लकड़ी के फर्नीचर को सालो तक नया रखने के तीन टिप्स
लकड़ी का फर्नीचर आपके घर को सजाने का ऐक शानदार तरीका है।
ये बेहद आकर्षक होता है जो आपके घर को एंटिक लुक देता है और महेमानो की आवभगत करने के लिये अच्छा है।
हालांकि, यह थोड़ा महंगा निवेश है और इसे उतनी ही देखभाल की जरूरत है।
वक्त बीतने के साथ, फर्नीचर पुराना लगना शुरू हो जाता है, और इसी के साथ आपका घर फीका लगना शुरु हो जाता है।
लेकिन यहां हम आप को आप को कुछ टिप्स दे रहे है।
जिस से आप अपने लकड़ी के फर्नीचर का आसानी से रखरखाव कर सकते हैं।
अपने लकड़ी के फर्नीचर को लंबे समय तक नया और चमचमाता ऱखने के लिए आप इन टिप्स को आज़माऐ।
1) क्लीनिंग
हमारा सुझाव है कि आप सप्ताह में एक बार अपने लकड़ी के फर्नीचर की नायलॉन ब्रश से सफाई कर के डस्टिंग करे।
जमी हुई गंदगी को साफ करने के लिए, 1 टी स्पून डिश वाशिंग लिक्विड सफाई का घोल बनाएं।
1 कप गर्म पानी में डिशवॉशिंग लिक्विड ले।
इस घोल में एक पुराने टूथब्रश को डुबो कर इससे गंदे ऐरिया को धीरे धीरे साफ करें।
आप पुराने टूथब्रश के बजाय, स्पंज को भी काम मे ले सकते हैं, क्योंकि यह खरोंच नहीं करता।
फिर एक नरम कपड़े, कागज या तौलिये से पोंछें।
यह ध्यान रखे कि पीछे नमी या सीलन का कोई निशान ना रहे।
2) वैक्सिंग
अपने लकड़ी के फर्नीचर की सुरक्षा करने और उस मे चमक बरकरार रखने के लिये, मोम का उपयोग करें।
पतली फ्रेश नरम मोम का टुकड़ा ले। यह आसानी से दुकानों में उपलब्ध है।
इसे नरम कपड़े से, ऊपर बताए हुए तरीके का इस्तेमाल करके साफ किए फर्नीचर पर लगाएं।
5 मिनट रुकें, और फिर एक फ्लैट, नरम ब्रश, या स्पंज के साथ हल्के से बफ़ करें।
30 से 60 मिनट के लिए फिर रुकें और थोड़े दबाव के साथ फिर से बफ़ करें।
आप देखेंगे कि चमक वापस आ गई है।
3) प्लेसमेंट
हमारा सुझाव है कि आप अपने लकड़ी के फर्नीचर को सीधी धूप से दूर रखें; डायरैक्ट सन लाइट के संपर्क में दरारें होती हैं।
छाया वाली जगहा इस तरह के फर्नीचर के लिए अच्छी होती हैं।
इन आसान तरीको से आपके लकड़ी के फर्नीचर लम्बे समय तक नए दिखेंगे।
और आप इसे पीढ़ियों तक चला सकते हैं! कुछ विशेष देखभाल के साथ, आपका निवेश भी अच्छी तरह काम आयेगा।
घर की सुंदरता में चार चाँद लग जाएंगे।
Image Credit: thegardengranny.com
अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे।
बहोत अच्छी और उपयुक्त काम मे आनेवाली जानकारी दि है ! उसके लिये सच्चे दिल से शुक्रिया, धन्यवाद, thanku.