई मेरे कानों में बोल कर भाग जाता है
मां मुझे डर लगता है
जब चलती सुनसान सड़कों पर
मै अकेली कोई दरिंदा मुझे नोच ना ले
ऐ मां मुझे फिर से छुपा ले
अपनी कोख में वहां जगह सकड़ी है
तो क्या हुआ मैं सुरक्षित तो हूं
मां मुझे डर लगता है
समाज के खुले वीडियो से वह मेरे बदन को लोहा लोहान करके बड़ी हो जाएंगे
मेरे जीवन को दागदार कर जाएंगे
हां मैं क्या करूं
मां मुझे डर लगता है
इस कविता को हिंदी प्रेमियों में शेयर करें। औऱ मेरी कलम : मेरी पहचान में अपनी रचनाओं को प्रकाशित करने के लिए के लिए यहाँ क्लिक करे।
अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।