Whatsapp का नया अपडेट, अब मैसेज पढ़ते ही हो जाएंगे गायब!
फेसबुक के स्वामित्व वाला वाॅट्सऐप (Whatsapp) अपने फीचर और आसानी के कारण चैट सुविधा के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है।
इस बार भी वाॅट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नया फीचर ले के आया हैं।
इस फीचर की मदत से अब युजर अपना भेजा हुआ मैसेज/फ़ोटो खुद डिलीट कर सकता है।
इसके जैसा पहले भी एक फीचर वाॅट्सऐप में है। जिसे हम ‘डिलीट फाॅर एवरीवन’ के नाम से जानते है।
लेकिन इस नए फीचर में और भी खास बात है।
वाॅटसऐप के इस फीचर का लोग पिछले कई दिनों से इंतजार कर रहे थे।
और आखिरकार इससे जुड़ी खबर आयी है।
और हम आपको बताएंगे कि यह फीचर क्या है? कैसे काम करता है।
क्या है फीचर?
कंपनी ने बताया है कि इस फीचर का नाम ‘एक्सपायरिंग मीडिया’ (Expiring Media) है।
इसे सेल्फ डिस्ट्रिक्टिंग फीचर कहा जाता है। इस सेल्फ डिस्ट्रिक्टिंग फीचर की मदद से युजर अपना भेजा हुआ मैसेज डिलीट कर सकते हैं।
Whatsapp की नए अपडेट बताने वाली वेबसाइट WABetainfo के अनुसार इस एक्सपायरिंग मीडिया फीचर के मदद से विडिओ, फोटो और GIF कुछ समय बाद डिलीट हो जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार एक्सपायरिंग मीडिया फीचर या सेल्फ डिस्ट्रिक्टिंग फीचर का ही एक एक्सटेंशन होगा।
वाॅटसऐप युजर्स इस सेल्फ डिस्ट्रिक्टिंग के ऑप्शन से अपना मैसेज भेज सकते हैं।
इस ओप्शन से मैसेज भेजने के बाद मैसेज को जब रिसीवर देखेगा।
और जैसे ही रिसीवर मैसेज से बाहर आएगा या चैट से बाहर आएगा तो मिडिया फाईल खुद-ब-खुद ही गायब हो जाएगी।
WABetainfo ने अपनी वेबसाइट पर कुछ स्क्रीनशॉट शेअर किया है।
इसकी मदद से समज आ सकता है कि हम मैसेज भेजने से पहले मैसेज पर टाइमर भी लगा सखेंगे।
उस मैसेज पर This media will disappear once you leave this chat यह पाॅप अप मैसेज दिखेगा।
यह पाॅप अप मैसेज जिसे मैसेज भेजा गया उसे भी दिखेगा।
इससे मैसेज रिसीवर को पहले समज आएगा की मैसेज पढ़ने के बाद डिलीट हो जाएगा।
डिलीट फॉर एवरीवन से क्या अलग है?
वाॅटसऐप का पहले से ही डिलीट फाॅर एवरीवन फीचर है।
लेकिन इसमें मैसेज भेजने के बाद मैसेज को खुद को ही तुरंत डिलीट करना पड़ता है।
जब किसी को गलती से मैसेज भेजा जाता है। वहां पर इस डिलीट फाॅर एवरीवन फीचर का फायदा होता है।
लेकिन इसका इस्तेमाल हम मेसेज भेजने के बाद ७ मिनिटों के अंदर ही कर सकते हैं।
और इस फीचर में मैसेज डिलीट करने के बाद This media is expired ऐसा लिखा आता था।
लेकिन सेल्फ डिस्ट्रिक्टिंग (एक्सपायरिंग मीडिया फीचर) के ऑप्शन में मैसेज डिलीट होने के बाद वहां पर कुछ भी नहीं दिखेगा।
कब तक आएगा एक्सपायरिंग मीडिया फीचर?
यह फीचर कब आएगा और किस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में पहले दिखेगा यह कंपनी ने बताया है।
इस फीचर पर पिछले कई महिनों से काम चल रहा है।
इस का पहला टेस्टिंग एंड्राइड मोबाइल पर होगा।
इसके बाद IOS मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर इसका टेस्टिंग होगा।
और इसका भी टेस्टिंग जल्द ही शुरू हो रहा है। अगले कुछ दिनों में सभी युजर के लिए ‘एक्सपायरिंग मीडिया फीचर’ उपलब्ध होगा।
हैं ना ये फीचर इंटरेस्टिंग?
ऐसीही क्या बाते व्हाट्सएप में ऐड होनी चाहिए ऐसा आपको लगता हैं, ये कमेंट्स में जरूर बताइए…
अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे।