ब्लॉग पर बहुत सारा ट्रैफिक कैसे लाएँ?| HOW TO GET HIGH-TRAFFIC ON YOUR BLOG IN HINDI – PART 11
इंटरनेट पर करोड़ों की संख्या में ब्लॉग्स हैं, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि उनमें से ज्यादातर ब्लॉग्स पर लगभग ना के बराबर ट्रैफिक आता है।
कारण?
मुख्य कारण है, बुरा कंटेन्ट या फिर बुरा SEO.
इन दोनों कारणों के अलावा भी एक कारण ये हो सकता है कि, आपका ब्लॉग नया हो।
ऐसा इसलिए क्योंकि नए ब्लॉग पर चाहे कितना भी अच्छा कंटेन्ट डाला हो और उसका कितना भी अच्छा SEO किया हो, उसपे ट्राफिक आने में समय तो लगता ही है।
इसलिए अगर आपका ब्लॉग नया है तो उसपे शुरुआती 6 महीनों में traffic को लेकर बहुत ज्यादा टेंशन न लें।
आप बस अपने कंटेन्ट और SEO पर ध्यान दें।
लेकिन अगर आपका ब्लॉग 6 महीने से ज्यादा पुराना है और उसपे फिर भी traffic नहीं आ रहा है तो आपके ब्लॉग पर traffic लाने में यह आर्टिकल जरूर उपयोगी साबित होगा।
तो आप अपने ब्लॉग पर बहुत अच्छी मात्रा में traffic कैसे ला सकते हैं इस आर्टिकल में हमने इस बारे में बहुत अच्छी तरह से बताया है :
अपनी वेबसाइट पर ट्राफिक लाने के तरीके | TIPS TO INCREASE TRAFFIC ON YOUR WEBSITE IN HINDI
1. अपने SEO को बेहतर बनाइये (MAKE YOUR SEO AWESOME):
हमें जब भी कोई चीज जाननी होती है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले जो नाम आता है, वो है- गूगल।
आजकल हम इंटरनेट पर जानकारी को गूगल की मदद से ढूंढते हैं।
अब क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में दुनिया भर के लोग गूगल के द्वारा जानकारी ढूंढते हैं, इसलिए एक ब्लॉगर के रूप में हमारे पास एक बहुत अच्छा मौका है कि हम इससे बहुत सारे लोगों को अपने ब्लॉग तक खींच सकते हैं यानि दूसरे शब्दों में कहें तो हम अपने ब्लॉग पर बहुत अच्छी मात्रा में ट्रैफिक ला सकते हैं।
लेकिन गूगल से traffic प्राप्त करना इतना आसान नहीं है क्योंकि वहाँ बहुत ज्यादा competition है।
और अपने competitor से आगे आने के लिए हमें अपने ब्लॉग का अच्छा seo करना होगा।
अब आपमें से कई लोग सोच सकते हैं कि अच्छा SEO कैसे किया जाता है।
तो मैं आपको बता दूँ की अच्छा SEO निम्नलिखित तरीकों से किया जा सकता है-
1) कीवर्ड रिसर्च : अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के लिए बहुत अच्छा keyword ढूंढना।
2) अच्छा कंटेन्ट लिखना : कीवर्ड ढूंढने के बाद उसपे बहुत अच्छा कंटेन्ट लिखना
3) Keywords का सही इस्तेमाल : कंटेन्ट लिखने के दौरान उसमें सही जगह पर keywords डालना।
4) Off page SEO : कंटेन्ट लिखने के बाद उसका promotion करना और Off page SEO करना।
इन simple steps की मदद से आप अपने ब्लॉग का SEO कर सकते हो।
याद रखें, जितना ज्यादा आप SEO करते हैं उतना बेहतर तरीके से आप इसे कर पाते हैं।
इसलिए सीखना कभी मत छोड़िए।
2. सोशल मीडिया के द्वारा ट्रैफिक लाइये (GET TRAFFIC FROM SOCIAL MEDIA):
सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फ़ेसबुक, ट्विटर और linkedin भी अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का एक अच्छा जरिया है।
आपका जिस तरह का ब्लॉग है आपको उस तरह का सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म join करना है।
जैसे कि अगर आपका news, motivation या फिर general चीजों पर ब्लॉग है तो आपके लिए फ़ेसबुक ज्यादा बेहतर रहेगा क्योंकि यहाँ पर आपको ज्यादातर इसी तरह की रुचि रखने वाले वाचक मिलेंगे।
अगर आपका modeling, beauty, acting या फिर singing जैसी चीजों पर ब्लॉग है तो आपके लिए instagram ज्यादा बेहतर रहेगा।
वहीं अगर आपका राजनीति वगैरह पर ब्लॉग है तो आपके लिए twitter ज्यादा बेहतर रहेगा।
वहीं अगर आपका professional tipics जैसे- jobs, study वगैरह पर ब्लॉग है तो आप linkedin को भी जॉइन कर सकते हैं इससे भी आपके ब्लॉग पर काफी ट्रैफिक आ सकता है।
फ़ेसबुक पर आपको हर तरह के लोग मिल जाते हैं आपको यहाँ पर हर तरह के groups, pages और marketplaces मिल जाते हैं इसलिए आपका ब्लॉग किसी भी तरह का हो उसका link फ़ेसबुक पर जरूर शेयर करें।
और एक बहुत जरूरी बात अपनी पोस्ट को जब भी फ़ेसबुक या फिर किसी अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर करें तो उसके साथ जरूरी hashtag जरूर इस्तेमाल करें।
ऐसा करने से आपकी पोस्ट उन लोगों तक पहुँचती है जिसको उसकी सच में जरूरत होती है।
आपकी लिखी हुई जानकारी लोगों की जिंदगी में काम आने वाली, यही ब्लॉग का मक़सद होता हैं।
NOTE- आजकल सोसल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म में आपके पोस्ट की रीच कम हो गई है इसलिए इनसे ज्यादा ट्राफिक नहीं आ पता है।
3. यूट्यूब के द्वारा (TROUGH YOUTUBE):
यूट्यूब दुनिया का दूसरे नंबर का सर्च इंजन है पहले नंबर पे गूगल है।
और कयास तो ये लगाए जा रहे हैं कि कुछ ही सालों में यूट्यूब गूगल को भी पीछे छोड़ देगा।
आज यूट्यूब को करोड़ों लोग देखते हैं और अगर हम इसमें अपनी वेबसाइट को सही तरीके से प्रमोट करते हैं तो हम उसपे बहुत सारा traffic ला सकते हैं।
इसलिए लिए सबसे पहले हमारा यूट्यूब चैनल होना जरूरी है।
एक बार आप यूट्यूब चैनल बना लेते हैं तो उसमें विडिओ पोस्ट कीजिए और उसके description में अपने ब्लॉग का लिंक दे दीजिए और लोगों से कहिए कि वे आपकी वेबसाइट पर जाएँ।
लेकिन लोगों को बिना किसी कारण के अपनी वेबसाइट पर जाने को न बोलें अगर उनके लिए आपकी वेबसाइट उपयोगी हो तभी उनसे कहें।
इस तरह से आप अपनी वेबसाइट पर काफी ट्राफिक भेज सकते हैं यूट्यूब के जरिए।
4. सवाल-जवाब साइट (QUESTION-ANSWER SITES):
आजकल इंटरनेट पर लोग अपनी समस्याएं QUESTION- ANSWER SITES के माध्यम से पूछते हैं।
वे वहाँ पर अपना सवाल पोस्ट करते हैं जिसका कुछ लोग जवाब देते हैं।
आपके पास ब्लॉग है तो जाहिर सी बात है कि आप उसपे कुछ ना कुछ तो जरूर लिखते हैं।
और जो चीज आपने लिखा है उसकी किसी ना किसी को तो जरूरत जरूर होगी।
