छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (CSPHCL) मे नौकरी पाने का सुनहरा मौका
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (सी.एस.पी.एच.सी.एल) द्वारा अटेंडेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। उम्मीदवारों का चयन बगैर परीक्षा दिए मेरिट के आधार पर किया जाएगा। छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में 1500 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये भर्ती रायपुर, बिलासपुर-रायगढ़, दुर्ग-राजनांदगांव, अंबिकापुर और जगदलपुर मे की जाएगी।
आवेदन के लिए संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है :
पद का नाम: अटेंडेंट लाइन(attendent line)
पद संख्या:
रायपुर, बिलासपुर-रायगढ़, दुर्ग-राजनांदगांव के लिए- 1200 पद
अंबिकापुर के लिए- 162 पद
जगदलपुर के लिए- 138 पद
आयु सीमा:
न्यूनतम आयु सीमा: 18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा:
सामान्य कैटेगरी: 40 वर्ष
एस.सी/ एस.टी/ ओ.बी.सी कैटेगरी: 45 वर्ष
शैक्षणिक योग्यताएं: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास। छत्तीसगढ़ का डोमिसाइल।
वेतनमान: 14000 – 33000/-
आवेदन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवार विद्युत वितरण कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट cspdcl.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन 10वीं परीक्षा में प्राप्त किए अंकों के आधार पर होगा। बिना परीक्षा दिए सिर्फ़ मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क:
सामान्य/ ओ.बी.सी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए- ₹300
एस.सी/ एस.टी कैटेगरी के लिए- ₹200
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 21 अगस्त 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20 सितंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 20 सितंबर 2021
अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
manachetalkshindi.com,
We are DIRECTORIA business directory, currently, we are in the process of including new companies on our website. We have recently listed manachetalkshindi.com on our directory (for free).
This is an excerpt of the listing:
“अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे …”
You can take a look at the full listing here: — https://directoria.co/manachetalkshindi-com
If you want to remove it click here: https://directoria.co/remove?ppc=WmxrcGswZEJSU2ZLbnY3aDd5MWs3K2tlZ3o0TA==
If you want to make any changes, please, “claim your listing” by clicking on widget on the right sidebar of your listing.
Thanks.
Directoria Team.