पेपर बैग बनाने का बिजनेस बन सकता है अच्छी-खासी कमाई का साधन 

पेपर बैग बनाने का बिजनेस कम लागत में क्या बिजनेस शुरू कर सकते है

आजकल लोग ऐसे बिजनेस या व्यवसाय की तलाश में रहते हैं, जिसमें कम से कम पूंजी निवेश करके ज्यादा से ज्यादा कमाई की जा सके।

वैसे तो इस तरह के और भी बहुत सारे बिजनेस हो सकते हैं मगर हम जिस बिजनेस के बारे में यहां बताने जा रहे हैं वह है- पेपर बैग बनाने का बिजनेस।

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे कोई भी साधारण-सी पूंजी लगाकर अच्छी-खासी आमदनी प्राप्त कर सकता है।

क्यों है इस बिजनेस के फलने-फूलने के ज्यादा अवसर?

सभी जानते हैं कि आजकल सारी दुनिया के लोग प्लास्टिक प्रदूषण से काफ़ी तंग आ चुके हैं और कई देश प्लास्टिक के बैग या थैलियों के प्रयोग पर कड़ा प्रतिबंध लगा चुके हैं।

हमारे देश में भी कई ऐसे राज्य हैं जिनमें प्लास्टिक के बैग का इस्तेमाल गैर कानूनी घोषित कर दिया गया है यानी प्लास्टिक बैग के प्रयोग पर बैन लगा दिया गया है।

इसीलिए प्लास्टिक बैग की जगह पेपर से बने बैग काम में लिए जाने लगे हैं तथा बाज़ार में इनकी डिमांड बढ़ती जा रही है।

पेपर बैग का इस्तेमाल छोटी-छोटी दुकानों से लेकर बड़ी ग्राॅसरी की दुकानों, शापिंग मॉल आदि से लेकर उद्योगों तक में किया जाने लगा है।

पेपर बैग बनाना काफ़ी आसान काम है तथा इसे बनाने का काम कोई भी व्यक्ति सरलता से शुरू कर सकता है।

अगर आदमी उत्पाद गुणवत्ता तथा मार्केटिंग पर सही ध्यान दे तो अच्छा लाभ प्राप्त कर सकता है।

इसके अलावा ये बैग ग्राहकों को काफी लुभाते हैं और पर्यावरण फ्रैंडली होते हैं अर्थात् किसी भी तरह से पर्यावरण की हानि नहीं करते।

कैसे शुरू कर सकते हैं पेपर बैग बनाने का बिजनेस?

पेपर बैग बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा बड़ी पूंजी की जरूरत नहीं होती है।

इसे कम से कम पूंजी निवेश में आसानी से शुरू कर सकते हैं। कम जगह और कम लेबर की आवश्यकता होती है।

पेपर बैग बनाने के लिए कच्चा माल और मशीन आदि भी आसानी से मिल जाते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि इसका पंजीकरण कराना आवश्यक है।

इसके लिए स्थानीय मुनिसिपलिटी से ट्रेड लाईसेंस तथा सरकार की ओर से उद्योग संख्या लेना अनिवार्य है।

सरकार इस बिजनेस को शुरू करने के लिए फंड भी देती है। आप एमएसएमई(MSME) के अंतर्गत पंजीकरण करा कर सरकार की तरफ से फंड भी प्राप्त कर सकते हैं।
पेपर बैग बनाने के लिए क्या-क्या जरूरी होता है?

पेपर बैग बनाने के लिए मशीन, कच्चे माल तथा जगह की जरूरत होती है।

सबसे पहले आपको पेपर बैग बनाने की मशीन खरीदनी पड़ेगी। यह मशीन बाजार में बड़ी आसानी से मिल जाती है और आप चाहें तो इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

इस मशीन की कीमत 3 लाख से शुरू होती है। इस बिजनेस को 3 से 5 लाख रुपए में आसानी से शुरू किया जा सकता है।

मशीन को खरीदते समय ध्यान दें कि उसमें निम्नलिखित विशेषताएं अवश्य होनी चाहिए

1) डबल कलर या फोर कलर फ्लेक्सो

2) प्रिंटिंग यूनिट अटैचमेंट

3) मेन ड्राइव हेतु 3 हाॅर्स पावर मोटर

4) फ्लैट फोर्मिंग डाई

5) स्टीरियो डिजाईन रोलर

अगर आप इन बातों पर ध्यान नहीं देंगे तो आपको एक मशीन की जगह पर कई मशीनें खरीदनी पड़ सकती हैं।

पेपर बैग बनाने के लिए खरीदा जाने वाला  कच्चा माल है 

6) सफेद या रंगीन पेपर रोल

7) पाॅलीमर स्टीरियो आदि

अगर आपके पास मशीन खरीदकर इस बिजनेस को चलाने की आर्थिक सामर्थ्य न हो तो आप अपने हाथों से पेपर बैग बनाने का काम भी कर सकते हैं। इसके लिए

आपको पेपर बैग बनाने की कला को सीखना पड़ेगा।

इस बिजनेस से आप कितना लाभ  या आमदनी प्राप्त सकते हैं?

पेपर बैग बनाने की मशीन प्रति मिनट लगभग 60 बैग बनाती है और प्रति बैग पर 10 पैसे का लाभ प्राप्त होता है।

इस तरह आप प्रति मिनट 6 रुपए का लाभ पा सकेंगे तथा यदि उत्पादन व मार्केटिंग में सुचारु रूप से तालमेल बना रहे तो आप प्रतिदिन 2800 रुपए और मासिक 70,000 रुपए तक कमा सकते हैं।

अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे

You may also like...

1 Response

  1. Vandana Mayekar says:

    Interested in starting this business

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © Copyrights 2022. All rights reserved!