आपकी कार अब आपके मोबाइल से खुलेगी, आ रही है नई तकनीकि

आपकी कार अब आपके मोबाइल से खुलेगी Car Key Remote in Smartphone Application hindi

हमारा मोबाईल फोन जो अब तक काॅल, चैटिंग, फेसबुक व्हाट्स अप चलाने के काम आता है वो आने वाले समय में आपकी गाड़ी की चाबी भी बन जाएगा।

जी हाँ गूगल ने एक सम्मेलन में इस बात की घोषणा की है।

हालांकि यह फीचर Apple के कुछ फोन्स में एक साल पहले से उपलब्ध है।

गूगल का कहना है कि इस साल के अंत तक इस फीचर को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

किन मोबाइलों में मिलेगा यह फीचर

यह फीचर एन्ड्राएड 12 से सम्बंधित है। यह फीचर आपके मोबाइल को एक चाबी के रूप में बदल देगा।

शुरुआत में यह सुविधा केवल गूगल पिक्सल और सैमसंग के गैलेक्सी फोन्स में ही मिलेगी।

2021 में यह कुछ कारों जैसे BMW जैसे मंहगी गाड़ियों में ही उपलब्ध रहेगी।

फिर बाद में धीरे-2 इसका विस्तार किया जाएगा।

जानिए कैसे काम करेग यह फीचर

यह फीचर Ultra Wideband तकनीक पर काम करेगा। यह एक प्रकार की रडियो ट्रासंमिशन तकनीक है।

इसका सेंसर एक छोटे से रडार की तरह काम करेगा जो सिग्नल की दिशा बता सकता है।

आपके फोन का एंटीना आसपास उपस्थित UWB से लैस चीजों की सही लोकेशन आपको बता देगा।

इतना ही नहीं आप इस तकनीक की सहायता से अपनी कार को लाॅक या अनलाॅक भी कर सकेंगे।

इसके साथ ही जिन कारों में NCF तकनीक वाली कारें होंगी उनको फोन से टेप करके ही खोला जा सकेगा।

दोस्तों और रिश्तेदारों को ऑनलाइन भेज सकेंगे अपनी चाबी

अब मान लो की आपका मित्र आपसे कार मांगने आया और आपकी कार तो घर पर ही है लेकिन आपकी चाबी आपके पास है और आप घर से इतनी दूर हैं कि आप तुरंत नहीं आ नहीं सकते।

तो ऐसी परिस्थिति को ध्यान रखते हुए गूगल ने इस फीचर को लांच किया है।

गूगल ने बताया कि यह फीचर पूरी तरह से डिजिटल है और आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बिना किसी रिश्क के ऑनलाइन ही अपनी कार की चाबी भेज सकेंगे।

अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © Copyrights 2022. All rights reserved!