यह इन्सान जडीबुटीयों कि खेती से कमाते है कई लाखों का मुनाफा

Agriculture Success Story

प्रकृति से प्रेम करने के दावे तो तमाम लोग करते हैं लेकिन बहुत कम लोग ऐसे हैं जो वास्तव में प्रकृति प्रेम को धरातल पर उतारते हैं।

ऐसे ही प्रकृति प्रेम की कसौटी पर खरे उतरते हैं उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के चन्द्रपाल सिंह।

चन्द्रपाल सिंह अपने इस प्रकृति प्रेम से न केवल प्रकृति को संरक्षण दे रहे हैं बल्कि इससे कमाई भी कर रहे हैं।

चन्द्रपाल सिंह के घर से तकरीबन 1-1.5 किमी की दूरी पर उनका 15 बीघा का खेत था।

उनके इस खेत में कुछ भी नहीं उपजता था तो वो खेत ऐसे ही पड़ा रहता था।

एक दिन उनके एक मित्र ने सलाह दी कि उनके अपने इस खेत पर जंगल लगा देना चाहिए।

चन्द्रपाल सिंह को अपने मित्र की यह बात जम गई और फिर उन्होंने अपने खेत में जंगल लगाने का निश्चय किया।

इसके बाद उन्होंने अपनी जमीन पर सैकड़ो प्रजातियों के वृक्ष लगाना शुर किया।

चन्द्रपाल सिंह के जंगल में सागौन के 200 बड़े वृक्ष हैं इसके अलावा लीची, आम, करौंदा, अमरूद, पपीता समेत अनेकों तरह के पौधे हैं। इस तरह से आज उनके पास हजारों पेड़ हैं।

सालाना लगभग 7-8 लाख की कमाई

चन्द्रपाल सिंह अपने इस जंगल की मदद से सालाना लगभग सात-आठ लाख रुपये कमा लेते हैं।

वे कहते हैं कि उनके लिए यह असली मुनाफा नहीं है।

असली मुनाफा तो वह है जो वे औषधीय पौधों की मदद से लोगों की सेहत संवार रहे है।

अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © Copyrights 2022. All rights reserved!