कैसे बनाए पुराने गैस स्टोव बर्नर को एक दम नया और चमकदार
कैसे बनाए पुराने गैस स्टोव बर्नर को एक दम नया और चमकदार (HOW TO MAKE OLD GAS STOVE BURNER LOOK NEW AND SHINY)
“अगर आप अपने गैस स्टोव बर्नर को नया और चमकदार बनाने के लिए क्लीनिंग टिप्स ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। यहां पर आप ऐसे क्लीनिंग टिप्स के बारे में जानेंगे जो आपके गैस स्टोव और बर्नर को बिल्कुल नया बना देंगे।”
एक साफ सुथरा गैस स्टोव न केवल फ्रेश फील कराता है और किचन को सुंदर दिखाता है, बल्कि यह किचन की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। जले हुए भोजन और बर्नर के आसपास चिपका हुआ तेल खराब तो दिखता ही है बल्कि खतरनाक भी होता है। इसलिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि गैस बर्नर को अच्छी तरह से कैसे साफ किया जाए।
नीचे दिए गए तरीकों से आप कुछ ही समय में अपने गैस स्टोव बर्नर को साफ कर सकते हैं।
गैस स्टोव साफ करने के लिए जरूरी चीजें (IMPORTANT MATERIAL FOR CLEANING GAS STOVE)
- किचन क्लीनर
- डिशवाशिंग जेल
- माइक्रोफाइबर कपड़ा
- गर्म पानी
- स्क्रब ब्रश
- स्पंज
- रसोई तौलिया
- पुराना टूथब्रश
स्टोव टॉप को कैसे साफ करें (HOW TO CLEAN STOVE TOP)
गैस स्टोव को साफ करने का तरीका जानना बहुत जरूरी है। साफ सुथरा गैस स्टोव हाइजीन के लिए जरूरी तो है ही बल्कि यह आपके खाना बनाने के मूड को इंट्रेस्टिंग बनाता है। इसलिए हम आपको गैस स्टोव साफ करने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
स्टेप १: गंदगी साफ करें (Clean the dirt)
Grates और burner को गैस से हटा दे और किचन की टॉवल से गैस के ऊपर की गंदगी को साफ कर दें।
स्टेप २: क्लीनिंग सॉल्यूशन बनाएं (Make a cleaning solution)
अब एक कटोरी में गुनगुने पानी लीजिए और डिशवॉशिंग लिक्विड की 2 बूंदे डालकर क्लीनिंग सॉल्यूशन बनाएं। यह सॉल्यूशन गंदगी को हटाने और दाग को आसानी से साफ करने में मदद करता है।
स्टेप ३: इस सॉल्यूशन से सफाई करें (Clean with this solution)
इस सॉल्यूशन में स्पंज को भिगोएं और स्टोव टॉप को उससे साफ करें। जो दाग ज्यादा जमे हुए हैं उनको ब्रश की मदद से छुटाएं।
स्टेप ४: अच्छी तरह पोछ लें (Rinse Thoroughly)
अब इस सॉल्यूशन को धो लीजिए और माइक्रोफाइबर कपड़े से गैस को अच्छे से पोछंकर सुखा लें।
आप अपने किचन को किचन क्लीनर से भी साफ कर सकते हैं। यह किचन की सतह पर लगे किसी भी गंदगी और दाग को अच्छी तरह से हटाने में मदद करता है। आप cif किचन क्लीनर जैसे किचन क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके रिजल्ट बहुत अच्छे हैं।
गैस स्टोव बर्नर को कैसे साफ करें (HOW TO CLEAN GAS STOVE BURNER)
अब आप ये तो जान गए की अपने गैस स्टोव को कैसे साफ रखना है, लेकिन उससे कठिन काम तो है “गैस स्टोव बर्नर को साफ करना”। तो चलिए जानते है की गैस स्टोव बर्नर को कैसे साफ कर सकते हैं।
स्टेप १. क्लीनिंग सॉल्यूशन बनाएं (Make cleaning solution)
सबसे पहले आधी बाल्टी पानी गर्म करें, उसमे २ चम्मच लिक्विड डिशवॉशर मिला दें।
स्टेप २. बर्नर ग्रेट्स, कैप्स और रिंग्स को साफ करें (Clean the burner grates, caps and rings)
सबसे पहले बर्नर ग्रेट्स, रिंग्स और कैप को गैस स्टोव से हटा दें। अब बनाए हुए क्लीनिंग सॉल्यूशन में बर्नर ग्रेट्स, रिंग्स और कैप को भीगों दें। इसे 40-60 मिनट तक भीगने दें। ऐसा करने से ग्रीस आराम से हट जाएगी।
स्टेप ३: बर्नर ग्रेट्स, कैप्स और रिंग्स को धो लें (Wash the burner grates, caps and rings)
अब क्लीनिंग सॉल्यूशन से तीनों चीजों को निकाल कर shink में रख कर स्पंज की मदद से साफ करिए। छोटे छोटे छेद में ब्रश की मदद से साफ करें। अब साफ कर लेने के बाद इसको पानी से अच्छे से धो लें और कपड़े से अच्छी तरह सुखा कर इसको स्टोव में लगा दें। ध्यान रखें की यह स्टोव में अच्छे से फिट हो गया हो।
स्टेप ४. बर्नर का टेस्ट करें (Test the burner)
जब आप बर्नर को गैस स्टोव में लगा दें तो उन्हे जला दें। ध्यान दीजिए की इससे जो लौ निकल रही है इसका रंग और आकार कैसा है। अगर बर्नर ठीक से नहीं रखा गया होगा तो लौ ठीक से नहीं जलेगी।
गैस स्टोव बर्नर को कितनी बार साफ करें (HOW OFTEN TO CLEAN A GAS STOVE BURNER)
कई बार भोजन पकाते वक्त कुछ ना कुछ बर्नर पर गिर जाता है, जिससे बर्नर ठीक से नहीं जलते। और इस वजह से गैस बर्नर से लौ ठीक से नहीं निकलती। गैस बर्नर से लौ ठीक से न निकलने की वजह से कई बार खाना भी ठीक से नहीं बनता और ये खतरनाक भी हो सकता है। इसलिए महीने में एक बार बर्नर को जरूर साफ करना और धोना चाहिए, जिससे वो ठीक से जलते रहें।
अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें