सफेद कपड़ों का पीलापन हटाके उजाला बरक़रार रखने के तीन टिप्स
क्या आपके सफेद कपड़े दिखते हैं डल? तो आज हम यहाँ आपको बताने जा रहे हैं कैसे रखें अपने सफेद कपड़े ज्यादा चमकदार…!!
अब आप यह चिंता छोड़िए कि आपके कपड़े अधिक समय तक सफेद और चमकदार नहीं रहते…
क्योंकि हम आज यहाँ बताने जा रहे हैं धुलाई के कुछ शानदार टिप्स…
जिससे कि आप अपने कपड़े रख सकें पहले से अधिक चमकदार और टिकाऊ…!!
धूल, धुएँ और पसीने आदि के कारण रेगुलर लाइफ़ में सफेद कपड़ों को साफ़ और चमकदार रखना एक बहुत बड़ी चुनौती है…!!
कपड़े धीरे धीरे अपना वास्तविक रंग छोड़ने लगते हैं… किंतु अब आपको ज्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है…
क्योंकि अब आप अपने सफेद कपड़े पहन सकते हैं… अधिक समय तक चमकदार…!!
क्योंकि हम लाए हैं खास आपके लिए कुछ लॉन्ड्री टिप्स… धुलाई के कुछ नायाब नुस्खे…!!
जी हाँ… बस अब आप उन नुस्खों को अपनाइये और रहिए हमेशा ताज़ा और चमकदार…!!
1. लेमन जूस और डिटर्जेंट का करें इस्तेमाल…
हलके गुनगुने पानी को एक बाल्टी में लें और चार नीबू को निचोड़िए और फिर ¼ कप हल्के डिटर्जेंट को उसमें मिलाइए….
अपने सफेद कपड़े 40 मिनट तक उसमें भिगोएं ।
उसके बाद साफ पानी में धोएं, फिर अपने सफेद कपड़ो को बाहर सूखने के लिए डाल दें। बाहर धूप में सुखाना अधिक प्रभावकारी होगा।
क्योंकि सूर्य का प्रकाश प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है।
आपको आश्चर्य होगा कि ऐसा करने पर आपके सफेद कपड़ो में चमक वापस आती जा रही है….
2. बेकिंग सोडा और लेमन जूस का करें इस्तेमाल…
सफेद कपड़े में लगे जिद्दी दागों को छुड़ाने के लिए एक टेबल स्पून बेकिंग सोड़ा को दाग के ऊपर छिड़किए।
फिर आधा नीबू काटकर उसके ऊपर धीरे-धीरे रगड़िए।
15 मिनट तक उसे ऐसे ही छोड़ दीजिए। फिर उसे हल्के गुन-गुने पानी में धो लीजिए।
बेकिंग सोडा और नीबू कठिन और जिद्दी दागों को छुड़ाने का बहुत प्रभावी साधन हैं।
3. विनेगर का करें इस्तेमाल….
वाशिंग-मशीन में सफेद कपड़े धोते समय एक कप विनेगर को अपने वाशर में डालें।
विनेगर सफेद कपड़ो में चमक लाने का प्रभावी साधन है। और हाँ … इसके अलावा विनेगर आपके कपड़ो में ताज़ी खुशबू और सॉफ्टनेस लाने में भी मददगार है।
यदि आपको एक अच्छे लिक्विड डिटर्जेंट की तलाश है, तो हम आपको ‘रिन’ के उपयोग करने की सलाह देते हैं।
तो फिर अब आपको सफेद कपड़े पहनने में डरने की जरूरत नहीं है। खुलकर पहनिए अपने पसंदीदा सफेद कपड़े, चाहे रात का डिनर हो या फिर ऑफिस पार्टी…
बिना दाग-धब्बों से डरे हुए….
ऐसे ही अच्छे अच्छे लेखों के अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज मनाचे Talks हिंदी को लाइक करें।और वॉट्सएप पर लेख का अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक करें ।