12th पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR)- राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ मे नौकरी पाने का सुनहरी अवसर।
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ, ने कनिष्ठ सचिवालय सहायक (जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है।
राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी घोषणा की है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2021 है।
आवदेन के लिए संक्षिप्त विवरण:
पद का नाम: कनिष्ठ सचिवालय सहायक (Junior secretariat assistant general)
(सामान्य/ वित्त एवं लेखा/ भंडार एवं क्रय)
पद संख्या: 5
अनारक्षित – 2
एस.सी कैटेगरी आरक्षित – 1
ओ.बी.सी कैटेगरी आरक्षित – 1
ई.डब्लू.एस (आर्थिक रुप से कमजोर) आरक्षित – 1
आयु सीमा:
पुरुषों के लिए:
सामान्य कैटेगरी: 28 वर्ष, एस.सी/
एस.टी कैटेगरी: 33 वर्ष, ओ.बी.सी कैटेगरी: 31 वर्ष
महिलाओं के लिए:
विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं के लिए: सामान्य कैटेगरी: 35 वर्ष, एस.सी/ एस.टी कैटेगरी: 40 वर्ष, अन्य पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए: 38 वर्ष
विभागीय अभ्यर्थियों के लिए कोई आयु सीमा नही। दिव्यांगजनों के लिए आयु सीमा भारत सरकार के आदेशोंनुसार।
वेतनमान: ₹ 19900-63200 (पे लेवल- 2)
शैक्षणिक योग्यताएं: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय या संस्थान से 12वीं पास।
30-35 शब्द (अंग्रेजी/हिंदी) प्रति मिनट की typing गति/ 10500-9000 KDPH/ औसतन 5 शब्द की डिप्रेशनस (10 मिनट्स में)।
आवदेन प्रक्रिया: उमीदवार आवेदन फॉर्म संस्थान की अधिकारिक वेबसाइट https://www.nbri.res.in से डाउनलोड कर सकते है।
उमीदवार आवदेन पत्र के लिफाफे पर उपर की ओर “…. पद हेतु आवेदन, पोस्ट कोड…, विज्ञापन संख्या…. लिखकर स्पीड/रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा आवेदन भेज सकते है।
सरकारी कर्मचारियों को आवेदन के साथ वर्तमान संस्था से प्रमाण पत्र भी जमा कराना होगा कि चयन की स्थिति में नियुक्ति प्रस्ताव प्राप्ति के एक माह तक उन्हें कार्य-मुक्त कर दिया जाएगा।
उमीदवार को आवेदन के समय यदि उनका कोई रक्त / निकट संबंधी सी.एस.आई.आर या किसी अन्य राष्ट्रीय प्रयोगशाला या संस्थान में कार्यरत हो तो इसकी सूचना भी देनी होगी।
आवदेन शुल्क: ₹100
(नॉन रिफंडेबल) क्रॉस्ड डिमांड ड्राफ्ट के जरिए।
(एस.सी/ एस.टी/ महिलाएं/ दिव्यांगजन/ चिन्हित सी. एस.आई.आर कैजुअल वर्कर्स और नियमित कर्मचारियों के लिए आवदेन निशुल्क।
चयन प्रक्रिया: टंकण (typing) परीक्षा (क्वालीफाइंग प्रकृति की)
लिखित परीक्षा ( पहली परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए)
लिखित परीक्षा : पेपर- 1 (मेंटल एबिलिटी टेस्ट)
पेपर- 2 ( सामान्य ज्ञान/ अंग्रेज़ी भाषा)
पाठ्यक्रम अनुलग्नक-1 में प्रकाशित।
अंतिम चयन लिखित परीक्षा में मेरिट के आधार पर।
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2021
परिषद सेवा के अंतर्गत लाभ – केंद्र सरकार और सी. एस.आई.आर द्वारा निर्धारित महंगाई भत्ता/ परिवहन भत्ता/ मकान किराया भत्ता या आवास।
सी.एस.आई.आर के नियमानुसार नई पेंशन योजना/ चिकित्सा व्यय की क्षति पूर्ति/ वाहन भत्ता/ आकाश यात्रा रियायत/ गृह निर्माण अग्रिम।
आवेदन पत्र के साथ भेजे जाने वाले पत्र:
1) डिमांड ड्राफ्ट।
2) आवेदन पत्र पर लगाया हुआ उमीदवार का स्व-हस्ताक्षरित रंगीन फोटो।
3) जन्मतिथि प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति।
4) जाति/ दिव्यांगजन/ आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए (यदि कोई हो) प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति।
5) अनुभव प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति (यदि कोई हो)।
अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।