क्या आप जानते हैं कि एक को IAS हर महीने कितनी तनख्वाह मिलती है
हाल ही में रिलीज हुई द वायरल फीवर यानि TVF वेब सीरीज वायरल Aspirants ने काफी अच्छा बिजनेस किया है।
इस सीरीज ने यह दिखाने का प्रयास किया है आखिर कैसे UPSC के दीवाने युवा इस परीक्षा को पास करते हैं?
इस परीक्षा को पास करने के लिए युवा हजारों-हजार युवाओं को पीछे छोड़कर ही IAS बन पाता है।
इस परीक्षा की सबसे खास बात यह कि अगर आपको IAS बनना है तो परीक्षा पास करना ही पर्याप्त नहीं बल्कि टाइप रैंक भी लानी होगी ।
अच्छा कोई भी युवा सिर्फ IAS बनने की ही सोचता है लेकिन कभी आपने यह सोचा है कि एक IAS को कितनी सैलरी मिलती है,
नहीं जानते न चलिए हम आपको बताते हैं :-
कई लोग देश के हर मंत्रालय में विभिन्न पदों पर कार्यरत होते हैं
अफसरशाही में आने के लिए किसी भी इंसान को IAS की परीक्षा पास करनी होती है और फिर बाद में यही लोग देश के तमाम मंत्रालयों में तमाम पदों पर अधिकारी नियुक्त किये जाते हैं।
अगर हम बात करें सबसे बड़े पद की तो सबसे बड़ा पद कैबिनेट सेक्रेटरी का होता है ।
सैलरी इतनी कि कोई भी ललचा जाए
USPC जैसी कठिन परीक्षा को पास करने के बाद IAS अधिकारियों को मनभावन तनख्वाह दी जाती है।
भारत सरकार द्वारा गठित सातवें वेतन आयोग के अनुसार एक IAS की बेसिक तनख्वाह 56100 INR दी जाती है।
केबिनेट सचिव के पद तक पहुँचने के बाद प्रति माह २५०००० रूपये इतनी सैलरी पायी जा सकती है…
सैलरी के अलावा इनको विभिन्न तरह के टीए-डीए भी दिए जाते हैं। इन सबको मिलाकर लगभग 1 लाख रुपये एक IAS को हर महीने तनख्वाह के रूप में दिए जाते हैं।
बाद में जैसे-2 आप इस सेवा में गुजारते जाते हैं, तनख्वाह बढ़ती जाती है।
शानदार तनख्वाह के साथ जानदार सुविधाएं
एक IAS को तनख्वाह के साथ-साथ तमाम तरह की सुविधाए भी मुहैया कराई जाती हैं। इनके लिए एक स्कैल बनाया गया है जो जूनियर स्केल सीनियर स्केल सुपर टाइम स्केल के साथ और भी भागों में बांटा गया है।
इसी स्केल के आधार पर इनको सुविधाएं दी जाती हैं। सुविधाओं के रूप में इनको एक बंग्ला , घर के काम के लिए नौकर, खाना बनाने के लिए कुक और भी स्टाफ दिया जाता है।
सरकारी यात्राओं का भत्ता दिया जाता है। इनका टेलीफोन और बिजली बिल भी सरकार ही देती है।
अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।