एक अच्छा और सफल क्रिकेटर कैसे बन सकते हैं?

बिना अकादमी के क्रिकेटर कैसे बने?

एक अच्छा और सफल क्रिकेटर कैसे बन सकते हैं?

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे अधिक्तर लोग पसंद करते हैं। World हो या IPL क्रिकेट के पीछे दीवानगी, जोश और उत्साह वातावरण में महसूस किया जा सकता है।  

दोस्तों क्रिकेटर बनना कोई आसान काम नही होता है। जिस तरह किसी exam के लिए काफी तैयारी करनी पड़ती है, तभी सफल होते हैं। ठीक उसी प्रकार एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए पहले बचपन से ही इसके प्रति जुनून होना चाहिए। फिर एग्जाम के तरह ही क्रिकेट के अंतर्गत tournament, अंडर-19 जैसे मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होता है। तभी इसमें आगे बढ़ने का मौका मिलता है। पूरी लगन और क्षमता से क्रिकेट खेलना और हर दिन अपनी कमियों को पता करना और उनको दूर करते रहना सबसे प्रमुख काम होता है। 

एक सफल cricketer की qualities 

 

एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि यदि आप कहीं क्रिकेट का ट्रायल देने जाते हैं, और किसी वजह से असफल हो जाते हैं, तो आपको निराश होने की जरूरत नही है और अगली बार और अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश से क्रिकेट खेलें।

क्रिकेटर बनने की अधिकतम आयु

जो क्रिकेटर बनने में interested है उस व्यक्ति के लिए यह जानना काफी important है कि वह आख़िर किस उम्र तक क्रिकेटर बन सकता है। 

क्रिकेट खेलना 18 बर्ष की आयु में शुरु कर सकते हैं और अधिकतम 42 साल की आयु तक टीम के लिए खेल सकते हैं।  

वैसे इस गेम में एक अच्छा प्लेयर बनने के लिए कोई आयु निर्धारित नही है।

यदि आप एक अच्छा प्लेयर बनाना चाहते हैं तो इसकी तैयारी आप बचपन से ही करना शुरू कर दें।

लगभग 8 वर्ष से10 वर्ष के बीच में क्रिकेट सीखने की शुरुआत कर सकते हैं।

जितनी जल्दी आप अपने गेम का अच्छा प्रदर्शन कर लेंगे उतनी जल्दी आप भारतीये क्रिकेट टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

अपने खेल को कैसे बेहतर बनाये?

एक perfect क्रिकेटर बनना बेहद परिश्रम का और skills का होना आवश्यक है।

अगर आप क्रिकेट खेलते हैं और अपने खेल को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ आवश्यक शर्तों का पालन करना होगा।

१. अभ्यास करें

अभ्यास हर एक खेल में खिलाड़ी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। 

प्रैक्टिस से आपका खेल काफी हद तक अच्छा हो जाता है।

आपको नियमित अभ्यास करने और खेल के लिए अपनी capacity को बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि आप इस गेम को competitive level पर ले जा सकें।

२. खेल की basic knowledge रखे

सिर्फ बल्ले और गेंद का उपयोग करना ही इस खेल का अर्थ नहीं है।

आपको क्रिकेट में उपयोग होने वाले विभिन्न शब्दों, instruments और खेल के नियमों की basic knowledge भी होनी चाहिए।

३. अपने positive aspects को जानना

आपको पहले यह जानना होगा कि आप इस खेल के किस भाग में अच्छे हैं।

अभ्यास करते हुए आपको पता चलेगा कि क्या आप अच्छे गेंदबाज हैं या फिर आप बल्लेबाजी में अच्छे हैं।

इस तरह से आप अपने कमजोर बिंदुओं को कैसे सुधार सकते हैं और अपने मजबूत बिंदुओं को किस तरह मजबूत कर सकते हैं ये जान पाएंगे।

४. अच्छी अकादमी में एडमिशन ले

इसके लिए सबसे पहले आपको किसी क्रिकेट academy में admission लेना होगा। 

Admission लेने से पहले आप उस academy के बारे में अच्छी तरह से सब जानकारी लें कि वहाँ पर coach कैसे है? कैसा सिखाते है? प्रत्येक वर्ष उस अकादमी से कितने लोग अंडर-19 में या फिर किसी और tournament के लिये चुने जाते है?

५. सही कोच का चुनाव करें

आपको अपने कोच का चुनाव करते समय पूरी तरह से जांच कर लेनी चाहिये जो कि ना केवल आपको खेल से परिचित होने में सहायता करते हैं बल्कि आपको आपके comfort zone से परे भी धकेलते हैं ताकि हर कोई आपके छिपे हुए आकर्षण को देख सकें। 

६. Tournament में हिस्सा लेते रहे

अगर आप अपने किसी खेल को बेहतर करना चाहते है और अपनी कमियों को जानना चाहते हैं तो जब भी आप को किसी tournament में खेलने का मौका मिले तब आप खेल के टूर्नामेंट में हिस्सा जरुर लेने की कोशिश करें। 

इस प्रकार से आपको अपनी खेलने की क्षमता के बारे में भी पता चलता रहेगा कि आप उस गेम में कितना अच्छा खेल सकते है।

७. एक professional टीम में शामिल हों

आपको अपना करियर एक पेशेवर खिलाडी के रूप में शुरू करने के लिए एक पेशेवर टीम के लिए खेलना होगा।

प्रारंभिक रूप से स्कूल या कॉलेज क्रिकेट टीम में होने से आपको इस स्थिति में बढ़त मिलेगी और फिर आप उस टीम के लिए खेलना शुरू कर सकते हैं जो खेलती है।

आप किसी ऐसे क्लब के लिए भी खेल सकते हैं जो famous हो।

८. मेहनत और लगन से तैयारी करे

ये सबसे महत्वपूर्ण बात है चाहे आप जिस भी चीज़ की तैयारी कर रहे हो, अगर उस काम के लिए लगन और मेहनत है तो आप निश्चित ही उस काम में सफल होगे।

ठीक इसी प्रकार से एक अच्छा क्रिकेटर बनने की लगन यदि आपके अन्दर है तो कठोर परिश्रम से आप अपनी इच्छा को पूरा कर सकते हैं और एक अच्छा क्रिकेटर बन सकते हैं।

९. क्रिकेटर बनने के लिए अपने शरीर पर काम करें

एक क्रिकेटर बनने के लिए सबसे जरूरी है सही तरह से balanced diet लेना और regular exercise ।

बेहतर शारीरिक स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए लगातार जिम जाना जरूरी है।

आपको अपने आहार से सभी unnecessary carbohydrates और चीनी का सेवन सीधे हटा देना होगा और protien के सेवन पर विशेष जोर देना होगा।

यह कदम एक क्रिकेटर बनने के लिए सबसे जरूरी कदमों में से एक है।

१०. अपने आप पर यकीन रखना

एक बेहतरीन क्रिकेटर बनने के लिए आखिरी चीज है अपने आप पर विश्वास करना।

परिणाम निश्चित रूप से आएंगे।

निष्कर्ष

हमेशा किसी ऐसे इन्सान के सम्पर्क में रहें जो आपको सही मार्गदर्शन दें।

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे महान दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अनेक मुश्किलों का सामना करके अपने खेल के प्रति और खुद पर विश्वास करके सितारे बनकर उभरें।

आशा है इस लेख के ज़रिए आप अपने क्रिकेटर बनने के सपने के और पास आ सकेंगे।

अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © Copyrights 2022. All rights reserved!