अगर आपके चश्मे में भी पड़ गए हैं स्क्रैच तो इन उपाय से हटाए स्क्रैच

चश्मे में भी पड़ गए हैं स्क्रैच

चश्मे को वैसे तो हम सब लोग प्रतिदिन पहनने से पहले साफ करते ही हैं, लेकिन फिर भी कई बार कहीं ऐसे जगह रखा रह जाता है या फिर गिर जाता है या किसी अन्य वस्तु से रगड़ खा जाता है तो इस पर स्क्रैच आ जाता है, जो देखने में बहुत ही खराब लगते है।

दोस्तों हकीकत तो ये है कि अपने चश्‍मे को चाहे आप कितना ही बचाकर रखें, लेकिन फिर भी इस्तेमाल करते हुए उन पर स्क्रैच आ ही जाते हैं। सभी लोग जो ग्लासेस पहनते हैं, कभी न कभी उनके लेंस के ऊपर ऐसे स्क्रैच नजर आ ही जाते हैं। ऐसे स्क्रैच वाले ग्लास लगाने से देखने की क्षमता भी बाधित होती है।

कुछ आसान तरीकों से चश्मे के शीशे पर लगे स्क्रैच को हम स्वयं से मिटा कर साफ कर सकते हैं। आज इस लेख में हम बताएंगे चश्‍मे से स्‍क्रैच हटाकर उन्हें बिल्कुल नये जैसा बनाने के कुछ आसान तरीके:

. आप अपने चश्मे को एक मिनट के लिए पानी के नीचे रख सकते हैं या फिर आप खासतौर से ग्लासेस पर इस्तेमाल करने के लिए बने सोल्युशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

खिड़कियाँ साफ करने वाला स्प्रे भी अच्छे से काम करता है।

आपको ये ध्यान रखना है कि ऐसा कोई केमिकल न लगाएँ, जिसमें हाइ एसिड कंटेन्ट हो। 

आमतौर पर सभी ग्लास के ऊपर लेयर या कोटिंग होती है। जब स्क्रैच को हम साफ करते हैं तो ग्लास की बाहरी परत की थोड़ी सी मात्रा को हटा रहे होते हैं।

इसलिए स्क्रैच हमेशा हल्के हाथों से और धीरे धीरे साफ करना चाहिए।

२. ग्लास को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है।

रफ कपड़ा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। भले ही वो मटेरियल की परत को अच्छे से निकालने के लिए डिजाइन किया हुआ ही क्यों न हो।

रफ कपड़े के छोटे छोटे साइज ऐसे और नए स्क्रेचेस या कुरेदने जैसा निशान छोड़ सकते हैं।

ये इतने छोटे होते हैं कि उन्हें अपनी आँखों से देख पाना मुश्किल होता है।

३. दोस्तों टूथपेस्‍ट तो सभी के घर में होता ही है। थोड़े से टूथपेस्‍ट को एक कपड़े पर लगाकर चश्मे पर स्‍क्रैच व निशान वाली जगह पर धीरे-धीरे हल्के हाथों से रगड़िये।

कुछ समय बाद आप पाएँगे कि निशान हल्‍का हो चुका होगा।

टूथपेस्ट की मदद से अधिक गंभीर स्क्रेचेस को ठीक किया जा सकता है।

टूथपेस्ट में माइक्रोस्कोपिक अब्रेसिव पार्टिकल्स होते हैं, जो बाहरी लेयर को पॉलिश करने और भरने में सहायक हैं।

मोटे कपड़े का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि ये लेंस पर और भी स्क्रेचेस छोड़ सकते हैं।

मुलायम कपड़े का ही इस्तेमाल करें।

टूथपेस्ट में जो अब्रेसिव माइक्रोफाइबर होता है वो कपड़े से भी ज्यादा कठोर होता है। एक ही हिस्से पर बहुत देर तक रगड़ की वजह से बाहरी लेयर दबने लग जाती है और अंदर का लेंस डैमेज होने लगता है।

टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते वक्त इस बात का आपको विशेष ध्यान देना है।

आप गुनगुने पानी, ग्लास क्लींजर या इन दोनों के कोंबिनेशन का इस्तेमाल करके टूथपेस्ट को धो लीजिये।

आप देखेंगे की आपका ग्लास बिल्कुल चमक गया है।

४. एक बर्तन में थोड़ा सा बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर पेस्‍ट तैयार कर लें। अब इसे स्‍क्रैच वाली जगह पर लगा दें। थोड़े देर के लिए ऐसे ही छोड़ दे। 

कुछ समय के बाद हल्के गीले कपड़े से साफ कर लें। आपका चश्मा चमकने लगेगा।

५. कभी कभी फ्रीजर में चश्मे को कुछ देर के लिये रख दें। 

इससे चश्मे पर जो बर्फ जमेगा जब आप उस बर्फ को हटाएंगे, तो साथ में स्‍क्रैच भी हल्के होते चले जाएंगे।

६. कार के शीशे को साफ करने के लिए एक प्रकार का लिक्विड आता है, जिसे विंडशीट वॉटर रिपेलेंट कहते हैं।

इसका इस्तेमाल चश्मे के ग्लास में करके भी आप चश्मे के स्‍क्रैच को साफ कर सकते हैं।

. ग्लास ऐचिंग सब्स्टेंस एक काफी powerful acid होता है जिसे ग्लास में पड़े इमेज को काटने और जलाने में प्रयोग करते हैं।

दोस्तों इसका उपयोग करने से पहले आपको अपने हाथों को प्रोटेक्ट करने के लिए high quality rubber glass पहन लेना होगा।

ग्लास पर substance को लगाने के लिए कॉटन स्वेब या और अन्य कोई materials की भी आवश्यकता होगी।

ध्यान रहे सब्स्टेंस को रगड़ें नहीं, इसे धीरे-धीरे स्‍क्रैच पर लगाएँ।

आपको इसे बहुत जल्दी-जल्दी इस्तेमाल करना होगा। केवल लेंस को ढंकने के लिए जितना पर्याप्त हो उतना ही substance लगाएँ।

कुछ देर बाद ऐचिंग substance को साफ पानी से अच्छी तरह से धो लें ताकि इन ऐचिंग सब्स्टेंस का थोड़ा भी अवशेष ना रह जाये।

ग्लास को माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछकर सुखा लें।

निष्कर्श

आज के समय प्रदूषण के चलते और दूषित खान-पान की वजह से लगभग सभी लोगों को आँख की समस्या होने लगी है।जिसके कारण छोटे बड़े सभी को चश्मा लगाना ही पड़ता है।

आशा है इन आसान तरीकों से आप अपने glasses को आसानी से साफ कर सकेंगे।

अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © Copyrights 2022. All rights reserved!