चिड़िया के बीट को कपड़ों से साफ करने के आसान से टिप्स
चिड़िया के बीट को कपड़ों से साफ करने के आसान से टिप्स
SIMPLE TIPS TO CLEAN BIRD POOP FROM CLOTHES
अगर आप एक पक्षी के मालिक हैं या कही आते जाते हैं तो कई बार ऐसा हुआ होगा की पक्षी ने आपके ऊपर बीट किया हो, ऐसा ज्यादातर तब होता है जब आपने कोई बहुत स्पेशल कपड़े पहने हों लेकिन इसके लिए हम पक्षियों को दोषी साबित नहीं कर सकते।
चिड़ियों की बीट की खास बात यह है की इनके बीट का निशान नहीं पड़ता है इसके अलावा पक्षी अगर पूरी तरह से स्वस्थ है तो इसके बीट में स्मेल भी नही होती है। इसी वजह से पक्षी के बीट को साफ करना बहुत आसान है।
पक्षियों का खाना ज्यादातर सब्जियों से बना होता है इसके अलावा पक्षियों द्वारा खाया हुआ भोजन बहुत ही जल्द लोअर ट्रैक्ट से होकर निकल जाता है जिसकी वजह से उनके खाए चीजों को fermented होने का मौका नहीं मिलता।
जिसकी वजह से पक्षियों के बीट में स्मेल नहीं होती है। लेकिन जब कोई जानवर मीट खाता है तो उसके बीट या मल में स्मेल होती है क्योंकि मीट में प्रोटीन सल्फाइड होता है और यही कारण है की जो जानवर मीट खाते हैं उनके मल से स्मेल आती है।
तो चलिए जानते हैं कि आसानी से पक्षियों के बीट को कपड़ों से कैसे हटा सकते हैं
१. बीट को सूखने दें
अगर पक्षी ने आपके कपड़ों पर बीट कर दिया है और आप इसे गीला हो हटाना चाहते हैं तो ऐसा करना बिलकुल गलत है, ऐसे इससे आपके कपड़ों पर बीट के निशान रह सकते हैं। इसलिए बीट को कपड़ों से हटाने के लिए सबसे पहले बीट को अच्छे से सुख जाने दें।
२. प्लक करें और फिर खरुच के निकाले
सबसे पहले सब बीट अच्छे से सुख जाते तो किसी कपड़े या टिश्यू पेपर लेकर बीट के टुकड़े को हटाने की कोशिश करें। कई बार पूरा बीट एक बार में निकल जाता है। लेकिन कई बार इसके छोटे छोटे टुकड़े होते हैं तो ऐसे में किसी चीज से उसको खरोंच करके निकल दें।
३. गीले कपड़े से पोंछ ले
जब बीट पूरी तरह निकल जाए तो आपको उस जगह हल्का फुल्का निशान दिख सकता है। उसको हटाने के लिए आप एक कपड़ा गीला करके और बीट गिरे हुए निशान को अच्छे से पोंछ कर साफ कर दें। इससे बीट के निशान पूरी तरह से साफ हो जाएंगे।
अपने दोस्तों में लेख शेअर करें मनाचेTalks हिन्दी आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज मनाचेTalks हिन्दी को लाइक करिए और हमसे व्हाट्स ऐप पे जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे। टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।