10वीं पास लोगों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका वेतन 69,100/-

10 वीं पास लोगों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका

10वीं पास 25,271 कॉन्स्टेबल, राइफलमैन भर्ती वेतन 69,100/-

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी या जीडी) के चयन के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है। कुल 25,271 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

यह भर्तियां विभिन्न विभागों जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सी.ए.पी.एफ), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए) और सचिवालय सुरक्षा बल( एसएसएफ) में की जाएगी। असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के पद पर भी भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 17 जुलाई 2021 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2021 है।

इन आवेदनों के लिए संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है

पदों की संख्या

कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)/ राइफलमैन (जनरल ड्यूटी)- 25,271 (22,424(पुरुष), 2847( महिला))

फोर्स वाइज वैकेंसी

बी.एस.एफ (BSF) – 6413 (पुरुष), 1132(महिला)

सी.आई.एस.एफ (CISF) – 7610 (पुरुष), 854(महिला)

एस.एस.बी (SSB) – 3806 (पुरुष)

आइ.टी.बी.पी (ITBP) – 1216 (पुरुष), 215 (महिला)

ए.आर. (AR) – 3185 (पुरुष), 600 (महिला)

एस.एस.एफ(SSF) – 194 (पुरुष), 46 (महिला)

शैक्षणिक योग्यताएं: किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय या संस्थान से 10th पास।

आयु सीमा: 18 वर्ष – 23 वर्ष (1 अगस्त 2021 को)

एस.सी./एस.टी/ओ.बी.सी कैटेगरी को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

एस.सी और एस.टी कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष और ओबीसी कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष है।

वेतनमान: 21,700 – 69,100/- पे लेवल-3

आवेदन शुल्क: ₹100

आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही एस.बी.आई चालान, एसबीआई नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के द्वारा ही दिया जा सकता है।

महिलाओं, एससी, एसटी कैटेगरी और पूर्व कर्मचारियों को आवेदन शुल्क की छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया: इन पदों पर सिलेक्शन के लिए परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया: सबसे पहले उम्मीदवार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट https:// ssc.nic.in पर जाएं। फिर वहां रजिस्ट्रेशन करवाएं।

महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन आरंभ: 17 जुलाई 2021

आवेदन की अंतिम तिथि: 31अगस्त 2021

ऑनलाइन फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि: 2 सितंबर 2021

Good Luck

अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © Copyrights 2022. All rights reserved!