तो आप QUORA, CHANQYA जैसी सवाल-जवाब साइटों पे जाकर ऐसे लोगों और उनके सवालों को ढूंढ सकते हैं जो आपके ब्लॉग के जैसा कंटेन्ट पढ़ना चाहते हों।
इस तरह जब आपको कुछ ऐसे सवाल मिल जाते हैं तो आप उन सवालों का जवाब दे सकते हैं।
और अपने जवाब के आखिर में अपनी पोस्ट का लिंक दे सकते हैं और लिख सकते हैं कि अगर आप इस बारे में ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो इस link पर जाकर पढ़ सकते हैं।
इस तरह आप देखेंगे कि आपकी साइट पर काफी मात्रा में ट्रेफिक आने लगता है। और यह ट्राफिक काफी लंबे समय तक आता है।
5. ब्लॉग को ब्लॉग डायरेक्टरी में शामिल कीजिए (SUBMIT BLOG IN BLOG DIRECTORIES):
ब्लॉगर्स के बी कई सारे प्लेटफॉर्म्स होते हैं जहाँ पर वे अपनी पोस्टें शेयर करते हैं। उदाहरण के लिए, indibloghub और INDIBLOGGER इंडियन ब्लॉगर्स के लिए कुछ शानदार प्लेटफॉर्म्स हैं।
आप इन प्लेटफॉर्म्स पर जाकर अपना अकाउंट बना सकते हैं और जब आपका अकाउंट approve हो जाए तो आप वहाँ पर अपनी ब्लॉग पोस्ट का लिंक डाल सकते हैं।
ऐसा करने से आपके ब्लॉग पर बहुत सारे लोग आने लगेंगे।
और आपको इन ब्लॉग डायरेक्टरी की तरह से एक backlink भी मिलेगा जिससे आपकी rankings पर काफी अच्छा फरक पड़ेगा।
6. विज्ञापन के जरिए (THROUGH ADS):
अभी जिन 5 तरीकों का हमने जिक्र किया हैं उन तरीकों से ट्राफिक आने में काफी वक्त लगता है लेकिन अगर आपके पास समय की कमी हो और फिर भी आप अपने ब्लॉग को promote करना चाहते हों तो ये तरीके शायद ही आपके काम आएंगे।
अगर आप चाहते हैं कि कम समय में आपके ब्लॉग पर traffic आए तो आप fb ads, google ads का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इनके द्वारा आप जल्दी से अपने ब्लॉग पर traffic ला सकेंगे हालांकि इसके लिए आपकी काफी धनराशि चुकानी पड़ेगी।
CONCLUSION
इन आर्टिकल में हमने डिस्कस किये हैं 6 तरीके, जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं।
हालांकि एक ऐसा तरीका भी है जिसके बारे में हमने इस आर्टिकल में नही बताया है जिसका नाम है direct traffic.
डायरेक्ट ट्राफिक मतलब लोग सीधे browser में आपकी वेबसाइट का url टाइप करके आपकी वेबसाइट तक आए।
लेकिन ऐसा तभी होगा जब उनके लिए आपकी वेबसाइट या ब्लॉग useful हो और आपका वेबसाइट useful तबही हो सकता है जबकि आप लोगों को अच्छा कंटेन्ट दें और उनकी सच्चे दिल से मदद करें।
सिर्फ अपने फायदे के बारे में ही ना सोचें।
और हमे ये बताने में खुशी हैं कि मनाचेTalks का जो मराठी व्हर्जन हैं, उसपर २५% डायरेक्ट ट्रैफिक आता है।
फ़िलहाल ये हिंदी व्हर्जन नया हैं, ऐसेही www.manachetalkshindi.com पर महत्त्वपूर्ण जानकारिया आपको मिलेगी।
तो यही था हमारा आज का आर्टिकले, उम्मीद है कि आपको पसंद आया होगा। इससे संबंधित कोई सवाल है तो हमें comment box के माध्यम से जरूर पूछें।
अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे।