UPSC की तैयारी घर बैठे कैसे करें ? बेस्ट टिप्स से बनिए अधिकारी

Upsc study UPSC की तैयारी घर बैठे कैसे करें

सिविल सेवा परीक्षा पास करने का सपना देश के हर उस नौजवान का होता है जो होनहार होता है।

हर साल इस परीक्षा के फार्म निकलते हैं और लगभग 10 लाख फार्म देश भर से पड़ते हैं।

लेकिन कुछ ही लोग इस परीक्षा को पास कर पाते हैं।

यह परीक्षा देश में होने वाली अन्य परीक्षाओं से न केवल कठिन होती है बल्कि सबसे अलग भी होती है।

इस परीक्षा को पास करने के लिए कुछ जरूरी बातों पर यदि ध्यान दे लोगे तो आप इस परीक्षा को अच्छी रैंक से पास कर सकते हैं।

सबसे ज्यादा जरूरी है समय प्रबंधन और स्टडी प्लान।

इन दो चीजों पर यदि नियन्त्रण दो साल तक कर लिया तो आपका इस परीक्षा में पास होने की संभावनाएं काफी हद तक बढ़ जाती हैं।

आइए जानते हैं कि यूपीएससी परीक्षा को पास करने हेतु आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

1) उम्र का ध्यान

इस परीक्षा में पास होने की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष है और अधिकतम 30 वर्ष है।

इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको जितना भी समय दिया जाए कम है।

लेकिन अगर आप हाईस्कूल के बाद ही इस परीक्षा की तैयारी करने की सोच रहे हैं तो ये बहुत जल्दी हो जाएगा।

आपको यूपीएससी की तैयारी कम से कम 12वीं पास करने के बाद ही शुरु करनी चाहिए।

फिर ग्रेजुएशन के तीन साल अपने विषय को बहुत अच्छे से पढ़ो, फिर ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में आप इस परीक्षा में बैठने के परिपक्व हो चुके होंगे।

2) सिलेबस की सही जानकारी

यूपीएससी की इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको सबसे पहले इसके सिलेबस को ठीक से समझना होगा।

सिलेबस यूपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड करके खूब अच्छे से समझिए कि क्या-क्या इस परिक्षा की दृष्टि से जरूरी है।

3) देश-दुनिया की वर्तमान परिस्थितियों पर नजर

यूपीएससी की परीक्षा में हर क्षेत्र के सवाल पूँछे जाते हैं इसीलिए यह आवश्यक है, कि आपको देश-दुनिया का वर्तमान परिदृश्य क्या है यह सब जानने के लिए आपको लगातार रोजाना अखबार पढ़ना होगा उसमें भी मुख्य पेज, देश-विदेश और संपादकीय पेज पढ़ना आवश्यक है।

4) गत वर्षों के प्रश्नों का अध्ययन

आपको तैयारी के साथ-साथ पिछले वर्षों की परीक्षा के प्रश्नों को नियमित रूप से अध्धयन करना चाहिए।

इससे आपको परीक्षा के पैटर्न का पता चलेगा और आपको निर्धारित समय में पेपर को हल करने का अभ्यास भी होगा।

5) अपने बनाए नोट्स को लगातार संसोधन करते रहें

आपको अपने नोट्स तो बनाने ही हैं साथ ही जो नोट्स बनाए हैं, उनको लगातार संशोधन अध्ययन भी करें।

लगातार पढ़ते रहने से आपको चीजें जल्दी याद होती हैं। अभ्यास आपको परफेक्ट बनाता है।

अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © Copyrights 2022. All rights reserved!