जाने अलग अलग तरह की एलर्जी के बारे में !!
एलर्जी क्या है
जो प्रदार्थ जो आपके शरीर के लिये नही बने है, उन पदार्थों के प्रती आप का शरीर विपरीत प्रतिक्रिया देता है।
किसी प्रदार्थ विशेष के लिये शरीर जो रिऐक्शन देता है उसे एलर्जी कहा जाता है।
वे कुछ खाद्य पदार्थों, पराग, या पालतू जानवरों से भी हो सकती है।
आपके इम्युनिटी सिस्टम का काम हानिकारक बैक्टीरिया से लड़कर आपको स्वस्थ रखना है।
जब ऐसी कोई चीज आप के शरीर मे आती है तो शरीर प्रतिक्रिया देता है, इस प्रतिक्रिया में सूजन, छींक, खुजली व अन्य लक्षण आते हैं।
एलर्जी आम बात है। कुछ उपचार आपको इससे बचने में मदद कर सकते हैं।
एलर्जी के लक्षण
एलर्जी के लक्षण इस बात पर निर्भर करते है कि ऐलर्जी कितनी गंभीर है।
यदि आप एलर्जी शुरु होने से पहले ही कोई दवा ले लेते हैं, तो आप को हल्के ही लक्षण दिखेगें।
अलग अलग एलर्जी के बारे में जाने
फूड एलर्जी के लिए
फूड एलर्जी से स्वैलिंग, पित्ती, मितली, थकान आदी हो सकते है।
इस का पता लगने मे आप को वक्त लग सकता है, कि आप को फूड एलर्जी है।
यदि भोजन के बाद आपको अजीब महसूस होता है और आप ये समझ नही पा रहे है की ऐसा क्यु होता है, तो आपको डॉक्टर की ज़रूरत है वे आपकी परेशानी का कारण ढूंढ सकते है वे आपको किसी स्पेशलिस्ट के पास भी भेज सकते है।
मौसमी की एलर्जी
इस मे बुखार नाक बहना आदी लक्षण हो सकते है। अधिकांश समय, अधिकतर इनका उपचार घर पर किया जा सकता है।
लेकिन ज्यादा परेशानी होने पर आप को डॉक्टर से मिलना चाहिये।
गंभीर एलर्जी के लिए
गंभीर एलर्जी से एनाफिलेक्सिस भी हो सकता है।
इस से आप को सांस लेने मे कठिनाई और उनींदापन हो सकता है।
यदी आप हाल ही मे किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आये है जिसे ये लक्षण है तो आप को डॉक्टर के पास जाने कि जरूरत है।
हर किसी के एलर्जी व लक्षण अलग अलग हो सकते है
इनके कारण जाने।
त्वचा की एलर्जी
आप को जिस भोजन से एलर्जी हो, उसे खाने से एलर्जी के लक्षण हो सकते हैं। आप को मुंह और गले में झुनझुनी और त्वचा पर दाने हो सकते हैं
संपर्क से, धूल से या अन्य किसी चीज के कारण स्किन एलर्जी हो सकती है
स्कीन एलर्जी के लक्षण
चकत्ते, त्वचा पर बड़े खिचांवयुक्त लाल फैलाव वाले उभार, इनमें दर्द या खुजली हो सकती है।
एक्जिमा, त्वचा पर सूजन, खुजली और खून बह सकता है।
सम्पर्क से होने वाला चर्मरोग। एलर्जीन के संपर्क के तुरंत बाद त्वचा पे लाल, खुजलीदार पैच होना। ये भी लक्षण दिख सकते हैं।
इस एलर्जी में आंखों की सूजन, आंखों मे पानी या खुजली हो सकती हैं लालिमा भी हो सकती हैं।
एलर्जी के कारण
रिसर्चर अभी पूरी तरहा से ये बात जान नही पाऐ है की एलर्जी होती क्यु है?
एलर्जी में एक आनुवंशिक घटक होता है। इसका मतलब है कि माता-पिता से एलर्जी बच्चो मे आ सकती है हालांकि, सभी एलर्जी आनुवांशिक नही होती।
उदाहरण के लिए, यदि आपकी मां को शेलफिश से एलर्जी है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप को भी हो।
कुछ सामान्य ऐलर्जी ये होती है।
एनिमल प्रोडक्ट, पालतू डैंडर, डस्ट माइट वेस्ट और कॉकरोच शामिल हैं।
अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे।
K v Bhoite