मिलियन-डॉलर बिजनेस आइडिया बनाने के 20 तरीके | WAYS TO CREATE MILLION-DOLLAR BUSINESS IDEAS IN HINDI

WAYS TO CREATE MILLION-DOLLAR BUSINESS IDEAS IN HINDI

मिलियन-डॉलर बिजनेस आइडिया बनाने के 20 तरीके | WAYS TO CREATE MILLION-DOLLAR BUSINESS IDEAS IN HINDI

एप्पल जैसी कंपनी और Facebook जैसी सफल वेबसाइट्स में एक बात कॉमन है, और वह बात है- Million Dollar Idea!

सारी कंपनियां, जो आज अपने फील्ड में कामयाब हैं, उन के पास एक मिलियन डॉलर आइडीया था जिसके दम पर वे शुरू हुई थीं।

अब हम में से कई सारे लोग सोच सकते हैं कि million dollar ideas कैसे आते हैं और ऐसे आइडियास को पैदा करने के लिए क्या करना होता है। क्या ये आइडियास किसी जादू की छड़ी से आते हैं या फिर इन्हें पैदा करने के लिए किसी प्रकार की प्रेरणा की जरूरत पड़ती है।

मिलियन डॉलर आइडियास पैदा होते हैं तो, सीखने की बहुत consistent ललक से और थोड़े से luck से…

आप भी अपने बिजनस के लिए मिलियन डॉलर आइडियास पैदा कर सकते हैं.. इस लेख में हमने 20 तरीके बताए हैं, जो आपको ऐसा करने में मदद कर सकते हैं…

अच्छे बिजनस आइडियास बनाने के तरीके | TIPS TO MAKE GREAT BUSINESS IDEAS IN HINDI

1. बहुत सारे आइडीआस बनाइये

शानदार बिजनस आइडीआस को ढूंढने का सबसे शानदार तरीका है… बहुत सारे ideas बनाना। जब आपके पास ढेर सारे आइडिया होते हैं तो उनमें से एक-ना-एक ऐसा आइडिया जरूर मिल जाता है जो आपके लिए मिलियन डॉलर आइडिया साबित हो जाता है।

2. असफलता से दोस्ती कर लीजिए

एडीसन ने जब बल्ब का आविष्कार किया तो उससे पहले उन्हें 10 हजार बार असफलता हाथ लगी थी। उनसे जब इस संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें कभी ये लगा नहीं कि वे 10,000 दफा हारे हैं.. उन्हें लगता था कि उन्होंने ऐसे 10,000 तरीकों की खोज की है जिनमें बल्ब नहीं बनाया जा सकता है।

इसी तरह जब आप एक मिलियन डॉलर आइडीअ ढूंढने की राह पर है तो आपको असफलता को अपना साथी बना लेना चाहिए। संभव है कि आपके पहले कई आइडिया काम ना करें… मगर इस तरह से अन्त में आपके अपने मिलियन डॉलर आइडीया से मुलाकात पक्की है।

3. नॉलेज ताकत है

अच्छा आइडिया जेनरैट करने के लिए आपको चीजों को हर एक पहलू से परखना होता है। और चीजों को कई पहुलुओं से देखने के लिए जरूरी है कि आपके पास जानकारी का पर्याप्त भंडार हो।

इसलिए बहुत जरूरी है कि आप ज्ञानवर्धक किताबें पढ़ें, फिल्में देखें और ऑनलाइन तरीके से ज्ञान कन्सूम करें।

4. अपने आइडिया को बड़े मार्केट पे फोकस कराएँ

अगर आप स्टीव जॉब्स को 50 किलोमीटर के दायरे में बिजनस करने को कहते हैं, तो वे भी शायद इतने छोटे एरिया में मिलियन डॉलर आइडिया ना पैदा कर पाएँ।

