कैसे थमे कोरोना का कहर जब लोग लापरवाही से ले रहे हैं काम?

PPE किट पेहेनके हुई शादी

देश में कोराना की दूसरी लहर आ चुकी है और बड़ी संख्या में लोग कोरोना से पीड़ित होकर दम तोड़ रहे हैं।

केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों तक सभी की नींद हराम है।

इसी बीच कुछ ऐसे भी मामले सामने आ रहे हैं जो साफ तौर यह दर्शाते हैं कि लोगों में इसके प्रति जागरुकता की खासी कमी है और इसी कारण लापरवाही हो रही है।

लोग कोरोना पाॅजिटिव होने के बावजूद नहीं टाल पा रहे शादियां। बदल रहें शादियों के तरीके।

इसका एक चौंकाने वाला उदाहरण मध्य प्रदेश के रतलाम में देखने को मिला है।

मध्य प्रदेश के रतलाम में हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।

यह घटना एक अनूठी शादी की है जिसका वीडियो सामने आते ही सब दंग रह गए।

यहां एक ऐसी शादी संपन्न हुई जिसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों पीपीई किट पहन कर फेरे लेते दिखाई दिए।

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि देश में कोरोना की दूसरी लहर अपने पूरे जोर पर है तथा केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों तक सभी की नींद हराम है।

कोरोना के कहर को देखते हुए लाॅकडाउन लगाने की नौबत आ गई है तथा लाॅकडाउन जैसी पाबंदियां लागू भी की जा चुकी हैं।

इसी कारण सरकार द्वारा मात्र जरूरी सेवाओं को ही अनुमति दी गयी है और किसी भी तरह के सामाजिक समारोह या जमावड़े की अनुमति नहीं है।

यह बात अलग है कि कुछ खास शर्तों या नियमों का पालन करते हुए शादी-विवाह तथा दाह- संस्कार या अंतिम-संस्कार की कुछ छूट दी गयी है।

इन कार्यों में कितनी संख्या में लोग शामिल हो सकते हैं इस बारे में राज्य सरकारों ने अलग-अलग निर्देश या नियम लागू किए हैं।

अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां कोरोना ने पूरा तांडव मचा रखा है और प्रतिदिन लगभग 11 से 12 हज़ार तक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।

इसी बीच यहां रतलाम में शादी की एक ऐसी अनोखी वीडियो सामने आई है जिसने सबको सोचने पर विवश कर दिया कि, क्या यह सही है या फिर गलत?

समझदारी का काम है या फिर लापरवाही का सबूत?

इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन दोनों पीपीई किट पहनकर शादी के सात फेरे लेते नजर आए।

मतलब यह है कि दोनों ने शादी को आगे टालने के बजाय इस कोरोना कहर में ही पीपीई किट पहनकर सात फेर लेकर शादी संपन्न कर ली।

इनके अलावा इस शादी में तीन लोग और शामिल थे। ये तीनों आदमी भी पीपीई किट पहने हुए थे।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बारे में रतलाम के प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना मिल गयी थी और वे शादी को रुकवाने के लिए आए भी थे, मगर फिर वरिष्ठ अधिकारियों के अनुरोध तथा मार्गदर्शन में शादी को संपन्न करा दिया गया।

यह भी बताया जाता है कि दूल्हे को कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि 19 अप्रैल को ही हो गयी थी मगर फिर भी इस संक्रमण काल में शादी को टालना उचित न समझा गया।

टीम ‘मन की बात’:  कृष्ण कुमार योगी

अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © Copyrights 2022. All rights reserved!