B. Com, 12 th औऱ डिप्लोमा के लिए सरकारी नौकरी
National Water Development Agency (NWDA) Recruitment:2021
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (एनडब्ल्युडीए) दिल्ली में 62 विभिन्न पदों के लिए भर्ती
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (एनडब्ल्युडीए) में 62 विविध पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें शामिल पद हैं-
(1) जूनियर इंजीनियर (जेई),
(2) हिंदी ट्रांसलेटर,
(3) जूनियर अकाउंट आफिसर,
(4) अपर डिविजन क्लर्क (यूडीसी),
(5) लोवर डिविज़न क्लर्क (एलडीसी),
(6) स्टेनोग्राफर आदि। योग्य और इचछुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 25 जून, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए आवेदन हेतु कुछ विशेष जानकारी इस प्रकार है
पदों की संख्या:
पदों की संख्या इस प्रकार है- जूनियर इंजीनियर के पद-16/ हिंदी ट्रांसलेटर के लिए पद-01/ जूनियर अकाउंट्स आफिसर के लिए पद-05/ अपर डिविजन क्लर्क के लिए पद-12/ स्टेनोग्राफर के लिए पद-05/ लोवर डिविज़न क्लर्क के लिए पद-23
शैक्षणिक योग्यताएं:
जूनियर इंजीनियर हेतु : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 3 साल का सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
जूनियर अकाउंट्स आफिसर हेतु: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से वाणिज्य में डिग्री तथा किसी सरकारी कार्यालय/पीएसयू/ स्वायत्त निकाय/ सांविधिक निकाय आदि में कैश एवं अकाउंट में तीन साल का अनुभव होना अनिवार्य है।
अपर डिविजन क्लर्क (यूडीसी) हेतु: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से डिग्री।
स्टेनोग्राफर हेतु: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से 12वीं में उत्तीर्ण होने के साथ-साथ कौशल (शार्टहैंड) टेस्ट (कंप्यूटर) पर 80 शब्द प्रति मिनट की गति का होना अनिवार्य है।
लोवर डिविज़न क्लर्क (एलडीसी) हेतु: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ-साथ अंग्रेजी में टाइपिंग की गति 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी की टाइपिंग गति 30 शब्द प्रति मिनट होना अनिवार्य है।
आयु सीमा:
जूनियर इंजीनियर के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष / हिंदी ट्रांसलेटर के लिए 21से 30 वर्ष/ जूनियर अकाउंट्स आफिसर के लिए 21से 30 वर्ष/ अपर डिविज़न क्लर्क के लिए 18 से 27 वर्ष/ स्टेनोग्राफर के लिए 18 से 27 वर्ष/ लोवर डिविज़न क्लर्क के लिए 18 से 27 वर्ष।
एससी/एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्युडी/महिलाओं के लिए सरकारी नियमानुसार आयु में छूट का प्रावधान है।
वेतनमान:
जूनियर इंजीनियर- ₹ 35400 – ₹112400/
हिंदी ट्रांसलेटर-₹35400 – ₹112400/
जूनियर अकाउंट्स आफिसर-₹35400 – ₹112400/
अपर डिविज़न क्लर्क (यूडीसी)- ₹25500 – ₹81100/
स्टेनोग्राफर या आशुलिपिक-₹ 25500 – ₹81100/
लोवर डिविज़न क्लर्क (एलडीसी)-₹9900 – ₹63200
आवेदन शुल्क:
सामान्य वर्ग /ओबीसी हेतु-₹840
एससी/एसटी/ ईडब्ल्युडी/ महिलाओं/दिव्यांगों हेतु-₹500
चयन प्रक्रिया:
पदों के अनुरूप रिक्रूटमेंट टेस्ट यानी प्रतियोगी कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा/ स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट/ शार्टहैंड टेस्ट आदि के माध्यम से चयन प्रक्रिया संपन्न की जाएगी अथवा इन्हीं के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां:
पदों हेतु अधिसूचना जारी होने की तिथि है- 10 मई,2021
आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि है- 25 जून, 2021
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि है- 25 जून, 2021
आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए आवेदन राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (एनडब्ल्युडीए) की आधिकारिक वेबसाइट http://www.nwda.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है।
अभ्यर्थी को आवेदन की प्रक्रिया एवं शर्तों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए (एनडब्ल्युडीए) की वेबसाइट https://nada.gov.in/content/index.php की मदद लेनी चाहिए और समस्त जानकारी के आधार पर ही आवेदन करना चाहिए।
अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Tx