इसलिए जरूरी है कि आप अपने बिजनस का मार्केट साइज़ पर्याप्त रखें जिससे आपको अपने आइडीया को इक्स्पैन्ड करने के लिए पर्याप्त स्पेस मिले।

5. मार्केट में कितना पैसा है, इसका पता करें

लुटेरे बैंक को लूटते हैं, क्यों? क्योंकि वे जानते हैं कि वहाँ पैसा है।

इसी तरह आपको भी उसी फील्ड में बिजनस करना चाहिए जहाँ पे पर्याप्त पैसा हो। इसलिए अपने आइडिया से emotionally बहुत ज्यादा जुडने से पहले यह जरूर पता कर लें कि, उस मार्केट में पैसा है भी या नहीं।

6. अपने आँख, कान और दिमाग को खुला रखें

कई बार हमारे एक आइडिया की असफलता, हमारे दूसरे आइडिया की सफलता के लिए द्वार खोल लेती है… इसलिए एक आइडिया के असफल होने पर भावनाओं में ना बहें बल्कि कुछ ना कुछ कोशिश करते रहें।

7. आइडिया में थोड़े-से variation पर विचार करें

lphone और ipad दोनों में बहुत ही मामूली फरक है और मजे की बात तो यह है कि दोनों ही multi-million dollar ideas हैं।

8. एक मार्केट के किसी आइडिया को थोड़े से बदलाव के साथ दूसरे मार्केट में कैसे अप्लाइ किया जा सकता है

कई बार होता है कि एक फील्ड के किसी आइडिया को दूसरे फील्ड में लागू करने से जल्द ही सफलता मिल जाती है, आप भी इस पर काम कर सकते हैं।

9. टुकड़ों को आपस में जोडे

यूट्यूब क्रीऐटर्स ने ना camera का आविष्कार किया है और ना ही उन्होंने फ्लैश बनाया है। ना तो उन्होंने होस्टिंग खरीदी है और ना ही उन्होंने इंटरनेट ब्रॉड्बैन्ड का आविष्कार किया है।

उन्होंने बस एक काम किया है जो है- इन सारी अलग-अलग technologies को एक साथ जोड़कर काम करना।

ऐसेही अलग अलग विषयों की जानकारियां इकट्ठा करके उसमेंसे एक अलग, इनोव्हेटीव्ह आइडिया पे आप काम कर सकते हैं।

10. पुराने आइडियाज को नया रूप देना

फ़ेसबुक पहला social media network नहीं था लेकिन फिर भी यह सबसे बड़ा सोशल मीडिया नेटवर्क है।

फ़ेसबुक ने बस पुराने सोशल साइट्स के नेटवर्क में जो कमी थी उन्हें दूर किया और उनके आइडिया को और अधिक जीवंत बनाया।

11. उलटे पर ध्यान दें।

जब कोई बड़ा आइडिया मार्केट में आता है और काफी पॉपुलर हो जाता है तो उसके opposite version के भी उस वक्त मार्केट में पॉपुलर होने के काफी chances होते हैं.

जैसे इंटरनेट की शुरुआत में blogger और wordpress जैसे platforms ने लोगों को लंबी-लंबी पोस्टें लिखने का मौका दिया वहीं आज के सोशल मीडिया साइट्स जैसे- ट्विटर और tumblr इसका बिल्कुल उल्टा कर रहें हैं।

वे लोगों को लंबी के बजाय छोटी-छोटी पोस्टें करने की सुविधा दे रहे हैं जिससे कि वे खुद भी मिलियन डॉलर ideas बन चुके हैं।

12. अपने आइडिया को जितना हो सके simple रखें.

आपका आइडिया बहुत ज्यादा complicated नहीं होना चाहिए। आपको अपने आइडिया को एक sentence में लोगों को convey करना आना चाहिए। आपका आइडिया ऐसा हो कि आप एक लाइन में उसे कम पढे लिखे इंसान को भी आसानी से समझा दें।

अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © Copyrights 2022. All rights reserved!