कौन हैं टाटा रतन के भाई, जो रहते है 2 कमरों के फ्लैट में? जीते हैं गुमनामी भरी ज‍िंदगी

कौन हैं टाटा रतन के भाई, जो रहते है 2 कमरों के फ्लैट में? जीते हैं गुमनामी भरी ज‍िंदगी

रतन टाटा की तरह जिमी टाटा भी कुंवारे हैं। और अपनी जिंदगी, सादगी से बिताना पसन्द करते हैं।

उद्योगपति हर्ष गोयनका (Businessman Harsh Goenka) ने बुधवार को रतन टाटा के भाई के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी।

चर्चा से दूर रहते हैं जिमी टाटा

क्या आप रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा (Jimmy Tata) के बारे में जानते हैं?

टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन, एमिरेट्स रतन टाटा (Ratan Tata) देश के सबसे सम्मानित उद्योगपतियों में शामिल हैं।

देश-विदेश में उनका नाम है। लेकिन बहुत कम लोगों को उनके छोटे भाई जिमी टाटा (Jimmy Tata) का नाम पता होगा।

वह रतन टाटा से दो साल छोटे हैं जो हमेशा से ही चर्चा से दूर रहते हैं। वह इतनी साधारण जिंदगी जीते हैं क‍ि, वह कोलाबा में दो कमरों के फ्लैट में रहते हैं। मीड‍िया से दूर रहने के कारण ही लोगों को उनके बारे में बहुत कम जानकारी है।

कुंवारे हैं ज‍िमी टाटा

रतन टाटा की तरह ही जिमी टाटा भी कुंवारे हैं। उद्योगपति हर्ष गोयनका (Businessman Harsh Goenka) ने बुधवार को रतन टाटा के भाई के बारे में ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी।

उन्होंने अपने ट्वीट में जिमी टाटा की फोटो शेयर करते हुए ल‍िखा, “क्या आप रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा के बारे में जानते हैं जो मुंबई के कोलाबा में दो बेडरूम के फ्लैट में रहते हैं। उनकी ब‍िजनेस में रुच‍ि नहीं रही। वह स्क्वैश के अच्छे खिलाड़ी थे और हर बार मुझे हरा देते थे।”

मोबाइल नहीं रखते जिमी

जिमी टाटा, रतन टाटा के छोटे भाई हैं जबकि नोएल टाटा (Noel Tata) उनके सौतेले भाई हैं।

90 के दशक में रिटायर होने से पहले जिमी टाटा ने टाटा ग्रुप की कई कंपनियों में काम किया था।

वह टाटा ग्रुप की कंपन‍ियों में शेयरहोल्‍डर और सर रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिमी अपने पास मोबाइल तक नहीं रखते हैं। वह अखबारों के माध्‍यम से ही देश-दुनिया की खबरों से अपडेट रहते हैं।

अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © Copyrights 2022. All rights reserved!