बैंक में अचानक आए बड़ी अमाउंट तो खुश न होइए, पड़ सकते हैं बड़ी मुसीबत में

Bank system banking fraud

सोचो अगर आपके बैंक खाते में अचानक से बहुत सारे पैसे आ जाएं तो आपकी तो बाछें ही खिल जाएंगी। लेकिन जरा रुकिए !

अगर आपके साथ इस तरह की घटना हो जाए तो इस तरह की गलतियाँ मत करना कि सारा पैसा निकाल लो या फिर सारे पैसे की शाॅपिंग कर लो। ऐसा करने से पहले इन बातों पर ध्यान देना…

सबसे पहले बैंक को सूचना देना

अगर आपके बैंक अकाउंट कोई बड़ी रकम आ जाए, तो सबसे पहले आपने अपनी बैंक को सूचना देना चाहिए।

अगर आप यह सोचकर बैठे हैं, कि बैंक को सूचना न देंगे…..

तो आप गलत हैं क्योंकि जिसने भी पैसा आपके खाते में डाला है वो आपके बैंक से सम्पर्क करेगा तो बैंक को पता चल ही जाएगा कि आपके खाते में पैसा गलती से आ गया है। इस तरह से बैंक आपको शक के दायरे में ले आएगा।

आया पैसा खर्च मत करना

कभी अगर ऐसा होता है कि आपके खाते में पैसा आ जाए तो कहीं शाॅपिंग की लंबी लिस्ट मत बनाने लग जाना।

क्योंकि जैसे ही पैसे भेजने वाला आपकी बैंक से सम्पर्क करेगा तो बैंक को पता चल जाएगा कि पैसा आपके खाते में है।

ऐसे में अगर आप खाते में आए पैसे को खर्च कर लेते हैं तो आपके पास पैसा देने के लिए बैेंक का दबाव रहेगा और अगर आप पैसा वापस नहीं करते हैं तो आप पर मुकदमा भी दर्ज हो सकता है और आप जेल भी जा सकते हैं।

सबसे पहले पैसा भेजने वाले का पता करें

जैसे ही आपके खाते में पैसा आए तो सबसे पहले इस बात का पता करें कि पैसा भेजने वाला है कहाँ का और पैसा भेजने का कारण क्या है ?

ऐसे में अगर आप पैसा भेजने वाले को नहीं जानते हैं तो बैंक को सूचित करें और मामला निपटाएं।

अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © Copyrights 2022. All rights reserved!