घरेलू गैस सिलेंडर पर 500 रुपए की बचत पाने के लिए इस तरह से करें बुकिंग
अब घरेलू गैस सिलेंडर बढ़ती कीमतों की इतनी ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको गैस सिलेंडर बुक करने का ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप 500 रुपए की बचत कर सकते हैं।
कोरोना संकटकाल ( COVID-19 Crisis) के दौरान नागरिकों ने काफी आर्थिक नुकसान झेला है।
कोरोना काल में लाॅकडाउन के कारण व्यक्ति की आमदनी बहुत ही कम हुई और साथ ही वस्तुओं की बढ़ती कीमतों ने आदमी की कमर तोड़ कर रख दी।
इसके अलावा सरकारी ऑयल मार्केटिग कंपनी ने एलपीजी गैस सिलेंडरों ( LPG Gas Cylinder) की कीमतें बढ़ाकर ग्राहकों को झटका दे दिया।
तेल कंपनी द्वारा सिलेंडर की कीमत बढ़ने से ग्राहकों की जेब पर 50 रुपए का अतिरिक्त भार पड़ा है। आपको बता दें कि अब आप अपने सिलेंडर की पहली बार की बुकिंग पर 500 रुपए का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
(Book LPG Cylinder from Paytm and get Cashback up to Rs 500 follow these steps)
पेटीम (Paytm) कंपनी की तरफ से यह ऑफर है कि पेटीम द्वारा सिलेंडर ( Book cylinder by Paytm) बुक करने पर ग्राहक को 500 रुपए का कैशबैक ( LPG CYLINDER Booking Paytm Cashback) मिलेगा।
पेटीम द्वारा सिलेंडर की बुकिंग करके 500 रुपए का कैशबैक प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति को एक प्रोमो कोड की जरूरत पड़ेगी।
कैशबैक ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को पेटीम के प्रोमो कोड सेक्सन में जाकर FIRSTLPG प्रोमो कोड अंकित करना होगा तभी वह 500 रुपए का कैशबैक पा सकेगा।
Paytm द्वारा सिलेंडर कैसे बुक करें?
1. पेटीम एप खोलें।
2. Recharge and Pay Bills वाले सेक्सन पर क्लिक करें तथा Book Cylinder वाला पर्याय चुनें।
3. उसके बाद Bharat Gas, HP Gas तथा Indane आदि जिस भी कंपनी की आपकी गैस है उसको चुनें।
4 . फिर जिस कंपनी में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उसकी एलपीजी आईडी पर टिक करें और उसके उपरांत Proceed पर क्लिक कर दें।
5. फिर जब मोबाइल स्क्रीन पर आपकी एलपीजी आईडी, उपभोक्ता नाम वाली एजेंसी का नाम प्रकट हो तो उसमें धनराशि को भेज दें।
6. अब Paytm Gas Booking Promo code तथा FIRSTLPG प्रोमो कोड वाले सेक्सन पर क्लिक
करें। इस प्रोमो कोड से आपको 500 रुपए का कैशबैक प्राप्त होगा।
घरेलू सिलेंडरों की बढ़ती कीमतें
इंडियन ऑयल कंपनी के मुताबिक दिल्ली में 14.2 किग्रा के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत जो पहले 596 रुपए थी बढ़कर 644 रुपए हो गयी है। मुंबई में इसकी कीमत 644 रुपए, कोलकाता में 670.50 रुपए तथा चेन्नई में 660 रुपए हो गयी है।
व्यावसायिक सिलेंडर (19 किलो) की कीमत नवंबर महीने से 119 रुपए बढ़ चुकी है।
दिल्ली में दुकानदारों को व्यावसायिक सिलेंडर 1204 रुपए में मिल रहा है।
जबकि अक्तूबर में इसकी कीमत 1085 रुपए थी। पांच किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 264.50 रुपए बढ़ी है।
अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे।