45°C गर्मी में भी घर रहेगा ठंडा, करके देखे ये 10 असरदार उपाय

गर्मी में छत को ठंडा रखने के उपाय

ज्यादा पैसे भी ना खर्च हों और घर को ठंडा रखने के कुछ मज़ेदार टिप्स

दोस्तो जैसा कि आप जानते हैं कि गर्मी ने दस्तक दे दी है। Temperature दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। देश में कई स्थान ऐसे हैं जहाँ का temperature 50 degree celsius तक पहुँच जाता है। 

सूर्य की किरण सीधे घर के छत पर पड़ने की वजह से उसकी गर्मी से घरों की छतें तपने लगती हैं और छत के तपने के कारण पंखे की हवा भी गरम हो जाती है। ऐसे भीषण गर्मी को सहना हम सबके लिये काफी problematic हो जाता है। 

ग्रीष्म काल की गर्मी में अपने घर को एयर कंडीशनिंग या एयर कूलर से तो आरामदायक बना ही सकते हैं लेकिन कम खर्च में किफायती तरीके से घर को ठंडा रखने के लिए हम आपको कुछ और options इस लेख में बताने जा रहे है 

१. छत को ठंडा करें

दोस्तों summers में छत में धूप पड़ने से छतें तपने लगती है। इस कारण से पंखे की हवा भी गरम हो जाती है।

जरूरी है की आप अपने छत को ठंडा रखें। 

सीमेंट और कॉन्करीट से बने छत गरम होके तपने लगते हैं। आप इसके ऊपर पेंट कर दें, या चूने की दो तीन परतें अच्छी तरह लगा दे।

ऐसा करने से सूरज की तेज किरण रिफ्लेक्ट होंगी और कमरा काफी हद तक ठंडा रहेगा। इससे पंखे से हवा भी ठंडी होगी।

२. परदे का इस्तेमाल करें

अत्यधिक सूरज की किरणों और गर्मी से बचने के लिए परदे का प्रयोग करें। अपने घर के दरवाजों और खिड़कियों पर परदे अवश्य लगाएँ। 

परदे हमेशा हल्के रंग या फिर सफेद लें क्योंकि हल्का रंग सूर्य के किरण को रिफ्लेक्ट करता है। इससे ठंडा महसूस होगा।

गाढे़ रंग से पर्दे सूर्य की रोशनी को सोख लेगा जिस कारण से गर्मी अधिक लगेगी।

३. खस को प्रयोग में लायें

दोस्तों खस बहुत ही उत्तम उपाय है घर को ठंडा रखने के लिए। 

आप अपने घर के सभी खिड़कियों और दरवाजों पर खस को भीगों कर लगा दें। इससे बिल्कुल कूलर जैसी ठंडक मिलेगी।

साथ ही इसकी भीनी भीनी खुश्बू मन को भी तरो ताज़ा बनाए रखेगी।

४. घर को प्रभावी ढंग से सील करें

गर्मियों में कूलिंग की लागत और सर्दियों में हीटिंग की लागत को कम करने के लिये घर के खिड़की और दरवाजे को timely बन्द करके रखें।

मौसम के विपरीत खिड़कियां और दरवाजे घर के अंदर की हवा को बाहर जाने से रोक सकते हैं और बाहरी हवा को आपके घर में आने से रोक सकते हैं।

५. Solar Power windows screen स्थापित करें

सूरज की गर्मी से निजात पाने के लिए मेश विंडो स्क्रीन एक असरदायक तरीका है। 

मेश विंडो स्क्रीन आपकी खिड़कियों के माध्यम से आने वाली धूप को तितर-बितर कर देगी और ऐसा करने से आपके घर की coolness maintain रहेगी।

६. Electrical appliances का कम से कम प्रयोग करें

बिजली से चलने वाले सभी उपकरण गर्मी पैदा करती है। 

Computer, TV, mixer, refrigerator,oven, Desktop आदि सभी चीजो से ऊर्जा उत्पन्न होती है और गर्मी भी।

ट्यूब लाइट या led बल्ब का प्रयोग करें। पुराने जमाने के 60 वॉट, 80वॉट,100 या 200वॉट के बल्ब का इस्तेमाल न करें क्योंकि इनसे गर्मी ज्यादा उत्पन्न होती है और ज़्यादा बिजली भी खींचता है।

७. Electricity bill को ध्यान में रखते हुए एसी चलाएं

ऊर्जा और पैसे बचाने के लिए आपको अपना एसी किफायती तरीके से चलाना चाहिए। 

आप अपने एसी को ऐसे तापमान पर रखें जो जितना हो सके बाहरी तापमान के करीब हो।

८. एक smart thermostat स्थापित करें

बिजली की लागत को ध्यान में रखते हुए अपना एसी चलाने का दूसरा तरीका एक स्मार्ट थर्मोस्टेट स्थापित करना है। 

smart thermostat आपके घर के temperature को आपके शेड्यूल के अनुसार control कर सकता है।

यहां तक ​​कि इसे cell phone के माध्यम से भी access किया जा सकता है।

 ९. छायादार पेड़ लगाएं

घर के आस पास छाया दार पेड़ होने पर गर्मी का अहसास काफी हद तक कम होता है। 

गर्मी कम लगने पर अपने आप ही बिजली का उपयोग भी कम होगा।

जिससे कूलिंग लागत कम करने में मदद मिलेगी।

१०. सही शेड का चुनाव करें

आप अपने घर के दरवाजों और खिड़कियों के ऊपर insulated और reflective shades लगवायें। 

इससे गर्मी से तो आराम मिलेगी ही साथ ही साथ गर्मी के मौसम में पैसे भी बचाएगी।

निष्कर्ष

दोस्तों भारत एक ग्रीष्म प्रधान देश है। यहाँ साल के 12 महीनों में से 8 महीने गर्मी के होते है। मार्च से जून तक के महीनों में तो गर्मी अपने extreme level पर होती है। सबके लिये एयर कंडीशनिंग का उपयोग करना आसान नहीं है। क्योंकि ये न तो सस्ता है और न ही इसका बिल भरना सबके बस की बात है।

जैसे जैसे तापमान बढ़ता है, तो आपका बिजली का बिल भी बढ़ने लगता है। खासकर जून, जुलाई और अगस्त में अपने एयर कंडीशनर को चलाने का मतलब है कि एसी से आप अपने परिवार को आराम तो दे सकते हैं लेकिन वह आराम एक कीमत पर आता है।

मौसम के अनुकूल अपने घर को cool रखने के वैज्ञानिक उपाय तो बहुत हैं जैसे एयर कंडिशनर एयर कूलर आदि। इनके उपयोग से बिजली बहुत खर्च होती है, जिस कारण बिल भी बहुत अधिक आता है और ये स्वास्थ्य के लिये भी सही नहीं है।

अनेक प्राकृतिक तरीके भी हैं जिनके द्वारा घर को मौसम के अनुकूल बनाया जा सकता है तथा स्वास्थ्य के लिये भी नुकसानदायक नहीं है।

इसलिए इस लेख में दिए गए उपायों को अपनाएं और गर्मी से निजात पाएं।

अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © Copyrights 2022. All rights reserved!