आमिर बनने के लिए क्या करे पढ़े इस लेख में।
यदि आप अपनी क्षमताओं से परिचित नहीं हैं। यदि आप खुद की पहचान नहीं कर पा रहे हैं, तो पैसा आपके पास नहीं टिक सकता। (Tag- amir banne ke totke | अमीर बनने के बिजनेस | 1 दिन में अमीर कैसे बने | amir banne ke tarike hindi me)
यदि आपके पास पैसा आ भी जाए तो आप उसका सही उपयोग नहीं कर पाओगे। ‘पैसा समुद्री ज्वार की तरह आएगा और भाटा की तरह चला जाएगा।’ आप आपना कैरियर भले शुरू न किया हो, लेकिन जब आपकी शिक्षा पूरी हो जाती है, तब आप पैसा कमाने के बारे में सोचने लगते हो, है न ?
अच्छी बात है लेकिन जल्दबाजी में आप अपनी क्षमताओं की पहचान नहीं कर पाते हैं। जिससे या तो आपको पैसा कमाने का वो मार्ग नहीं मिल पाता। अगर मिल भी जाता है तो हो सकता है आपकी क्षमता के हिसाब से वो पैसा बहुत कम हो। “कहने का तात्पर्य ये हुआ कि आपको सर्व प्रथम अपनी क्षमताओं की पहचान जरूरी करनी चाहिए।”
आप अपने हित अथवा पक्ष के अनुसार नौकरी या व्यवसाय को चुनते हैं। फार्मेसी, मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसी शिक्षाएं पाने के बाद भी हो सकता है आपने अपनी क्षमताओं की पहचान न की हो। और दूसरी तरफ हो सकता है, एक साधारण व्यक्ति भी अपनी क्षमता की पहचान कर आपसे अधिक सफल हो गया हो।
दोस्तों याद रखें कि आपको नकारात्मक वातावरण में भी नकारात्मक नहीं होना है। आप खुद देखो आपको नकारात्मक लोग बहुत मिलेंगे जो आप पर अपने विचार थोपेंगे, क्या वे सफल हो गए हैं ??
हो ही नहीं सकता, क्योंकि जिस किसी भी व्यक्ति को नकारात्मकता ने घेरा है वो कभी सफल नहीं हो सकता। भले वो आपके अपने लोग हो, सगे संबंधी हो, उनका सम्मान करें , लेकिन अपने विचारों को सकारात्मक रखें।
उनलोगो के विचारों को पढ़ें जो अपने अनुभव से सफलता को प्राप्त किए हो। अब मैं आपके सामने रखता हूं इस लेख का बड़ा रहस्य जिसे ‘कर्ण- मंत्र ‘ कहते हैं। तो जुड़े रहिए हमारे साथ इस लेख के अंत तक और अंत में आप अपने विचार कमेंट में रखना मत भूलिएगा।
लेकिन इससे पहले मैं आपलोगों के लिए एक सवाल छोड़ता हूं। सभी सामान्य लोगों की सबसे बड़ी संपत्ति क्या है? बहुत सारे पैसे ? जमीन जायदाद ? बिग bank balance ? क्या यह वास्तव में एक बड़ी संपत्ति माना जा सकता है ??
