कपड़ों से जंग के दाग को अच्छी तरह से कैसे निकालें?

कपड़ों से जंग के दाग को अच्छी तरह से कैसे निकालें?

अगर हम समझदारी से काम लें तो हम कपड़ों पर पड़े जिद्दी रस्ट के दागों को (जंग के दाग) काफी हद तक मिटा सकते हैं।

आप ये कैसे कर सकते हैं चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में…

अगर आपके कपड़े पर कोई जंग का दाग लग जाता है तो जितना जल्दी हो सके आपको उसे Stain Remover से रगड़ना चाहिए।

और ऐसा Stain Remover घरमे कैसे बना सकते है, इसकी जानकारी आगे पढ़िए।

कपड़ों से जंग के दाग को अच्छी तरह से कैसे निकालें?

लेकिन स्टेन रिमूवर को दाग पर लगाने से पहले उसे टेस्ट करने के लिए पहले आपको उसे कपड़े के किसी कम जरूरी एरिया पे लगाना चाहिए ताकि पता चल सके कि इससे कपड़े को कोई नुकसान तो नहीं हो रहा है।

रस्ट स्टेन पर कोई भी एक्शन लेने से पहले, यह जरूरी है कि हम उसके सोर्स का पता लगाएँ।

जंग के दाग अक्सर गाड़ी और बाइकों से, या आपकी धातु की अलमारी से आते हैं। हालांकि कई बार इनका स्त्रोत जंग लगे पाइप्स और वाटर कन्टैनर्स भी होते हैं।

आपको रस्ट स्टेन लगने के स्त्रोत का पता लगाना चाहिए ताकि आप भविष्य में उन्हें अवॉइड कर सको।

कपड़ों से जंग के दाग कैसे हटाएँ?

सबसे पहले तो आप कपड़े पर लिखे Wash-Care Label को अच्छी तरह पढ़ें।

अगर कपड़ा किसी नाजुक धागे, जैसे- सिल्क या फिर वुलन का बना है तो बेहतर रहेगा कि आप उसे प्रोफेशनल क्लीनिंग के लिए दें क्योंकि कडी धुलाई से उसके खराब होने का खतरा बना रहता है।

हालांकि आप इस तरह के दागों को घर पर भी हटा सकते हैं।

यह बेहद जरूरी है कि आप जितना जल्दी हो सके लोहे के जंग लगे दागों को अपने कपड़ों से हटाएँ।

क्योंकि अगर इन्हें ज्यादा देर तक कपड़े पर रखा जाता है तो ये पूरे कपड़े में फैलकर उसे पूरा खराब कर सकते हैं।

इसलिए यह जरूरी है कि जैसे ही ये आपके कपड़े पर लगते हैं आप उन्हें मॉइस्ट यानि गीला कर दें।

इससे उनकी आपके कपड़े पर पकड़ काफी-हद तक ढीली हो जाती है। इन चीजों से आप अपने कपड़ों को हेल्थी और चमकते रख सकते हैं।

अपने कपड़ों को हेल्थी रखने के इंग्रेडिएंट्स

  • लेमन जूस
  • नमक
  • विनेगर
  • लॉन्ड्री का डिटर्जन्ट

विधि १:  वॉशेबल कपड़ों से जंग के दाग कैसे हटाएँ?

वशेबल फेब्रिक्स वे कपड़े होते हैं जिन्हें आप सामान्य तरीके से घर पर धुल सकते हैं।

इनके लिए किसी खास सामग्री या फिर विधि की जरूरत नहीं पड़ती। इन कपड़ों में क्लॉद्ज़, लिनन जैसी चीजें आती हैं।

स्टेप-१: स्टेन को ट्रीट करें

दाग को हटाने के लिए सबसे पहले आप लें 2 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच नमक।

इन दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट बना लेने के बाद उसे दाग के ऊपर रगड़ें।

दाग पर रगड़ने के बाद उसे 30 मिनट तक सुखाने के लिए छोड़ दें। इससे कपड़े से दाग को छूट जाएगा।

ध्यान रहे, लेमन जूस अम्लीय होता है इसलिए इसे ज्यादा देर तक कपड़े पर ना छोड़े।

स्टेप-२: स्टेन को रिन्स करें

1 गिलास पानी में 3-4 चम्मच विनिगर मिलाकर उससे नींबू और नमक के पेस्ट को रिन्स कर ले। इस तरह से रस्ट का दाग और ज्यादा कम हो जाएगा।

स्टेप-३: डिटर्जन्ट

से धुलें

अब समय है कपड़े को एक जबरदस्त डिटर्जन्ट से धुलने का।

अगर आप मशीन में कपड़े धुलते हैं तो आपके लिए बेहतर रहेगा कि आप ‘किसी अच्छी पाउडर’ से कपड़े धुलें। मशीन में सर्फ डालें और कपड़ों को गरम पानी में हल्के-हल्के धुलें।

विधि-२: नॉन-वॉशेबल कपड़ों से जंग के दाग कैसे निकालें?

ये ऐसे फेब्रिक्स होते हैं जिन्हें हम रेगुलर वाश से नहीं धूल सकते हैं। जैसे- ड्राई क्लीनिंग इत्यादि।

स्टेप-१: रस्ट को ट्रीट करें

नॉन-वशेबल कपड़ों से रस्ट स्टेन हटाने के लिए आप ३-४ चम्मच नमक लें और उसे ३-४ चम्मच विनिगर या फिर लेमन जूस के साथ मिलाएँ और एक पेस्ट तैयार कर लें।

स्टेप-२: पेस्ट को लगाना

अब जो पेस्ट आपने बनाया है उसे कपड़े पर ब्रश से हल्के-हाथों से लगाएँ। पहले कपड़े की किसी कोने पर चेक करें कि इससे कपड़े को कोई नुकसान तो नहीं हो रहा है। अगर सब सही है तो कपड़े को १ घंटे के लिए प्राकृतिक धूप में सुखाने के लिए छोड़ दें।

स्टेप-३: नीबू का रस लगाना

२ या ३ चम्मच लेमन जूस लें और उसे, स्टेन को गीला करने के लिए उसके ऊपर रगड़ें।

स्टेप-४: दाग को ब्रश से साफ करें

नींबू का रस रगड़ने के बाद दाग को एक अच्छे ब्रिसल्स वाले ब्रश से साफ करें और अगर आपको लगे कि कुछ कमी है तो तीसरे स्टेप को एक बार फिर दोहराएँ।

अगर इसके बाद भी जंग का दाग आपके कपड़े को छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है तो बेहतर होगा कि आप किसी प्रोफेशनल फेब्रिक क्लीनर के पास जाएँ।

CONCLUSION:

कपड़ों से जिद्दी दाग, खासकर जंग के दाग को छुडाना बहुत कठिन काम है। इसके लिए जरूरी है कि धुलाई करते समय बेहद सावधानी बरती जाए आपकी।

छोटी सी चूक भी आपके पसंदीदा कपड़े को नुकसान पहुंचा सकती है।

उम्मीद है कि “लोहे के दागों को कपड़ों से कैसे छुड़ाए” इस विषय पर आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। कोई सुझाव या सवाल है तो हमें कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएँ।

 

अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © Copyrights 2022. All rights reserved!