DFCCIL 2021 के तहत निकलीं इतनी रिक्तियाँ वो भी ५०००० से ज्यादा सैलरी

दिल्ली में 62 विभिन्न पदों के लिए भर्ती National Water Development Agency (NWDA) Recruitment:2021

DFCCIL Recruitment 2021: डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडार कोरपोर्रेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में जूनियर मैनेजर, एग्जक्यूटिव तथा जूनियर एग्जक्यूटिव के 1074 पदों के लिए भर्ती, योग्य उम्मीदवार अविलंब आवेदन करें

ऐसे स्नातक युवा जो सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं और सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी में जुटे हैं, उनके लिए यह सुनहरी अवसर है, क्योंकि डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडार कोरपोर्रेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited) द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जूनियर मैनेजर, एग्जक्यूटिव तथा जूनियर एग्जक्यूटिव के पदों की भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है।

इस भर्ती के अंतर्गत 1074 रिक्त पदों को भरे जाने की सूचना जारी की गयी है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि है: 23 जुलाई 2021 इस भर्ती के लिए संपूर्ण विवरण इस प्रकार है:

पदों के नाम और संख्या:

पदों की संख्या- 1074

जूनियर मैनेजर के पद-111, एग्जक्यूटिव के पद- 442 और जूनियर एग्जक्यूटिव के पद- 521

वेतनमान:

जूनियर मैनेजर के लिए: 50,000 से 1,60,000

एग्जक्यूटिव के लिए: 30,000 से 1,20,000

जूनियर एग्जक्यूटिव के लिए: 25,000 से 68,000

आयु सीमा: जूनियर मैनेजर के लिए आयु 18- 27 वर्ष तथा एग्जक्यूटिव के लिए आयु 18 – 30 वर्ष होनी चाहिए। इस बात का ध्यान रहे कि आयु सीमा का निर्धारण 1/01/2021 के आधार पर किया जाएगा।

राष्ट्रीयता: भारतीय

नौकरी का स्थान: संपूर्ण भारत अर्थात् ऑल इंडिया या पूरे भारत में किसी भी स्थान पर नियुक्ति मिल सकती है।

शैक्षणिक योग्यताएं : अभ्यर्थी ने किसी मान्यताप्राप्त विश्व विद्यालय या संस्थान से CA/ BBA/ MBA/ MCA/ M tech/ PGDBA/ PGDBM उत्तीर्ण किया हो। इस विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन शुल्क:

जूनियर मैनेजर पद के लिए आवेदन शुल्क है- यूआर/ ओबीसी- एनसीएल/ ईडब्लूयुएस के लिए ₹1000

एग्जक्यूटिव पद के लिए आवेदन शुल्क है- यूआर/ ओबीसी-एनसीएल/ ईडब्लूयुएस के लिए ₹700

आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिग के माध्यम से भरा जाना चाहिए।

चयन प्रक्रिया: इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा या टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। (जूनियर मैनेजर सीबीटी व साक्षात्कार के लिए)

आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार अविलंब डीएफसीसीआईएल की वेबसाइट https://dfccil.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • आवेदन की आरंभिक तिथि है- 24 अप्रैल 2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि है- 23 जुलाई 2021
  • ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रस्तावित तिथि सितंबर/अक्तूबर 2021

महत्वपूर्ण निर्देश: अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वे आवेदन करने से पूर्व इन पदों के लिए जारी किए किए गए नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें।

अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like...

1 Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © Copyrights 2022. All rights reserved!