दोस्तों पैसा ,जमीन, बैंक बैलेंस यह असली और बड़ा धन नहीं है। सबसे बड़ी संपत्ति है, आपकी earning ability यानी आपके ‘ कमाई की क्षमता ‘ जो आपके पास है।
आपके पास जितना बेहतर कौशल है, उतना ही बेहतर आपकी वास्तविक संपत्ति है। हर किसी में पैसा बनाने की क्षमता होती है। लेकिन हर कोई उस क्षमता का सही इस्तेमाल नहीं करता है। यही है, हम उस क्षमता को नहीं पहचानते हैं।
अमीर लोग, मध्यम वर्ग और गरीब, ये तीन अंतर हैं जो हम इन क्षमताओं के कारण देखते हैं। अमीर पैसा बनाने में बहुत कुशल हैं, मध्यम वर्ग औसत है, और गरीब पैसा बनाने की प्रतिभा रखने से दूर हैं, वे कड़ी मेहनत करते हैं।
क्या आप अमीर और गरीब के बीच अंतर जानते हैं? यह आपकी “कमाई करने की क्षमता” है, यानी पैसा बनाने की क्षमता। चाहे आप नौकरी में हो, व्यवसाय या sales में आप हमेशा ये सोचें की मैं आज से बेहतर परफॉर्म कल कैसे करूंगा।
इस क्रम में आप जितनी चीज़ें सीखेंगे वो आपको भविष्य में सफलता के शिखर पर ले जाएगा। सफल होने के लिए मेहनत के साथ साथ आपको विशेषज्ञ भी बनना पड़ेगा। ताकि आप अपना निर्णय सटीक और खुद से लेे सको।
विशेषज्ञ का एक सर्व श्रेष्ठ उदाहरण मैं आपको देना चाहूंगा। हमारे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। जो कि पहले एक बल्लेबाज थे लेकिन उन्होंने हर दिन अभ्यास करके अपनी बल्लेबाजी को बेहतर बनाया।
उन्होंने हरेक गेंदबाज को परखा, पढ़ा साथ ही उन्होंने रणनीति बनाई, परिणाम स्वरूप वो एक बेहतर बल्लेबाज बने। इस क्षेत्र में उन्होंने विशेषज्ञता प्राप्त की। ध्यान देने की बात है कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की क्षमता को बढ़ाया। उन्होंने अपने फिटनेस का ख्याल रखा,क्षेत्ररक्षण का अभ्यास किया, रणनीति सीखी।
कुल मिला कर उन्होंने सिर्फ अपनी प्रतिभा को निखारा, और वो सफल रहे आज हमारी टीम के कप्तान हैं। टीम के कप्तान बने, एक अच्छे बल्लेबाज बने। और आज देखिए उन्हें देश विदेश हर जगह से विज्ञापन मिल रहे हैं।
उन्होंने क्रिकेट में कई पुरस्कार जीते हैं, जितना अधिक वह अपने कौशल का उपयोग करते हैं, उतना ही अधिक पैसा उन्हें मिलेगा। तो आप अपनी ‘कमाई की क्षमता’ कैसे बढ़ाएँ ?????
मतलब बस इतना है की, आपको भी आपके काम में एक्सपर्ट बनके, अपनी क्षमता बढ़ानी होगी… आपके साथ में इतना बड़ा हथियार इंटरनेट के रूप में हो तो यह प्रश्न तुच्छ हो जाता है कि “जानकारी कहां से प्राप्त करें??”
क्योंकि आज के समय में आप देश विदेश हर जगह से अपने विशेषज्ञ के साथ जुड़ कर जानकारी आप लेे सकते हैं। विशेषज्ञों के सेमिनार में भाग लें। कोर्स करके ज्ञान प्राप्त करें।
आप अपने समाज में देखते होंगे कोई व्यक्ति उच्च शिक्षा लेकर भी बेरोजगारी से जूझ रहा है। लेकिन कोई व्यक्ति छोटी मोटी तकनीकी शिक्षा लेकर भी अच्छे पैसे कमा रहा है। वो बेरोजगारी को दोष नहीं देता।
यदि खर्च भी करना पड़े तो अपनी आय का 5% आप अपनी विशेषज्ञता पर जरूर खर्च करें।
आपको उन लोगो से दूर रहना है जो आपको नकारात्मकता की ओर धकेले। हमेशा कुछ न कुछ नया सीखें।
अगर आप विकास करना चाहते हैं तो पहले खुद पर मेहनत करें, अपनी क्षमता बढ़ाएं, अपनी कौशल बढ़ाएं।
यही आपका सबसे बड़ा धन है। कई ऐसे उदाहरण हैं बड़े बड़े कॉलेज से इंजीनियरिंग करके आने वाले कम्पनी में पीछे रह जाते हैं। और आधार आईटीआई करके आने वाले कैंडिडेट भी अपने काम से कम्पनी के प्रबंधन का दिल जीत लेते हैं।
आप अपनी क्षमता को पहचानें, और उस पर काम करना शुरू करें, पैसे के पीछे मत भागें। पैसा खुद ब खुद आपके पीछे आएगा।
ये “मंत्र” आप अपने दोस्तों, परिवारों, रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें।
मनाचेTalks मतलब ‘मन की बात’…. इस पोर्टल पे ऐसीही के साडी रोचक बाते हम आपको बताएंगे। तो निचे दी गई लिंक से हमारे वॉट्सएप ग्रुप में शामिल होक हमसे जुड़े रहिए।
अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बहुत शानदार दिल को छू लेने बाला लेख आपको
सह्रदय धन्यबाद
सभी लेख पढ़ते रहिए। औऱ अपने दोस्तों में सांझा करके पोर्टल को सपोर्ट करिए।