इनकम बढ़ाने के तरीके [WAYS TO INCREASE INCOME IN HINDI]

इनकम बढ़ाने के तरीके [WAYS TO INCREASE INCOME IN HINDI]

इनकम बढ़ाने के तरीके [WAYS TO INCREASE INCOME IN HINDI]

प्रत्येक व्यक्ति अपनी आय बढ़ाना चाहता है। वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कारण लोगों को बहुत सारी दिक्कतों एवं तकलीफों का सामना करना पड़ा है। चाहे वह निम्न वर्ग का हो या उच्च वर्ग का सभी को अपनी आय में नुकसान हुआ है। प्रत्येक व्यक्ति अपने आय में सुधार लाना चाहते हैं।

how you can increase your income [आप अपनी आय कैसे बढ़ा सकते हैं]

आप चाहे किसी भी फील्ड में कार्यरत हो, चाहे आप ग्रहणी हो, स्टूडेंट या बिजनेस करते हो। कुछ ऐसे काम है, जो आप घर बैठे भी part time, full time कार्य करके अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं।

1) Skills [कौशल]

आप अपने स्किल से अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं जैसे कंप्यूटर ऑपरेटर अकाउंट टेक्निकल सेक्टर आदि में कार्य कर सकते हैं।

2) Content writing [सामग्री लेखन]

कंटेंट राइटिंग करके आप अच्छा इनकम कर सकते हैं, जिसमें आप कविताएं, कहानियां, साहित्य लेख आदि पर आप कार्य कर सकते हैं।

3) Hobby [शौक]

अपने hobby के अनुसार आप अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं जैसे सिंगिंग, डांसिंग, स्वीमिंग, जिम ट्रेनर आदि।

4) Tutor’s[शिक्षक]

अगर आपकी टीचिंग में रुचि हो, तो आप इससे अच्छा इनकम कर सकते हैं। आप ट्यूशंस दे सकते हैं बच्चों को, आप योगा इंस्ट्रक्टर, सेल्फ डिफेंस आदि करके अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं।

5) YouTubers [Youtube प्रयोक्ताओं]

आप यूट्यूब से अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं। यूट्यूब में छोटी-बड़ी वीडियो अपलोड करके अपने प्रोडक्ट की जानकारी दे सकते हैं या ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

6) Facebook

फेसबुक में आप पेज बनाकर अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं और सेलिंग बाइंग कर सकते हैं।

7) Service provider [सेवा प्रदाता]

आप सर्विस प्रोवाइडर बनकर अपनी कम बढ़ा सकते हैं। चाहे आप गांव या शहर में हो लोगों को छोटी-छोटी सर्विस प्रोवाइड करके अच्छा इनकम कर सकते हैं। जैसे टिफिन सेंटर, लैपटॉप रेंट में, notes आदि।

8) Investment [निवेश]

आप इन्वेस्टमेंट करके अपनी आय बढ़ा सकते हैं। छोटे-छोटे इन्वेस्टमेंट से आपको महीने में या साल में इनकम होती है। जैस : – Stock market , मत्स्य पालन , ऑर्गेनिक फार्मिंग , FD आदि।

9) Stock Market [शेयर बाजार]

स्टॉक मार्केट में पैसे इन्व्हेस्ट करके या ट्रेडिंग करके आप आपकी इनकम में इजाफा कर सकते हैं, जिससे आपकी इनकम बढ़ती है।शेयर मार्केट की सही जानकारी होना जरूरी होता है जिसके लिए आप एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं। यह Investment कोई भी कर सकता है चाहे वह स्टूडेंट हो, व्यापारी हो या ग्रहणी।

10) Fisheries [मत्स्य पालन]

मत्स्य पालन करके आप अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं। मत्स्य पालन के लिए तालाब किराए पर ले सकते हैं, जिससे आपको साल में या महीने में इनकम होती है। मत्स्य पालन संभव ना हो तो आप इसमें इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं मत्स्य पालन एक बहुत बड़ा बिजनेस है जो गांव शहरों में होता है जिसमें आप एक इन्वेस्टर के रूप में कार्य कर सकते हैं जिससे आपको अच्छी इनकम होती है।

11) Organic Farming [जैविक खेती]

Organic फार्मिंग जिसे हम हिंदी में जैविक खेती कहते हैं। वर्तमान समय में organic फॉर्मिंग को बहुत महत्व दिया जा रहा है , ऑर्गेनिक फार्मिंग की डिमांड भी बढ़ रही है। आप अपने आसपास के किसी गांव कस्बे में किसानों से संपर्क करके आप ऑर्गेनिक फार्मिंग में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं जिससे आपको अच्छी खासी अर्निंग होती है।

12) fixed deposit [सावधि जमा]

फिक्स डिपाजिट (सावधि जमा) आप बैंक में एक समय अंतराल के लिए अपने पैसे फिक्स डिपाजिट कर सकते हैं, जिससे बैंक आपको interest ब्याज देती हैं। यह इंटरेस्ट आपको साल में और महीने में मिल सकता है।

अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © Copyrights 2022. All rights reserved!