स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भर्ती, SBI Recruitment 2021

state bank recruitment

सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस यूनिट में कुल 606 पदों पर भर्ती के लिए अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की है।

भारतीय स्टेट बैंक(एस.बी.आई) वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस यूनिट में 567 एस.सी.ओ (SCO) की भर्ती और स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के अंतर्गत कुल 39 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार एस.बी.आई की वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन का संक्षिप्त विवरण:

पद का नाम और पद संख्या

वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस यूनिट में 567 एस.सी.ओ (SCO) के पद:

रिलेशनशिप मैनेजर (आर.एम) – 314 पद

रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) – 20 पद

कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव – 217 पद

इन्वेस्टमेंट ऑफिसर – 12 पद

सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) – 2 पद

सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) – 2 पद

स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद:

मैनेजर (मार्केटिंग) – 12 पद

डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) – 26 पद

एग्जीक्यूटिव (डॉक्यूमेंट प्रीजर्वेशन-आर्काइव्स): 1 पद

आयु सीमा:

रिलेशनलशीप मैनेजर (आर.एम): 23-35 वर्ष

रिलेशनलशीप मैनेजर (टीम लीड): 28-40 वर्ष

कस्टमर रिलेशन एग्जीक्यूटिव: 20-35 वर्ष

इंवेस्टमेंट ऑफिसर: 28-40 वर्ष

सेंट्रल रिसर्च: 30-45 वर्ष

डिप्टी (मैनेजर मार्केटिंग): 35 वर्ष

मैनेजर (मार्केटिंग): 40 वर्ष

एग्जीक्यूटिव: 30 वर्ष

वेतनमान:

रिलेशनलशीप मैनेजर (आर.एम) : 6,00,000-15,00,000 रु.

रिलेशनलशीप मैनेजर (टीम लीड) : 10,00,000 – 28,00,000 रु.

कस्टमर रिलेशन एग्जीक्यूटिव : 2,00,000 -3,00,000 रु.

इंवेस्टमेंट ऑफिसर : 12,00,000 – 18,00,000रु.

सेंट्रल रिसर्च (टीम प्रोडक्ट लीड) : 25,00,000- 45,00,000 रु.

सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) : 7,00,000- 10,00,000 रु.

डिप्टी मैनेजर मार्केटिंग : 48,170-69,810 रु.(पे स्केल)

मैनेजर मार्केटिंग सीसी : 63,840-78,230 रु.(पे स्केल)

एग्जीक्यूटिव : 8,00,000- 12,00,000 रु.

शैक्षणिक योग्यताएं:

मैनेजर और डिप्टी मैनेजर: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्व विद्यालय से एम.बी.ए/ पी.जी.डी.बी.एम/ मार्केटिंग या फाइनेंस में समानांतर कोर्स।

एक्जीक्यूटिव कैटेगरी: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्व विद्यालय से एम.ए/ एम.एस.सी की डिग्री या समानांतर कोर्स।

स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्व विद्यालय से स्नातक की डिग्री।

बैचलर डिग्री और मास्टर डिग्री प्राप्त होने के साथ-साथ तीन से आठ साल का अनुभव होना चाहिए।

आवेदन शुल्क:

समान्य/ ई.डब्ल्यू.एस/ ओ.बी.सी वर्ग के लिए: 750 रु.

एस.सी/ एस.टी/ पी.डब्ल्यू.डी वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है।

आवेदन प्रक्रिया:

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई) की अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

चयन प्रक्रिया:

ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार

महत्त्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 28 सितंबर 2021

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18 अक्टूबर 2021

रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 18 अक्टूबर 2021

परीक्षा की तिथि: 15 नवंबर 2021

महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) भर्ती, 2021

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) भर्ती : union bank recruitment 2021

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर।

मनाचेTalks हिंदी : मन की बात देखते रहिए/पढ़ते रहिए ताकि आवेदन की अंतिम तारीख निकल न जाए।

अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © Copyrights 2022. All rights reserved!